माता-पिता के साथ खेत गई 4 वर्षीय मासूम बालिका की कुँए में गिरने से हुई मौत
शहडोल
जिले के जैतपुर के बिरौड़ी में 4 साल की पारुल अगरिया की कुएं में डूबने से मौत हो गई। यह घटना उस समय घटी जब उसके माता-पिता खेत में काम कर रहे थे और बच्ची पास में ही खेल रही थी। खेलते-खेलते पारुल अचानक कुएं में गिर गई, जिससे उसकी जान चली गई।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब पारुल के माता-पिता खेत में रोपाई कर रहे थे। उनका ध्यान बच्ची पर था, लेकिन खेलते हुए वह कुएं के नजदीक पहुंच गई और उसमें गिर गई। कुएं से तेज आवाज सुनकर माता-पिता और आस-पास के अन्य लोग दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि जब तक पारुल को कुएं से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि यह एक बेहद दुखद घटना है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। इस हादसे ने बिरौड़ी गांव में शोक का माहौल बना दिया है। पारुल के माता-पिता गहरे सदमे में हैं। पारुल की मां ने कहा, हमने कभी नहीं सोचा था कि खेलते-खेलते हमारी बेटी हमें छोड़ देगी। इस घटना ने हमारी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया है। थाना प्रभारी जैतपुर जिया उल हक ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बता दें कि इससे पहले सोहागपुर में तीन भाइयों की नाले में डूबने से मंगलवार शाम मौत हुई थी।