समाचार 01 फ़ोटो 01
आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में लगाया जा रहा है घटिया ईंट, सरपंच, सचिव व इंजीनियर की मिलीभगत
अनूपपुर
भ्रष्टाचार के मामलों में सुर्खियां बटोरने वाले जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बेलियाबड़ी में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों को ताक में रखकर काम कराया जा रहा है। महिला एवं बाल विकाश आंगनवाड़ी भवन निर्माण योजना अंतर्गत शासन के सुरक्षात्मक मानकों के अनुसार लगभग 11 लाख की लागत की राशि से आंगनवाड़ी भवन तथा बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया जा रहा है।वैसे तो निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत को निर्माण कार्य कराया जाना था, लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच को आज तक यहां नहीं देखा गया है।काम कौन करा रहा है, इसकी भी उन्हें जानकारी नहीं है। निर्माण कार्य में गुणवत्ता नदारद है। स्टीमेट के विपरीत छड़ से कालम व बीम तैयार किए गए हैं। कालमों में रिंग जो किसी निर्माण की रीढ़ होती है उसे भी मनमाना लगाया जा रहा है। वैसे विकासखंड का यह एकमात्र आंगनबाड़ी भवन नहीं है, जिसका निर्माण गुणवत्ताविहीन किया जा रहा है।कई ग्रामों में हो रहे निर्माण इसी तर्ज पर हो रहे है।
*दीवार में लग रही घटिया ईंट*
आंगनबाड़ी केंद्र के भवन के निर्माण में घटिया क्वालिटी की ईंट लगाकर खानापूर्ति की जा रही है।ग्रामीणों के अनुसार गुणवत्ताविहीन हो रहे कार्य का विरोध होने के बाद भी निर्माण एजेंसी मनमानी कर रही है।विभागीय अधिकारियों तक शिकायतें भी पहुंचती हैं, लेकिन जांच में खानापूर्ति व लेन-देन कर मामला रफा-दफा कर दिया जाता है।भवन के दीवार निर्माण कार्य में भी घुली ईंटों का उपयोग कर गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि अधिकारियों की अनदेखी से निर्माण एजेंसी मनमानी कर रही हैं, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहा है।
*इंजीनियर की अनदेखी हो रहा घटिया निर्माण*
ज्ञात हो कि सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में इंजीनियर नियुक्त किये हैं, ताकि कोई निर्माण हो तो उसकी गुणवत्ता देख सकें,लेकिन यहां तो बिना जांच के खुलेआम घटिया निर्माण हो रहा है और वे इधर झांकना भी मुनासिब नहीं समझते, इससे सरपंच और सचिव के हौसले बुलंद हैं।सूत्रों का कहना है कि यह सब इन्ही जिम्मेदारों के आपसी सांठगांठ और कमीशन के चलते हो रहा है,यदि सही जांच हो तो पंचायत में कई और मामले भी उजागर होंगे। ग्राम पंचायत में नाडेफ,सोख्ता टैंक भी बने हैं,उसमे भी लापरवाही बरती गई है। भ्रष्टाचार के चलते सही मापदण्ड का पालन नहीं किया गया है।जिसको लेकर स्थानीय लोगो ने जल्द ही जिला कलेक्टर से शिकायत की बात कही गई है।
इनका कहना है।
इस मामले में जनपद पंचायत के इंजीनियर दुर्गेश अग्रवाल को उनके मोबाइल नम्बर पर कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नही किया।
समाचार 02 फ़ोटो 02
एक घंटे में कुछ अधिकारियों ने खा लिए 14 किलो ड्रायफ्रूट्स, पी ली 5 किलो चीनी डालकर 5 लीटर दूध की चाय
शहडोल
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के आला अधिकारियों के द्वारा की गई अनियमितताओं का मामला प्रकाश में आया है। शहडोल के गोहपारू ब्लॉक के भदवाही ग्राम पंचायत में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान, अधिकारियों ने मात्र एक घंटे में 14 किलो ड्रायफ्रूट्स का सेवन कर लिया, जिसका खर्च जनता के पैसों से उठाया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम और अन्य कई आला अधिकारी शामिल हुए थे। इन अधिकारियों ने 5 किलो काजू, 6 किलो बादाम और 3 किलो किसमिस खाकर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा, उन्होंने 6 लीटर दूध में 5 किलो शक्कर मिलाकर चाय का भी सेवन किया। इस आयोजन का आयोजन भदवाही ग्राम पंचायत द्वारा किया गया था, जिसके लिए दी गई राशि का भुगतान विवादित बिलों के माध्यम से किया गया है।
