ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन, सड़क पर धान रोप कर जताया विरोध
शहडोल
जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी अंतर्गत ग्राम पंचायत पपौंध मे जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी जताने के लिये अनोखा प्रदर्शन किया है। बताया गया है कि विगत दिवस स्थानीय लोगों ने कीचड़ से लबालब सड़क पर ही धान के पौधे रोप दिये। इस मौके पर उन्होने क्षेत्रीय विधायक शरद कोल तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी अपना गुस्सा जाहिर किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि लंबे समय से उनके गांव की उपेक्षा की जा रही है। सड़क की स्थिति तो इतनी खराब है कि चारों तरफ सिर्फ कीचड़ ही कीचड़ दिखाई देती है। गांव आने-जाने वाले लोग और स्कूली बच्चे दल-दल मे फिसल कर गिर रहे हैं। ग्रामीणो के अनुसार वे लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन कहीं पर भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। लिहाजा अब वे रोड का उपयोग खेती के लिये करना चाहते हैं। गौरतलब है कि हाल ही मे सीधी जिले मे ग्रामीणों ने इसी तरह से सड़क पर धान के पौधे रोपे गये थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हुआ था। उसी तर्ज पर अब ब्यौहारी मे विरोध प्रदर्शन किया गया है।