धारदार हथियार से की गई गाय की हत्या, बजरंग दल कांग्रेसियों में आक्रोश
अनूपपुर
जिले के राजनगर कोयलांचल जो काफी शांतिप्रिया क्षेत्र माना जाता है, किंतु कुछ आसामाजिक तत्व द्वारा इस क्षेत्र की सामाजिक वातावरण को बिगड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जहां आज नगर परिषद डूमर कछार के वार्ड क्रमांक 4 स्थित दुर्गा पंडाल के पीछे किसी व्यक्ति द्वारा गौ माता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। इस घटना की खबर जैसे ही लगी क्षेत्र में एक अलग ही माहौल उत्पन्न हो गया है, वही इस घटना को लेकर बजरंग दल एवं कांग्रेसी नेताओं ने नाराजगी व्यक्ति की है, जहां बजरंग दल ने कहा कि जल्द ही यदि गौ माता की हत्यारे को पकड़ नहीं गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी वही कांग्रेसी नेताओं द्वारा रामनगर थाने में ज्ञापन देकर गौ माता के हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़ने को कहा गया है, वहीं कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि क्षेत्र के झीमार नाले में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाई जाती है।
यह भी एक गौ माता का हत्या का कारण हो सकता है, जिसे भी प्रशासन द्वारा बंद करना जाना चाहिए, इस दौरान बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा गौ माता का पोस्टमार्टम करा कर उनका अंतिम संस्कार किया गया।