समाचार 01 फ़ोटो 01

आनलाईन गेम 11 एक्स प्ले व माई फायर प्ले से धोखाधड़ी व सट्टा खिलाने के प्रकरण में 6 आरोपी गिरफ्तार

*पुलिस ने आरोपियों को पुणे (महाराष्ट्र) से रंगे हाथों पकड़ा*

अनूपपुर

कोतवाली पुलिस टीम ने जिले में गेमिंग एप में दोगुना तिगुना रकम देने का लालच देकर धोखाधड़ी करने एवं आनलाईन सट्टा खिलाने के थाना कोतवाली अनूपपुर में पंजीबद्ध प्रकरण में गिरोह के 06 अन्य आरोपियों को पुणे (महाराष्ट्र) से रंगे हाथों पकड़ा जाकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अनूपपुर पुलिस द्वारा अब तक उक्त अंतर्राज्यीय गिरोह के 13 आरोपियों को कोतमा, इन्दौर एवं पुणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया जा चुका है।

12 जुलाई 2025 को फरियादी दीपक राठौर पिता बेसाहूलाल राठौर उम्र 35 वर्ष निवासी अनूपपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान से मिलकर शिकायत की थी कि संस्कार जायसवाल एवं घनश्याम बसोर दोनो निवासी कोतमा द्वारा गेमिंग एप में पैसा लगाकर पैसा दोगुना, तिगुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी कर पांच हजार रूपये की धोखाधड़ी की गई है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 350/25 धारा 318 (4).3(5), 112 बी.एन.एस. 4 (क) पब्लिक गैम्बलिंग ऐक्ट पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी संस्कार जायसवाल पिता भरत जायसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड न. 05 कोतमा एवं घनश्याम बसोर पिता स्व. मोटू बसोर उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड न. 09 शिव मंदिर के पीछे कोतमा को गिरफ्तार करने पर खुलासा हुआ कि उक्त गिरोह का नेटवर्क इन्दौर शहर से चलाया जा रहा है। इन्दौर के प्लेटिनम पैराडाइज कालोनी के फ्लैट में रहकर भिलाई (छ.ग.) निवासी मोहम्मद कैफ एवं मोहम्मद रिजवान के द्वारा आनलाईन गेमिग एप 11x play और myfairplay में आनलाईन सट्टा से दोगुना और तीनगुना रकम का लालच देकर धोखाधड़ी की जा रही है। कोतवाली पुलिस टीम द्वारा इन्दौर के प्लैटिनम पैराडाइज कालोनी में रेड कर पांच आरोपियों प्रवीण पण्डित निवासी ग्राम भदना थाना आन्द्रा थारी जिला मधुबनी बिहार, सानित मानिकपुरी निवासी कठौतिया थाना मेंहदवानी जिला डिण्डौरी, सारिक अली निवासी भिलाई पावर हाऊस जिला भिलाई छ.ग.. रोहित जोशी निवासी कैम्प नम्बर 01 रोड नम्बर 18 भिलाई छ.ग. आकाश कटारे निवासी सेक्टर न. 07 भिलाई छ.ग. को इन्दौर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त 03 टेबलेट 13 एण्ड्रायड मोबाईल फोन, 20 सिम कार्ड, 40 पासबुक, 55 एटीएम कार्ड एवं 25000 रूपये नगदी जप्त किये गये है एवं आरोपियो के बैंक एकाउण्ट फ्रीज करा दिये गये।  

गिरफ्तार आरोपियों से हुई पूछताछ पर खुलासा हुआ कि गिरोह का सरगना कैफ खान एवं रिज़वान खान दोनों निवासी भिलाई  ( छत्तीसगढ़ )अपने साथियों के साथ पुणे (महाराष्ट्र) से गैमिंग एप चलाकर जिले में धोखाधड़ी एवं ठगी कर रहा है जो टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिहं, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिहं, प्रधान आरक्षक विनय बैस की टीम के द्वारा अलहो टावर बिल्डिंग थाना बानेर पुणे (महाराष्ट्र) में रेड कर 06 आरोपियों दिशान्त खान पिता जफर खान उम्र 21 वर्ष निवासी भिलाई पावर हाऊस जिला दुर्ग छ.ग., सुशील सिहं उइके पिता गणेशराम उइके उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम भेलमा टिकरी थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग., रामावतार साहू पिता गोपाल साहू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पोड़ी थाना नवागंज जिला जांजगीर चांपा छ.ग. रूपेश बैगा पिता सालिकराम बैगा उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड न. 08 भालूमाड़ा रोड कोतमा जिला अनूपपुर, पुरूषोत्तम वर्मा पिता रवि वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड न. 38 गायत्री मंदिर के पास कोटा थाना गायत्री मंदिर जिला रायपुर छ.ग., युगल किशोर श्रीवास पिता देवनारायण श्रीवास उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम झरना थाना बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा छ.ग. को वारदात में प्रयुक्त किये जा रहे लैपटाप 02 नग टैब, 16 नग एण्ड्रायड मोबाईल एवं 50 से अधिक मोबाईल सिम के साथ रंगे हाथो पकड़ा जाकर गिरफ्तार कर थाना अनूपपुर लाया गया।

समाचार 02 फ़ोटो 02

विवाहिता महिला के आत्महत्या के मामले में पति, ननदोई पर प्रताड़ना करने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपा

कोतवाली अनूपपुर द्वारा दिनांक 20 जुलाई 2025 को प्रियंका गुप्ता निवासी वार्ड न. 11 अनूपपुर के द्वारा जहर का सेवन करने के बाद ईलाज के दौरान बिरसा मुण्डा मेडिकल कालेज, शहडोल में मृत्यु हो जाने के मामले में जांच पर विवाहित महिला के पति राजा उर्फ नर्मदा प्रसाद गुप्ता एवं ननदोई जयप्रकाश गुप्ता के विरूद्ध महिला के साथ मारपीट, प्रताड़ना एवं आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किये जाने का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 20 जुलाई 2025 को प्रियंका गुप्ता पति राजा उर्फ नर्मदा प्रसाद गुप्ता उम्र करीब 33 साल निवासी वार्ड न. 11. बस्ती रोड,अनूपपुर को घर में सल्फास की गोली खाने से ईलाज हेतु बिरसा मुण्डा मेडिकल कालेज शहडोल ले जाया गया था, जहां उक्त महिला की मृत्यु हो जाने पर प्रकरण की मर्ग डायरी थाना सोहागपुर,  जिला शहडोल से थाना कोतवाली अनूपपुर को जांच हेतु प्राप्त हुई। उक्त महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के मामले में जांच पर पाया गया कि मृतिका प्रियंका गुप्ता की पी. एम. रिपोर्ट में डाक्टर जगदीश कनाश मेडिकल कालेज,  शहडोल के द्वारा मारपीट से दाहिने हाथ में चोटे आना लेख किया गया है। मृतिका के पिता कैलाश प्रसाद गुप्ता, भाई श्रवण कुमार गुप्ता तथा चाचा राजाराम गुप्ता सभी निवासी ग्राम बसही, राजेन्द्रग्राम के द्वारा पुलिस जांच में बताया गया कि मृतिका का विवाह वर्ष 2014 में नर्मदा उर्फ राजा गुप्ता के साथ हुआ था। नर्मदा उर्फ राजा गुप्ता शादी के कुछ समय बाद से ही मृतिका को मायके आने-जाने की बात को लेकर परेशान करने करने लगा था। मृतिका के ससुर बंसतलाल गुप्ता ने अपनी अनूपपुर स्थित भूमि अराजी खसरा क्रमांक1376/1/1/1/2/1/1/1/1 रकवा 0.1280 हेक्टेयर भूमि को दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को बहु प्रियंका गुप्ता के नाम पर रजिस्ट्री करवा दिया था। उक्त भूमि को बेचकर पैसा प्राप्त करने के उद्देश्य से मृतिका के पति नर्मदा उर्फ राजा गुप्ता व उसके जीजा जयप्रकाश गुप्ता के द्वारा उसे परेशान किया जाने लगा और उक्त दोनो व्यक्तियों के द्वारा मृतिका के ऊपर भूमि को बेचने हेतु दबाव बनाया जाने लगा। साथ ही नर्मदा उर्फ राजा गुप्ता का किसी अन्य लड़की से प्रेम संबंध था। जिस कारण दिनांक 19 जुलाई 2025 को पत्नी द्वारा समझाये जाने पर नर्मदा उर्फ राजा गुप्ता के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी, जिस घटना में भी नर्मदा उर्फ राजा गुप्ता के जीजा जयप्रकाश गुप्ता ने पति राजा उर्फ नर्मदा गुप्ता का पक्ष लिया था। अपने पति नर्मदा उर्फ राजा गुप्ता व उसके जीजा जयप्रकाश गुप्ता की इसी प्रताड़ना से तंग आकर मृतिका ने सुबह जहर का सेवन कर लिया। सम्पूर्ण जांच पर मृतिका के साथ पति राजा उर्फ नर्मदा प्रसाद गुप्ता एवं ननदोई जयप्रकाश गुप्ता के द्वारा मारपीट, प्रताड़ना एवं आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करना पाया गया। उक्त जांच पर थाना कोतवाली अनूपपुर में दिनांक 23 जुलाई 2025 को अपराध क्रमांक 369/25 धारा 115(2), 85,108,3(5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया। उक्त प्रकरण में आरोपी पति राजा उर्फ नर्मदा प्रसाद गुप्ता पिता बसन्तलाल गुप्ता उम्र करीब 33 साल निवासी बस्ती रोड वार्ड न. 11 अनूपपुर एवं महिला के ननदोई जयप्रकाश गुप्ता पिता धरमदास गुप्ता उम्र 51 साल निवासी वार्ड न. 05 जैतहरी को गिरफ्तार किया गया है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

कलेक्टर के आगमन के बाद भी पंचायत के मुख्य मार्ग पर पड़ा रहा मृत कुत्ता, दुर्गंध से लोग परेशान

अनूपपुर/कोतमा

जनपद कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत चंगेरी में आए दिन सचिव के द्वारा किए जा रहे उपेक्षा पूर्ण और गुणवत्ताहीन कार्यों की चर्चा आम बात है, लेकिन सचिव का लापरवाह रवैया बताता है जैसे उन्हें अपने वरिष्ठ अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त हो, उन्हें मालुम है की कहीं भी कोई भी लापरवाही करेंगे इसकी शिकायत होगी तो उनका कुछ नहीं बिगड़ना है,  रात्रि से ही सूचना प्राप्त हो गई थी कि ग्राम पंचायत चंगेरी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अनुपपुर का आगमन होना है, अनूपपुर जिले के कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी  का आगमन चंगेरी पंचायत हुआ, लेकिन जमीनी हकीकत से शायद रूबरू ना हो पाए, नये निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते तो शायद कलई खुलती मगर लापरवाह सचिव के हौसले की दाद देनी होगी कि उसे मालूम था कि चंगेरी पंचायत में कलेक्टर अनुपपुर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी का आगमन होना है, उसके बाद भी पंचायत भवन से महज 50 कदम की दूरी पर मुख्य मार्ग पर जहां से काफिला आना था, मृत कुत्ते को नहीं हटवाया गया, दुर्गन्ध से ग्रामीण परेशान रहे, अनूपपुर जिले के कलेक्टर पंचायत की नवनिर्मित रोड और पुलियों का निरीक्षण भी कर लेते तो उन्हें इस बात का एहसास हो जाता की निर्माण कार्यों में पैसे का कितना सही उपयोग हो रहा है। 

हर कोई अपने घर का मुख्य द्वार बहुत सजा कर रखता है लेकिन ग्राम पंचायत चंगेरी का मुख्य द्वार जहां पर सीमेंटेड द्वार तो बना हुआ है लेकिन किसी भी प्रकार से कार्यालय का कोई नाम नहीं लिखा हुआ है रोजगार सहायक से पूछे जाने पर उनके द्वारा कहा गया कि कई सालों से इसमें नाम नहीं लिखा है इसकी हमें मरम्मत कराना है, उसके बाद इसमें कार्यालय का नाम लिखा जावेगा।

इनका कहना है।

हमने ध्यान नहीं दिया रास्ते में मृत कुत्ता पड़ा हुआ है, अभी कलेक्टर के जाते ही उसे हम हटवा देंगे।

*राकेश तोमर सचिव चंगेरी*

समाचार 04 फ़ोटो 04

ओपन कैप में सैकड़ों क्विंटल धान बारिश में बर्बाद, एनसीसीएफ की लापरवाही, धान हुई अंकुरित

शहडोल

जिले के चन्नौड़ी ओपन कैप में एनसीसीएफ की लापरवाही के चलते सैकड़ों क्विंटल धान बारिश में खराब हो गया है। धान की खरीद दिसंबर और जनवरी में की गई थी, लेकिन उचित प्रबंधन के अभाव में यह मामला बिगड़ गया। स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार, छह महीने से धान को तिरपाल के सहारे खुले आसमान के नीचे रखा गया था, जिससे बारिश के कारण वह भीग कर अंकुरित हो गई है। जिसका वीडीओ सामने आया है। यह वीडीओ स्थानीय लोगों के द्वारा बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया गया।

चन्नौड़ी ओपन कैप में सैकड़ों क्विंटल धान रखा गया था, जिसमें खाम्हीडोल समिति से 20 हजार क्विंटल, चन्नौड़ी से 48 हजार क्विंटल और केशवाही गिरवा से करीब 30 हजार क्विंटल धान शामिल था। इसकी कुल कीमत करोड़ों रुपए है। प्स्थानीय लोगों का कहना है कि धान को बारिश से बचाने के लिए ठोस प्रबंध नहीं किए गए थे। जिसकी वजह से सैकड़ों कुंटल धान बर्बाद हो गई।

बुढ़ार के चन्नौड़ी ओपन कैप में धान रखने के लिए केवल पतले तिरपाल का उपयोग किया गया था, जो तेज हवा के कारण कई जगहों से फट चुका था। इससे बारिश का पानी कैप के अंदर समा गया और धान को भीगने से बचाया नहीं जा सका। चन्नौड़ी ओपन कैप में धान को तीन महीने से अधिक रखने का प्रावधान नहीं है, लेकिन एनसीसीएफ के अधिकारियों ने इसे छह महीने तक उचित तरीके से नहीं उठाया।

इस मामले पर, एनसीसीएफ प्रबंधक एमएस उपाध्याय ने कहा, धान खरीदी की पूरी जिम्मेदारी हमारे ऊपर है। हमें जानकारी नहीं दी गई है कि कितना परिवहन हुआ और कितनी मीलिंग कराई गई। हालांकि, कैप में रखे धान को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी हमारी है।

समाचार 05  फ़ोटो 05

रंजिश के चलते युवक पर किये 4 फायर, युवक गंभीर, आरोपी फरार, पुलिस जाँच में जुटी

उमरिया

जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत पानी टंकी के पास 30 वर्षीय युवक को अकेले पाकर 3 लोगों ने रोक लिया और फायर कर दिये, आरोपियों ने चार फायर किया जिसमे पीड़ित युवक अपना बचाव करता रहा और पीड़ित के पैर और हाथ में तीन गोली लगी। जिसे घायल अवस्था में इलाज हेतु नौरोजाबाद कोल माइंस अस्पताल लाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल रिफर कर दिया गया है, वहीं मिली जानकारी के अनुसार शहडोल मेडिकल कॉलेज में उपचार के बाद जबलपुर रिफर कर दिया गया है।

घायल गुड्डुन तिवारी पिता प्रदीप तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी नौरोजाबाद ने बताया कि मेरे को बहुत दिनों से कृष्णा गुप्ता, पिंकी गुप्ता और तन्मय गुप्ता द्वारा धमकी आ रही थी, आज मैं खड़ा था तो कृष्णा गुप्ता, पिंकी गुप्ता और एक और कोई था, वो आये और गोली मार दिये, तन्मय और इन लोगों की प्लानिंग बहुत दिन से चल रही थी, 5 नंबर पानी टंकी के पास शाम 6 बजे मेरे ऊपर 4 गोली चलाये हैं, 3 गोली लगी है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच में जुट गई है, वहीं प्रभारी थाना प्रभारी नौरोजाबाद बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि दोनों पक्ष नशीले कारोबार में संलिप्त रहते हैं और इनका कारोबारी विवाद है जिसके कारण यह घटना हुई है, आरोपियों की तलाश की जा रही है एवं दोनों पक्ष के ऊपर कई बार एन डी पी एस की कार्रवाई हो चुकी है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

पीआरटी महाविद्यालय का शत-प्रतिशत परिणाम, विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई

अनूपपुर

नगर के प्रतिष्ठित पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय, जो माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है, और AICTE अप्रूव में इस वर्ष का परिणाम अत्यंत गौरवपूर्ण रहा। हाल ही में देर रात घोषित परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय ने शत-प्रतिशत सफलता का परचम लहराया।

इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेंद्र तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह परिणाम छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं संस्था के समर्पित वातावरण का प्रतिफल है। 

बीसीए सेकंड सेमेस्टर से सुरभी मिश्रा 73.50%, बीसीए पांचवा सेमेस्टर से लक्ष्मी श्रीवास 72.00%, बीसीए छटवां सेमेस्टर से राजमल चौधरी 76% , एमएससी सेकंड सेमेस्टर से प्रीति मिश्रा 75%,  एमएससी छटवां सेमेस्टर से विमला केवट 70% , डीसीए फर्स्ट सेमेस्टर से अंकुश पटेल 69% , डीसीए सेकंड सेमेस्टर से स्वाति साहू 78%,PGDCA I SEM से आस्था द्विवेदी 78.28% पीजीडीसीए सेकंड सेमेस्टर से सरस्वती चौधरी 80% इन सभी विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर यह सिद्ध किया कि मेहनत, अनुशासन और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने भी विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिणाम समर्पण और निरंतर प्रयासों का प्रतिफल है। सभी ने एक स्वर में विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

समाचार 07 फ़ोटो 07

पंचायत सचिव, सहायक सचिव, मोबिलाईजर संयुक्त रूप से ई-अटेंडेंस का किया विरोध

अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

मध्यप्रदेश पंचायत सचिव सहायक सचिव मोबिलाईजर संयुक्त मोर्चा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ ने विगत दिनों सामूहिक रूप से कलेक्टर अनूपपुर के नाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ को ई-अटेंडेंस को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उल्लेख किया गया की हम फिल्ड वर्ग के कर्मचारियों को ई- अटेंडेंस से मुक्त रखा जाय।

ज्ञापन के माध्यम से म०प्र० पंचायत सचिव संघ सहायक सचिव मोबलाइजर संघ संयुक्त मोर्चा पुष्पराजगढ़ ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि हम सभी कर्मचारी ग्रामों के अंतिम क्षोर में 24 घंटे तीसो दिन वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार विशेष अभियान के तौर पर बरसात हो या गर्मी हो ठंड हो या रात्री हो में बगैर किसी परवाह किये दिनरात असमय खेत खलिहान टोला मजरा मुहल्ला, घर-घर जाकर कार्य करते है, जिसमें समय की कोई पाबंदी नहीं होती है हम लोगो के कार्य आफिसियल वर्क न होकर सभी कार्य विशेष अभियान और टार्गेट बनाकर समय-सीमा में कराया जाता है। जिसमें हमारा जिला प्रदेश अपितु देश में अव्वल रहा है तथा कई बार सम्मानित भी हुआ है।

प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियो का फोटो जियो टैग करना, जन्म-मृत्यु समग्र ई के वाईसी करना सीएम हेल्प लाईन बन्द कराना, अतिवृष्टि बाढ़ के समय लोगों को जागरूक करना। राजस्व अभियान -खसरा ई-केवाईसी फार्मर रजिस्ट्रेशन। स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान कार्ड वैविसनेयान कोरोना महामारी कार्य । महिला बाल विकास लाडली बहना योजना कुपोषण अभियान। कृषि विभग प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शिक्षा विभाग बच्चों का जाति प्रमाण पत्र निर्वाचन के अलावा अन्य कार्य भी कराये जाते हैं। 

ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया गया कि अटेण्डेस जो कर्मचारी कार्यालय में बैठकर अपने सेवाऐं दे रहें है उनके लिए उपयुक्त है परंतु हम फिल्ड के कर्मचारियों को ई-अटेण्डेंस से मुक्त रखा जाये कार्यवाही के अभाव से संयुक्त र्मोचा आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।

समाचार 08

41.5 हजार का 250 नग नशीला इंजेक्शन जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

शहडोल

कोतवाली थाना क्षेत्र रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कल्याणपुर का निवासी बादल गुप्ता अपने साथी राहुल मलिक निवासी पाण्डव नगर के साथ मोटरसायकिल लिये स्टेट बैंक के पास खडे़ हैं व नशीली इंजेक्शन बिक्री करने हेतु रखें हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम गठित कर स्टेट बैंक पाण्डव नगर में दबिश दी गई। जहां दो व्यक्ति मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 18 जेडए 0889 लिये दिखे जो पुलिस को आता देखकर भागने लगे। जिन्हें कल्याणपुर में पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम क्रमशः बादल गुप्ता पिता मोहनलाल गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी कल्याणपुर एवं राहुल मलिक पिता शिवप्रसाद मलिक उम्र 32 वर्ष निवासी पाण्डवनगर का होना बताये। तलाशी लेने पर बैग में से कुल 250 नग नशीली इंजेक्शन कुल कीमती 41,500 रूपये की बरामद हुई। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त नशीली इंजेक्शन एवं मोटर सायकिल को जप्त कर उक्त आरोपी बादल एवं राहुल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उक्त आरोपियों ने अन्य दो आरोपी ऋषभ तिवारी एवं अजय कुशवाहा का घटना में शामिल होना बताया। जिस पर पुलिस द्वारा सभी चारो आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया गया

समाचार 09

वृद्ध की सर्प काटा, उपचार के दौरान हुई मौत

अनूपपुर

कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत मानपुर गांव में बांड़ी में रूधान का कार्य कर रहे वृद्ध के पैर में जहरीला सांप काटने पर उपचार दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई, घटना पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पोडी़ के मानपुर गांव में बुधवार की दोपहर 68 वर्षीय वृद्ध गोवर्धन पिता टुब्बुल कोल अपने बांड़ी में रुधान का काम कर रहा था, तभी चारा/घास के बीच बैठे जहरीले सर्प के ऊपर पैर पढ़ने तथा दबने से सांप ने वृद्ध के पैर में एड़ी के ऊपर दो बार काट लिया, अकेले काम कर रहे व‌द्ध पैदल चल कर अपने रिश्तेदारों को बताने बाद परिजनों के द्वारा उपचार हेतु निजी वाहन ऑटो से जिला चिकित्सालय ला कर उपचार कराया, इस दौरान सांप का जहर शरीर में फ़ैल जाने पर वृद्ध की मौत हो गई, घटना की सूचना सुबह परिजनों की उपस्थिति में पुलिस सहायता केंद्र अनूपपुर के प्रधान आरक्षक मंसाराम मार्को,आरक्षक कमलेश प्रसाद द्वारा मृतक के शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से शव का पी,एम,करा कर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा, परिजनों ने बताया कि वृद्ध गोवर्धन के पैर में बांड़ी में काम करते समय जहरीले सांप ने काटा रहा।

समाचार 10

सट्टा खिलाते 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

थाना कोतमा मुखबिर सूचना मिली कि कस्बा कोतमा में अलग-अलग स्थानों पर कुछ व्यक्ति लोगों को पैसे कमाने का लालच देकर सट्टा पर्ची काट रहै है । सूचना प्राप्त होते ही तत्काल अलग-अलग टीमे गठित कर रेड कार्यवाही की गई । कार्यवाही में अटल चौपाटी के पास  से दीपक पनिका पिता देवशरण पनिका उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ढ क्र0 01 दफाई टोल कोतमा का सट्टा पर्ची  काट रहा था, जिसके कब्जे से एक अदद सट्टा पर्ची एवं नगदी 710 रूपये जप्त किया गया ।

गहरवार चौराहा के से पास बेटालाल सोनी उर्फ लाला सोनी पिता भोलाप्रसाद सोनी उम्र 37 साल निवासी वार्ड क्र0 01 कोतमा का सट्टा पर्ची काट रहा था, जिसके कब्जे से 700 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त किया गया । अटल गेट तिराहा कोतमा के पास मो.आशिफ पिता मो नसीर उम्र 40 वर्ष निवासी  वार्ड क्र.01 कोतमा का सट्टा पर्ची काट रहा था जिसकी कब्जे से 890 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त किया गया।


Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget