संस्कार विधि महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

संस्कार विधि महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन


अनूपपुर

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के तत्वावधान में संस्कार विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्याय दिवस के अवसर पर एक विशेष विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विधि विद्यार्थियों को न्याय प्रणाली, विधिक सहायता योजनाओं एवं उनके सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक करना रहा।

इस अवसर पर प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनोद कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ विधिक सहायता अधिकारी बृजेश पटेल ने भी महत्वपूर्ण विचार साझा किए। दोनों वक्ताओं ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (SLSA) की कार्यप्रणाली, सरलीकरण तथा योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को दी।

मुख्य अतिथियों ने बताया कि किस प्रकार न्यायालयों के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग तक निःशुल्क विधिक सहायता पहुँचाई जा रही है, जिससे न्याय तक सबकी पहुँच सुनिश्चित हो सके। उन्होंने विद्यार्थियों को विधिक ज्ञान के साथ-साथ समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संचालक श्री नवोद चपरा जी ने की, जबकि प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार पाण्डेय ने विधि शिक्षा के सामाजिक प्रभाव पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में BALL.B, LL.B., LL.M. कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही।

प्राध्यापकों में विशेष रूप से श्रीमती सरिता चौरसिया, श्री विद्याशंकर मांझी पल्लव मिश्रा, श्री अभय शर्मा, श्रीमती वत्सला श्रीवास्तव, श्री रामनरेश केवट केवट, श्री सुनील कुशवाहा, श्रीमती शिवांगी गुप्ता, एवं श्री कमलेश कहार उपस्थित कार्यक्रम का संचालन संयोजक मंडल द्वारा अत्यंत व्यवस्थित ढंग से किया गया। श्री रविंद्र कुमार यादव, श्री श्री रवि केवट, श्री लखन रहे। यह आयोजन विद्यार्थियों में विधिक समझ को गहराने और उन्हें समाज के प्रति अधिक संवेदनशील एवं उत्तरदायी नागरिक के रूप में तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget