धूमधाम से निकली कांवड़ यात्रा बारिश के बीच, शिव मारुति मंदिर में सोन नदी से लाकर चढ़ाया जल

धूमधाम से निकली कांवड़ यात्रा बारिश के बीच, शिव मारुति मंदिर में सोन नदी से लाकर चढ़ाया जल


अनूपपुर

शहर में आस्था का सैलाब दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।युवा वर्ग,महिलाएं,पुरुष,बुजुर्ग सभी धर्म के प्रति अपने आप को समर्पित कर चुके हैं। श्रावण माह के महीने का महत्व ही अलग है।सुबह से ही धर्म प्रेमी शहर को शिवमय बनाने के लिए श्री शिव मारुति मंदिर सामतपुर (अनूपपुर) में एकत्रित हो गए। यहां से सभी सोन नदी गए एवं वहां से जल लेकर बड़ी संख्या में भगवा वस्त्र धारण किए श्रद्धालु कावड़ लेकर पूरे रास्ते में डीजे की धुन पर भगवान शिव के जयकारे, हर हर महादेव,बोल बम का नारा लगाते हुए पूरे नगर को शिवमय बना दिए।

सभी भक्तगण कावड़ से जल भरकर वापस श्री शिव मारुति मंदिर सामतपुर (अनूपपुर) पहुंचे जहां पंक्तिबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने महादेव का पूजन- अभिषेक किया और हर-हर महादेव के जयकारों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। यहां पर भक्तों के लिए भंडारे की विशेष व्यवस्था की गई थी जहां सभी ने प्रसाद भी ग्रहण किया।

ज्ञातव्य हो कि लगातार तीसरे वर्ष श्री शिव मारुति मंदिर सामतपुर (अनूपपुर) समिति द्वारा भगवान शिव को सोन नदी से जल लाकर चढ़ाया गया।कावड़ यात्रा में सभी लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।जिसमें प्रमुख रूप से महिलाओं और युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget