समाचार 01 फ़ोटो 01
पुराने अनापत्ति प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा उजागर, खसरा नंबर में ओवरराइटिंग कर किया गया दुरुपयोग
अनूपपुर
नगर परिषद जैतहरी में एक दशक पुराने अनापत्ति प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, जिसमें आवेदक द्वारा खसरा नंबर के साथ कथित रूप से ओवरराइटिंग कर दस्तावेज़ में कूट रचना की गई है। वर्ष 2013 में विद्युत कनेक्शन के लिए जारी किए गए इस प्रमाण पत्र में संशोधन का आरोप आवेदक नंदलाल सोनी पर लगाया गया है। प्रारंभिक जांच के बाद नगर परिषद प्रशासन ने तत्कालीन सहायक राजस्व निरीक्षक से तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार 14 नवम्बर 2013 को नगर परिषद जैतहरी से पत्र क्रमांक 822 के माध्यम से नंदलाल सोनी पिता गोपीलाल सोनी को घर के लिए विद्युत कनेक्शन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया था। लेकिन वर्तमान में उपलब्ध अभिलेखों के परीक्षण के दौरान यह सामने आया कि खसरा नंबर के स्थान पर ओवरराइटिंग कर विवादित भूमि खसरा क्रमांक 547 की गई है, जबकि उस संशोधित स्थान पर किसी भी अधिकारी के हस्ताक्षर या इनिशियल अंकित नहीं हैं। ऐसे में दस्तावेज़ की वैधता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
प्रमाण पत्र पर तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी भागवत प्रसाद तिवारी के हस्ताक्षर दर्ज हैं। किंतु उनका निधन हो चुका है, जिससे इस संबंध में उनकी ओर से कोई स्पष्टिकरण या पुष्टि संभव नहीं है। इस स्थिति में मामले की गंभीरता और अधिक बढ़ गई है। दस्तावेज़ों की छानबीन में यह संकेत मिल रहे हैं कि प्रमाण पत्र में संभावित रूप से मृत अधिकारी के दस्तखतों का दुरुपयोग कर बदलाव किए गए हैं।
इस संदर्भ में नगर परिषद जैतहरी द्वारा तत्कालीन सहायक राजस्व निरीक्षक पराग दुबे को एक लिखित पत्र जारी किया गया है, जिसमें उन्हें तीन दिनों के भीतर कार्यालय में उपस्थित होकर या लिखित में अपना स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया गया है। परिषद द्वारा जारी पत्र क्रमांक 310/न.प./2025 में संलग्न विवादित प्रमाण पत्र की छाया प्रति के साथ यह जानकारी दी गई है कि उक्त दस्तावेज़ में ओवरराइटिंग संदिग्ध प्रतीत हो रही है और उसके आगे किसी प्रकार की अधिकारी की मान्यता नहीं है।
वहीं पराग दुबे द्वारा पूर्व में दिए गए प्रतिवेदन में यह स्पष्ट किया गया है कि उनके द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र में किसी प्रकार की ओवरराइटिंग या बदलाव नहीं किया गया था। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया है कि प्रमाण पत्र मूल रूप में ही आवेदक को दिया गया था, और यदि उसमें कोई फेरबदल हुआ है, तो वह नंदलाल सोनी द्वारा किया गया होगा। उनका यह भी कहना है कि उनके स्तर पर दस्तावेज़ों की प्रक्रिया पूर्णतः विधिसम्मत रही है।
नगर परिषद प्रशासन इस मामले की जांच गंभीरता से कर रहा है। दस्तावेज़ों के मूल स्वरूप से छेड़छाड़, हस्ताक्षरों की सत्यता और अभिलेखों की प्रमाणिकता की जांच के लिए परिषद ने आंतरिक समिति गठित कर दी है। यदि जांच में यह सिद्ध होता है कि आवेदक द्वारा जानबूझकर दस्तावेज़ों में कूट रचना की गई है, तो यह मामला भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420, 467, 468, 471 के अंतर्गत दर्ज हो सकता है।
यह प्रकरण नगर परिषद जैतहरी के दस्तावेज़ीय अभिलेखों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। यदि कोई व्यक्ति इतने वर्षों बाद एक प्रमाण पत्र में ओवरराइटिंग कर दस्तावेज़ को संशोधित कर सकता है, तो यह पूरे तंत्र की पारदर्शिता और जवाबदेही पर भी सवाल खड़े करता है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पराग दुबे द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला स्पष्टीकरण क्या रूप लेता है और परिषद इस मामले में क्या अंतिम निर्णय लेती है। यदि दोष सिद्ध होता है, तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध प्रशासनिक के साथ-साथ कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
नगर पालिका को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में मिला 3-स्टार रेटिंग, जनसहभागिता, टीमवर्क का उत्कृष्ट कार्य
अनूपपुर/पसान
नगर पालिका परिषद पसान ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में भारत सरकार की 3-स्टार रेटिंग हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर नगरवासियों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अमले में हर्ष की लहर दौड़ गई है। नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ने इस उपलब्धि को जनसहभागिता, टीमवर्क और समर्पित प्रयासों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक नगर के समस्त वार्डों का निरीक्षण किया जाता है, ताकि सफाई व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए।
इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशांक आर्मो ने कहा कि यह सफलता प्रशासनिक अमले के संयोजित प्रयास, सफाई कर्मचारियों की लगन, और पार्षदगण की सक्रिय भूमिका का परिणाम है। उन्होंने बताया कि सभी विभागों ने समन्वय के साथ कार्य करते हुए स्वच्छता को प्राथमिकता दी है। नगर के समस्त पार्षदगण द्वारा वार्ड स्तर पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिससे नागरिकों ने भी सफाई के प्रति जिम्मेदारी निभाई। वहीं, स्वच्छता टीम एवं सफाई कर्मचारियों की सतत मेहनत और सेवा भावना ने इस सम्मान को साकार किया।
नगर पालिका परिषद द्वारा “स्वच्छ पसान सुंदर पसान” के संकल्प के साथ सतत कार्य किए जा रहे हैं। इस उपलब्धि ने न केवल पसान नगर, बल्कि पूरे अनूपपुर जिले के लिए प्रेरणा का कार्य किया है। उल्लेखनीय है कि यह रेटिंग भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा नागरिक सहभागिता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, साफ-सफाई, नवाचार और सतत प्रयासों के आधार पर प्रदान की जाती है। यह सम्मान न केवल नगर की स्वच्छता की पुष्टि करता है, बल्कि आने वाले समय में और बेहतर कार्य करने के लिए एक नई प्रेरणा भी प्रदान करता है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
बागेश्वर पूजन महोत्सव, आस्था के महाकुंभ में 12 वैश्य जोड़े करेंगे बाबा महादेव का रुद्राभिषेक
शहडोल
पवित्र श्रावण मास का आरंभ होते ही भगवान भोले के भक्तों में आस्था ,भक्ति और अपने ईस्ट के प्रति समर्पण के साथ खासा उत्साह देखा जा रहा है, नगर तथा आसपास समूचे विराट आंचल के शिवालय हर हर महादेव के जयकारों से गुंजयमान हो रहे है, श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ भक्ति मे लीन नजर आ रहे हैं, कहीं कोई वैष्णव भोलेनाथ को कावड़ लेकर जल चढ़ाने जा रहे हैं तो कहीं शिवालयों में अनुष्ठान तथा रुद्राभिषेक कर महादेव की सेवा में भक्त मंडली तत्पर है, इसी क्रम मे 20 जुलाई रविवार को बुढार मे होने वाले बाबा बागेश्वर पूजन महोत्सव की तैयारी में कसौधन वैश्य समाज भी जुट गया है, अपने ईस्ट देव बाबा बागेश्वर महादेव के पूजा तथा अनुष्ठान के संबंध में समाज के संभागीय सचिव बृजेंद्र गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष श्रावण मास में कसौधन वैश्य समाज द्वारा बागेश्वर पूजन महोत्सव का आयोजन कर महादेव का आशीर्वाद लिया जाता है, इस वर्ष भी बुढार स्थित सिंधी धर्मशाला मे पूजन महोत्सव का भव्य आयोजन 20 जुलाई को किया जाना है, आयोजन के दौरान विविध प्रकार धार्मिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे जिसमें
सर्वप्रथम प्रातः 9 बजे से 12:00 बजे तक बाबा भोले नाथ का रुद्राभिषेक जिसमें समाज के 12 जोड़ो द्वारा 12 ज्योतिर्लिंग का ध्यान कर अनुष्ठान में शामिल हों रुद्राभिषेक एवं पूजन करेंगे उपरांत 12:30 बजे से 1:30 तक सिंधी धर्मशाला से शोभायात्रा का आरंभ होगा, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस धर्मशाला मे समापन होगा, तत्पश्चात 1:30 बजे से 3:30 तक भोजन प्रसाद भंडारा उपरांत सायं 4:00 बजे से 5:00 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान उपरांत शाम 5:00 बजे हाई टी ,का स्वाद लेकर वैश्य बंधु ,महोत्सव से विदा लेंगे और अपने-अपने गंतव्य की और रवाना होंगे। कसौधन वैश्य समाज के संभागीय अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने संभाग भर के सभी वैश्य बंधुओ से अपना अपना प्रतिष्ठान बंद कर वार्षिक पूजन महोत्सव मे शामिल होने की अपील की है, जिससे सभी वैश्य बंधुओ भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद मिल सके।
समाचार 04 फ़ोटो 04
गाँव के खेतों में रोपा व आटी की बढी चोरी, किसानों की मेहनत पर फिर रहा पानी
अनूपपुर
खेती - किसानी के कठिन श्रमसाध्य समय मे चोरी का तौर - तरीका भी बदल रहा है। अब लोग फसल तैयार होने के पहले रोपा और आटी की चोरी कर रहे हैं। आटी की चोरी होने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है और वो बहुत परेशान हैं । चोरी भी ऐसी हो रही है कि किसान थाने तक नहीं जा रहे हैं। उन्हें थाने मे पुलिस के सौ सवालों से अधिक डर लग रहा है। अनूपपुर जनपद अन्तर्गत देवगंवा के समीप लोढी गाँव मे अजीब तरह की चोरी हो रही है। शिकायत मिल रही है कि बहुत से किसानों के खेत से कुछ चोर धान की आटी की चोरी कर ले गये हैं। धान का थरहा तैयार होने के बाद उसकी रोपाई से पहले धान के छोटे पौधों को गुच्छों मे एकत्रित करके खेतों मे लगाने के लिये रखा जाता है,जिसे गाँव की भाषा मे आटी कहा जाता है।
गाँव के लोगों को सोशल मीडिया से सतर्क किया जा रहा है कि ग्राम लोढी में आटी चोर गिरोह सक्रिय हैं । कृपया अपने अपने बेहडा की तकवारी करें जिससे बेहडा सुरक्षित रहे । बतलाया गया है कि आटी के साथ किसी किसान का खूंटा और तार उठा ले गये हैं।
सुनने मे भले यह छोटी मोटी चोरी लगे लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों मे गरीब किसान जिस संघर्ष और कठिनाई से खेती - किसानी करते हैं, उनके लिये ऐसी चोरी भी कष्टदायक है। पुलिस और ग्राम पंचायत कृपया ध्यान दे।
समाचार 05 फ़ोटो 05
सीवर लाइन खुदाई के दौरान दो भाइयों की हुई थी मौत, 11 घंटे बाद बाहर निकाले गए दोनों के शव
शहडोल
जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के कोनी वार्ड नंबर-1 में गुरुवार को सीवर लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मुकेश बैगा (40) और महिपाल बैगा (33) पहली बार इस कार्य में शामिल हुए थे। हादसे ने प्रशासन की गंभीर लापरवाही और सुरक्षा प्रोटोकॉल की अनदेखी को उजागर कर दिया है। खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से दोनों भाई गड्ढे में दब गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और महिपाल को निकालने की कोशिश की, लेकिन प्रशासनिक सहायता देर से पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एसडीआरएफ का कार्यालय घटनास्थल से आधे किलोमीटर दूर है, इसके बावजूद टीम दो घंटे बाद पहुंची। नगर पालिका, एसडीआरएफ और धनपुरी रेस्क्यू टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। करीब 11 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पहले महिपाल का शव निकाला गया और फिर मुकेश का शव बाहर निकाला गया।
स्थानीय निवासी शमशीर खान ने बताया कि महिपाल की गर्दन तक मिट्टी भरी थी और वह बचने की गुहार लगा रहा था। बारिश के कारण मिट्टी भीगी हुई थी, जिससे बचाव में दिक्कत आई। लोगों का कहना है कि अगर समय पर रेस्क्यू टीम पहुंचती तो शायद महिपाल की जान बचाई जा सकती थी। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ठेकेदार और प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए। सीवर प्रोजेक्ट पर काम कर रही गुजरात की कंपनी ‘स्नेहल’ ने बिना सुरक्षा उपायों के काम जारी रखा, जबकि पहले ही नगर पालिका द्वारा नोटिस जारी किया गया था। दुर्घटना के बाद कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे। जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच के बाद लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
समाचार 06 फ़ोटो 06
आसामाजिक तत्वों से परेशान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के छात्रों ने कलेक्टर, एसपी को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर
शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के छात्रों द्वारा कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कलेक्टर अनूपपुर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम दिनांक 18 जनवरी 2025 को आसामाजिक तत्वों द्वारा महाविद्यालय के छात्रों को परेशान करने संबंधी एक ज्ञापन सोपा है जिसमें उल्लेख किया है कि समस्त छात्र पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर द्वारा शिकायत पत्र प्रस्तुत कर निवेदन है कि अभिषेक तिवारी, दीपक तिवारी, अमन सिंह परिहार, लवकेश रौतेल, प्रणव मिश्रा अनूपपुर के द्वारा शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में छात्र/छात्रों एवं व्याख्याता के साथ अभद्र व्यवहार गाली गलौज किया गया है, 4 दिन पूर्व से इनके द्वारा महाविद्यालय मे आकर पेपर प्रैक्टिकल के समय छात्रों एवं शिक्षको को मारने की धमकी दे रहे है एवं छात्राओं के साथ धक्का मुक्की करते है, इन सभी से विद्यालय प्रशासन एवं हम छात्र छात्राएं परेशान है इन सभी लोगों का यही काम रहता है जिससे हम सभी छात्रों को बहुत समस्या आ रही है।इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों में भय का वातावरण उत्पन्न कर रही हैं, जिससे पढ़ाई और विशेषतः प्रयोगात्मक (प्रैक्टिकल) परीक्षाओं में काफी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। विद्यार्थी भयभीत हैं और सही रूप से अपनी परीक्षाएं नहीं दे पा रहे हैं। इससे हमारी शिक्षा प्रणाली पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इन लोगों को महाविद्यालय में आने से रोक लगाई जाए एवं कड़ी कार्यवाही किया जाए जिससे हम सभी अच्छे से पढ़ाई कर सके। उक्त आवेदन में महाविद्यालय के लगभग सैकड़ो छात्र-छात्राओं द्वारा हस्ताक्षर कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी जी के हाथों में पत्र सौंप कर कार्यवाही की मांग की है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
नशा अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
उमरिया
मध्यप्रदेश पुलिस के “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत उमरिया पुलिस द्वारा ‘‘नशा से दूरी है जरूरी’’ अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना एवं उन्हें इससे दूर रहने हेतु प्रेरित करना था। मुख्य कार्यक्रम शासकीय कन्या परिसर,उमरिया में आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 590 छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने नशे के प्रकार, उसके शारीरिक, मानसिक और सामाजिक प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी। उपस्थित सभी छात्राओं और शिक्षकों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या, एसडीओपी उमरिया डॉ नागेंद्र प्रताप सिंह,कोतवाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।संवाद के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या, एसडीओपी डॉ नागेंद्र प्रताप सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी के द्वारा नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया तथा नशे के खिलाफ़ अभियान में भागीदारी निभाने हेतु अपील की गई। नशा करने वाले व्यक्ति के साथ इसका दुष्प्रभाव पूरे समाज पर पड़ता है। इस अभियान के दौरान लोगों को नशा छुड़ाने के साथ युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश फंस जाते हैं और फिर उसने नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकते हैं। नशा अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी।नशे से दूरी वाले पोस्टर वितरित किए गए, साथ ही नशे के खिलाफ शपथ दिलाई गई।
इसके अतिरिक्त, एनजीओ युवा टीम के संयोजक हिमांशु तिवारी सहित पदाधिकारीगण भी कार्यक्रम में मौजूद रहे, जिन्होंने नशा उन्मूलन में समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला। उमरिया पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत जिले में लगातार ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में जाने से रोका जा सके और उन्हें एक स्वस्थ, सुरक्षित व सकारात्मक जीवन जीने हेतु प्रेरित किया जा सके।कार्यक्रम का कुशल संचालन लालजी साहू द्वारा किया गया।
समाचार 08
रेल हादसे में मजदूर की मौत
उमरिया
कोतवाली थाना अंतर्गत अमित बैगा निवासी भगड़ा-लदेडा रेल हादसे का शिकार हुआ है, इस हादसे में युवक की मौत हो गई है। घटना की जानकारी पर पुलिस घटना स्थल पहुंची है और ज़रूरी कार्यवाही कर शव कब्जे में ली है। परिजनों की माने तो मृत युवक गांव से मजदूरी आदि के लिए मुख्यालय आया था, इसी दौरान हादसे का शिकार हुआ है,जिसमे उसकी मृत्यु हो गई है।
समाचार 09
खेत में ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत
अनूपपुर
जिले के राजेन्द्रग्राम थाना अन्तर्गत ग्राम लांघाटोला मे खेत मे कार्य करते वक्त एक ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। दोपहर एक बजे लांघाटोला निवासी एक व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर खेत मे गया था। जहाँ उसका ट्रैक्टर अचानक पलट गया। वह व्यक्ति ट्रैक्टर के नीचे दब गया।आसपास के लोग मौके पर गये। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।