किराना दुकान से अवैध 32 लीटर शराब जप्त
अनूपपुर
बेल सिंह पिता राम सिंह उम्र 52 वर्ष जतैहरी चौकी सरई थाना करनपठार जिला अनूपपुर के द्वारा स्वंय के किराना दुकान में अवैध रुप से देशी शराब बिक्री करते पाये जाने पर पुलिस चौकी सररई थाना करनपठार पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही। मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि बैल सिंह पिता राम सिंह उम्र 52 वर्ष जतैहरी चौकी सरई थाना करनपठार जिला अनूपपुर (म.प्र ) का अपने किराना दुकान पर अवैध रूप से शराब विक्रय करने हेतु रखा है। सूचना पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही लकिया गया, आरोपी बैल सिंह पिता राम सिंह की दुकान की तलाशी ली गई, जिसमें अवैध रूप से शराब का होना पाया गया । बैल सिंह के किराना दुकान में एक आसमानी कलर की नायलॉन की बोरी में 82 पाउच कुल 32 ली. देशी शराब की. 5200/- रुपये का पाया गया आरोपी से शराब रखने बिक्री करने कागजात चाहा गया जो आरोपी के द्वारा मौके पर प्रस्तुत नहीं किया आरोपी के विरुद्ध अप धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।