कामयाबी का झंडा हुआ बुलंद प्रबंधन ने मांगी सभी मांगे APM ने जूस पिलाकर अनशन कराया खत्म

कामयाबी का झंडा हुआ बुलंद प्रबंधन ने मांगी सभी मांगे APM ने जूस पिलाकर अनशन कराया खत्म


अनूपपुर

जमुना कोतमा क्षेत्र के संघर्षशील श्रमिक साथियों ने 26 जून 2025 से कोयला मजदूर सभा एचएमएस ने महाप्रबंधक कार्यालय के सामने मजदूरों के मुद्दों को लेकर क्रमिक अनशन में बैठे हुए थे, महाप्रबंधक के हस्तक्षेप के बाद अंततः लिखित समझौता हुआ, प्रबंधन और संगठन के बीच हुए समझौते के अनुसार मुख्य बिंदु इस प्रकार है।

जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि समझौते के अनुसार 132 लोडर भाइयों का एरियर्स प्रक्रियाधीन है और जुलाई का वेतन जो अगस्त में मिलना है, उस वेतन में एरियर्स को जोड़कर भुगतान कर दिया जाएगा 132 लोडर भाइयों को भुगतान लगभग 5 से 10 करोड़ के आसपास होना है। समझौते के अनुसार रवि साहू एवं मुन्ना यादव  के बेसिक सुधार की कमेटी का गठन हो गया है, बेसिक सुधार कर एरियर्स सहित जुलाई व अगस्त में पेमेंट कर दिया जाएगा।

जमुना कोतमा क्षेत्र में सभी प्रकार की पदोन्नति जैसे माइनिंग सरदार से ओवर मैंन ग्रेड बी में पदोन्नति, कैटगरी 6से अक्जेलरी फोरमैन ग्रेड सी की पदोन्नति, ऑक्जेलरी फोरमैन ग्रेड C से B में पदोन्नति, रिज़नल हॉस्पिटल कोतमा कोलियरी में ड्रेसर की पदोन्नति,एवं अन्य पदोन्नति जो बजट के अनुसार वाकया है सभी पदोन्नति की सूची अगस्त के पहले सप्ताह तक हर हाल में प्रकाशित कर दी जाएगी

श्रीकांत शुक्ल ने कहा कि कोयला मजदूर सभा मजदूरों के हितोंमें जब जब आवाज उठाया है, तब तब को महासभा को प्रबंधन के साथ साथ कुछ राजनीति से प्रेरित दल के लोगों से भी संघर्ष करना पड़ा है, फिर भी हम झुकने वालों में से नहीं है सत्य ओर असत्य की लड़ाई में सत्य की जीत होती ही है। अंत में बाजे गाजे के साथ  फुलझड़ी पटाखों के साथ कार्य क्रम का समापन करते हुए मिष्ठान का वितरण करते हुए सभी को सफलता की बधाई तथा 18 ओर 19 जुलाई को मेंबरशिप वेरीफिकेशन में सभी को पूरे लगन से लग जाने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम का समापन इंकलाब जिंदाबाद नारे के साथ किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget