पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, में 38वीं तीन दिवसीय क्षेत्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
अनूपपुर/अमरकंटक
मां नर्मदा के पावन उद्गम स्थल पर स्थित पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय, अमरकंटक (अनूपपुर, म.प्र.) में 38वीं तीन दिवसीय क्षेत्रीय स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता का उद्घाटन बड़े ही गरिमामय वातावरण एवं उल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता 17 जुलाई से 19 जुलाई 25 तक आयोजित की जा रही है, जिसका आयोजन विद्यालय के प्राचार्य आशीष शुक्ला के नेतृत्व एवं जिला क्रीड़ा अधिकारियों के संयोजन में सफलतापूर्वक किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसे मुख्य अतिथि प्राचार्य आशीष शुक्ला स्थानीय पत्रकार धनंजय तिवारी एवं उमाशंकर पांडे मुन्नू अन्य गणमान्य अतिथियों एवं शिक्षकों ने विधिपूर्वक संपन्न किया गया विद्यालय के संगीत शिक्षक श्री शेख वाहिद के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। प्राचार्य महोदय ने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा "खेल न केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम है, अपितु यह जीवन के सर्वांगीण विकास का मार्ग है। खेल हमें अनुशासन, सहयोग, सहिष्णुता एवं आत्मबल प्रदान करते हैं।
मशाल प्रज्वलन की परंपरा के साथ प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन हुआ। इस प्रतियोगिता में पांच विभिन्न क्लस्टरों के कुल 326 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें 160 बालक एवं 166 बालिकाएं शामिल हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन ही खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा, उत्साह एवं अनुशासन से सभी को प्रभावित किया। अंडर-17 बालिकाएं, 3000 मीटर दौड़, प्रथम अदिति साहू (बिलासपुर क्लस्टर) द्वितीय असीमी ककोडिया (भोपाल क्लस्टर) तृतीय अवनी तिवारी (उज्जैन क्लस्टर)
उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉक्टर शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि धनंजय तिवारी एवं उमाशंकर पांडे ने अंडर-19 के प्रतिभागी खिलाड़ी विजेताओं को क्रमशः गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल एवं कांस्य मेडल प्रदान कर सम्मानित किया । शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों श्री कमलेश देवकटे एवं सीमा मिश्रा द्वारा समर्पित कार्य सराहनीय रहा, जिन्होंने प्रशिक्षण और व्यवस्था दोनों स्तरों पर श्रेष्ठ समन्वय प्रस्तुत किया।