भदवाही ग्राम पंचायत में जल चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारी और ग्रामीण दोनों शामिल हुए। पता चला है कि इस आयोजन में सर्व किया गया भोजन खिचड़े, पूड़ी और सब्जी के रूप में था, जबकि अधिकारियों के नाम पर जो बिल जारी किए गए उसमें ड्रायफ्रूट्स का खर्च दिखाया गया। यह भी चर्चा है कि अधिकारियों के आगमन के लिए ग्राम पंचायत ने उचित व्यवस्था की थी, लेकिन यह सब सरकारी धन के दुरुपयोग की कहानी बयां करता है।
सरकारी दस्तावेजों के अनुसार, 13 किलो ड्रायफ्रूट्स के लिए 19,010 रुपये का भुगतान किया गया, जिसमें अन्य सामग्री जैसे 30 किलो नमकीन और 20 पैकेट बिस्कुट का भी खर्च शामिल है। इस मामले में सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह है कि काजू की कीमत में भारी अंतर देखा गया है। एक किलो काजू 1000 रुपये में खरीदा गया, जबकि उसी दिन एक अन्य विक्रेता से काजू 600 रुपये प्रति किलो में उपलब्ध था। मुद्रिका सिंह, प्रभारी जिला पंचायत सीईओ ने कहा कार्यक्रम में मैं खुद मौजूद था, लेकिन मुझे जानकारी नहीं है पता करता हूं।
समाचार 03 फ़ोटो 03
खाद मामले में विधायक ने समर्थको के साथ किया सड़क जाम
अनूपपुर
जिले के पुष्पराजगढ़ में किसानों को खाद्य नही मिलने के मुद्दे पर पुष्पराजगढ़ के कांग्रेस विधायक फूंदेलाल सिंह मार्को ने किसानों और समर्थको के साथ चक्का जाम कर दिया। गुरुवार को दोपहर में हो रहीं रिमझिम बरसात के बीच कांग्रेस विधायक अनूपपुर राजेंद्रग्राम मार्ग में समर्थकों के साथ बैठ गए, जिससे सडक़ पर दोनों ओर से जाम लग गया। पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को और आंदोलन कारियों का कहना है कि जब तक किसानों को खाद नही मिलेगा तब तक आंदोलन चक्काजाम जारी रहेगा, दोनों तरफ भारी गाड़ियों का जमावड़ा रहा मौके पर राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी व पुष्पराजगढ़ एसडीएम सुधाकर सिंह बघेल पुलिस बल के साथ मौजूद थे।
इस समय बारिश पर्याप्त मात्र में हो गई है, किसान अपने खेतों में रोपा लगाने और धान की बोवाई करने में लगे हुए है, जिले में यूरिया की आवश्यकता है, पुष्पराजगढ़ में किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रहा है, जिससे किसान आंदोलित हो रहे है। इससे पहले भी किसान खाद के सिलसिले में आंदोलन कर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
आल इंडिया स्ट्राइक के समर्थन में मजदूर एवं किसानों का जिला अनूपपुर में दिखा दम खम- जुगुल राठौर
अनूपपुर
संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर ऑल इंडिया स्ट्राइक के समर्थन में सीटू से संबद्ध यूनियन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन, आशा उषा सहयोगिनी यूनियन, मध्यान भोजन कर्मी युनियन,कोयला श्रमिक संघ जमुना कोतमा एवं हसदेव एरिया,अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, मध्य प्रदेश किसान सभा , आदिवासी महासभा तथा संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के बैनर तले जिला मुख्यालय अनूपपुर में हजारों के तादाद में रैन बसेरा के समक्ष धरना प्रदर्शन एवं आम सभा कर तहसीलदार ईश्वर प्रधान को ज्ञापन सोपा । ज्ञापन में स्थानीय एवं राष्ट्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन कलेक्टर जिला अनूपपुर एवं नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नई दिल्ली को संबोधित ज्ञापन दिया।
आम सभा को मुख्य वक्ता मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रांतीय महासचिव कामरेड अखिलेश यादव एवं अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड नीना शर्मा ने संबोधित किया। कामरेड अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश के मोहन यादव सरकार एवं नरेंद्र मोदी सरकार का जमकर आलोचना करते हुए सरकार को किसान विरोधी, मजदूर विरोधी, महिला विरोधी एवं आमजन विरोधी बताया।
उन्होंने कहा कि यह सरकार कॉर्पोरेट घरानों के हित साधना करने पर तुली हुई है, और देश को कर्ज में डूबा दिया है । उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी भी वक्त है सरकार गहरी निद्रा से जाग कर देश के विकास की बुनियाद रखने वाले मजदूर एवं किसानों के हित की काम करें। वहीं महिला नेत्री कामरेड नीना शर्मा ने समाज में महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिलाएं जाने पर जोर दिया।
समाचार 05 फ़ोटो 05
नियम का उल्लंघन करने पर राजेश मेडिकल सहित 6 दवा दुकानों के लाइसेंस हुए रद्द
अनूपपुर
औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली 1945 के नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर जैतहरी स्थित मेसर्स लाइफ केयर मेडिकोज, अनूपपुर स्थित मेसर्स आकांक्षा मेडिकल स्टोर, कोतमा कालरी भालूमाड़ा स्थित मेसर्स रियान मेडिकोज, तहसील जैतहरी के आदर्श ग्राम सिवनी स्थित मेसर्स आर के मेडिकोज, कोतमा स्थित मेसर्स राजेश मेडिकल स्टोर्स तथा अनूपपुर स्थित मेसर्स अमृत फार्मा का आकस्मिक निरीक्षण औषधि निरीक्षक अनूपपुर द्वारा किया गया था। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर्स में औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली 1945 के नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर जाँच प्रतिवेदन तैयार कर औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनूपपुर को प्रेषित किया गया था। जिसमें औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी द्वारा संबंधित मेडिकल स्टोर्स के संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था।
संचालकों को जारी नोटिस का जवाब समाधानकारक एवं संतोषजनक नहीं पाए जाने के कारण औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला अनूपपुर द्वारा मेसर्स राजेश मेडिकल स्टोर्स के संचालक को स्वीकृत थोक औषधि विक्रय अनुप्तियां निरस्त एवं स्वीकृत फुटकर औषधि विक्रय अनुज्ञप्तियां 15 दिवस के लिए निलंबित की गई है। इसी प्रकार मेसर्स लाइफ केयर मेडिकोज के संचालक को स्वीकृत फुटकर औषधि विक्रय अनुज्ञप्तियां 10 दिवस के लिए, मेसर्स आकांक्षा मेडिकल स्टोर के संचालक को स्वीकृत फुटकर औषधि विक्रय अनुज्ञप्तियां 7 दिवस के लिए, मेसर्स रियान मेडिकोज के संचालक को स्वीकृत फुटकर औषधि विक्रय अनुज्ञप्तियां 5 दिवस के लिए, मेसर्स आर के मेडिकोज के संचालक को स्वीकृत फुटकर औषधि विक्रय अनुज्ञप्तियां 7 दिवस के लिए तथा मेसर्स अमृत फार्मा के संचालक को स्वीकृत फुटकर औषधि विक्रय अनुज्ञप्तियां 5 दिवस के लिए निलंबित किए गए हैं। निलंबन अवधि में संचालकों को किसी भी प्रकार से औषधियों का क्रय-विक्रय नही किए जाने व मेडिकल स्टोर का संचालन बंद रखे जाने के आदेश दिए गए हैं।
समाचार 06 फ़ोटो 06
श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाई गई गुरु पूर्णिमा, आश्रमों में विशेष पूजन, हवन व सत्संग का हुआ आयोजन
अनूपपुर
पवित्र तीर्थस्थल, जहां नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है, वहां गुरु पूर्णिमा का पर्व पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दूर-दूर से श्रद्धालु, साधु-संत और पर्यटक यहां पहुंचे और अपने-अपने गुरुओं को नमन किया। सुबह से ही मंदिरों और आश्रमों में विशेष पूजन, हवन और सत्संग का आयोजन हुआ। नर्मदा मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने नर्मदा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया और फिर गुरुओं की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। विशेष रूप से कपिल धारा, दुर्गा धारा, और नर्मदा मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए। कई आश्रमों में गुरु परंपरा पर प्रवचन हुए और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
गुरु पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर अमरकंटक का वातावरण भक्तिमय हो गया। साधु-संतों ने गुरु की महिमा का बखान करते हुए कहा कि “गुरु वह दीपक है जो अज्ञान के अंधकार को दूर कर आत्मज्ञान का प्रकाश देता है। यह आयोजन न सिर्फ आध्यात्मिक दृष्टि से, बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। गुरु पूर्णिमा पर अमरकंटक की यह भव्यता देखने लायक रही, जिसने एक बार फिर भारत की गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमा को जीवंत कर दिया। श्री कल्याण आश्रम, श्री मार्कंडेय आश्रम एवं श्री शांति कुटि आश्रम, अमरकंटक में धूमधाम से गुरु पूर्णिमा मनाई गई। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री मार्कंडेय आश्रम, अमरकंटक में भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत वातावरण में विशेष आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर आचार्य महामण्डलेश्वर रामकृष्णानंद जी महाराज एवं तपस्वी बाबा कल्याण दास जी महाराज ने बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद प्रदान किया।
समाचार 07 फ़ोटो 07
गुरू पुर्णिमा विशेष, हिमांशु तिवारी जगा रहे शिक्षा की अलख, गरीब बच्चों को दे रहे निःशुल्क शिक्षा
उमरिया
गरीब परिवार के बच्चों को सेवा भाव से शिक्षित बनाने का जुनून समाज के लिए प्रेरणादायक है। उमरिया जिले एक युवा हिमांशु तिवारी है जो पिछले 6 साल से गरीबों के बीच शिक्षा की अलख जगा रहे हैं। वे एलकेजी से लेकर 8वीं कक्षा तक के बच्चों को मुफ्त में पढ़ाने के साथ ही उन्हें मुफ्त पाठ्य सामाग्री भी उपलब्ध करा रहे हैं। इसमें ऐसे परिवार के बच्चे शामिल हैं जिनके पास स्कूल भेजने से लेकर घर में जरूरत की सामग्री भी नहीं है। इतना सामर्थ्य ही नहीं कि वो कुछ खरीद सकें।गरीब और असहाय बच्चों के लिए शिक्षा के साथ-साथ पढ़ने लिखने की भी सामग्री का वितरण करते हैं।गरीब बच्चों का जीवन संवारने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बच्चों के विकास में सबसे बड़ी बाधा शिक्षा बन रही थी, जिसको युवाओं द्वारा दूर किया जा रहा है। गरीब तबके के बच्चों को इन युवाओं द्वारा शिक्षा सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही बच्चों को उत्साहवर्धन भी किया जा रहा है।
हिमांशु तिवारी ने कहा कि गांव व वार्डों में पहुंचकर गांव की पाठशाला के नाम से आयोजित कर ट्यूशन देकर बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाया जा रहा है। वहीं जिन बच्चों का कोरोना के स्कूल बंद होने के कारण पढ़ाई से मन टूट गया था ।उन्हें भी शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया । साथ जिले के विभिन्न स्थानों पर निशुल्क कोचिंग क्लास आयोजित कर विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान किया जा रहा है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
चोरों के हौसले बुलंद फिर हुई चोरी की वारदात, चोर पुलिस की पकड़ से बाहर- श्री कांत शुक्ला
अनूपपुर
कोयला मजदूर सभा के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जमुना कालोनी स्थित गुरुद्वारा के बगल से B/24 नंबर मकान जो राजेश शर्मा के नाम आवंटित है दिनांक 5 जुलाई 2025 को दिन में 12 बजे से 4 बजे के बीच जब राजेश शर्मा ओसीएम में और उनकी श्रीमती जमुना हायर सेकंडरी स्कूल में प्रिंसिपल है, दोनों ड्यूटी में थे, इसी बीच अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, जिसमें चोरों द्वारा 50 हजार रुपए नगदी और एक सोने का 4 ग्राम का लटकन चोरी कर लिया गया, जिसकी सूचना भालूमाड़ा पुलिस को को दी गई है, सी सी टी वी फुटेज भी उपलब्ध कराया गया, लेकिन आज तक पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई है, इसी तरह से जमुना कालोनी में 7 से 8 माह पूर्व दो नर्स के मकान में भी चोरी की वारदात हुई थी, जिसकी शिकायत थाना भालूमाड़ा में की गई थी लेकिन चोरों का पता आज तक नहीं चल पाया है।
श्रमिक नेता श्रीकांत शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके है कि आए दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। अतः स्वतः संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है, ताकि चोरों को पकड़कर सख्त कार्यवाही की जा सके, जिससे चोर दोबारा चोरी करने की हिम्मत न जुटा सके।पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जा रहा है कि राजेश शर्मा के यहा हुई चोरी का सीसीटीसी फुटेज भी थाना भालूमाड़ा को दिया गया है, जिसमें चोर चोरी करते स्पष्ट दिख रहे है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
ओपीएम के यूनिट में युवक गिरा, सिर में आई गंभीर चोट
शहडोल
जिले के अमलाई स्थित ओरिएंट पेपर मिल में आज एक गंभीर दुर्घटना घटी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पेपर मशीन यूनिट में कार्यरत राकेश पाण्डेय नामक युवक का पैर फिसल गया, जिससे वह चलती मशीन में गिर पड़ा। हादसे में राकेश पाण्डेय के सिर में गंभीर चोट लगी है। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद मिल परिसर में हड़कंप मच गया। अभी तक पुलिस को इस हादसे की सूचना नहीं दी गई है।मिल प्रबंधन द्वारा मामले को आंतरिक रूप से संभालने की कोशिश की जा रही है। हादसे का प्राथमिक कारण फर्श पर फिसलन माना जा रहा है।