पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मे अनिमितिताओ व छात्रों द्वारा की गई शिकायत पर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो कि विश्व का सब से बड़ा छात्र संगठन होने के नाते छात्र हित, राष्ट्र हित एवं सामाजिक में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करता आ रहा है। वर्तमान में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में चल रहे परीक्षा एवं प्रैक्टिकल में आ रहीं नकल प्रकरण की जानकारी विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक प्रणव मिश्रा एवं अन्य कार्यकर्ताओं के संज्ञान में आई, जब जिला संयोजक एवं अन्य कार्यकर्ता पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पहुचते है तो वहाँ के प्राध्यापक सतेंद्र सिंह द्वारा चल रहे द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल के बीच से सभी को बाहर लाकर विरोध ज्ञापित करते है, जब नकल को लेकर कार्यकताओं द्वारा CCTV की जांच कराने की बात की जाती है तो प्राचार्य का हवाला देते हुए कैमरा चेक नही कराया जाता एवं कार्यकताओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। विद्यार्थी परीक्षा में नकल कर रहे है उस समय प्राचार्य से CCTV चेक करने की बात की गयी तब उनके द्वारा जिला संयोजक प्रणव मिश्रा एवं अन्य कार्यकताओं से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एवं वहां के प्राध्यापक सतेंद्र सिंह द्वारा चल रही प्रयोगिक परीक्षा में विद्यार्थियों को बीच से लाकर प्राचार्य ऑफिस के पास विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का विरोध किया जाता है, आशीष कुमार मिश्रा जो कि उसकी परीक्षा ना होने के बाद भी महाविद्यालय में उपस्थित होकर अभद्र भाषा प्रयोग करते हुए धमकी दी गई, उसके द्वारा विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक प्रणव मिश्रा एवं अन्य कार्यकताओं को आसाजिक तत्व कहकर उनकी शिकायत को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई गई, जिससे महाविद्यालय में चल रहे नकल प्रकरण को रोका ना जा सके। इस शिकायत मे महाविद्यालय राजू परस्ते (प्राचार्य), सतेंद्र सिंह (प्राध्यापक) एवं छात्र आशीष कुमार मिश्रा की मिली भगत है। जिसकी सत्यता हेतु महाविद्यालय में स्थित CCTV फुटेच की जाँच की जा सकती हैं। ABVP के कार्यकर्ताओं का कहना है कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में चल रहे इस नकल प्रकरण की जाँचकर उचित कार्यवाही की जाय। यदि जल्द ही इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन को सफल बनाने में विद्यार्थी परिषद के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।