हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, न्यायालय ने भेजा जेल

 हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, न्यायालय ने भेजा जेल


अनूपपुर

छत्रपाल सिंह पिता लखन सिंह गोंड़ उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम खोड़री का दिनांक 10 जून 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया की गांव के छोटेलाल पनिका के लड़की की बारात सारबहरा गौरेला छ.ग. से आयी थी, बारात द्वार पे लग रही थी, उसी समय गांव का पुष्पेन्द्र सिंह गोंड़ फटाका फोड़ रहा था तो अनार की चिगांरी वहा खड़ी ग्रे कलर की इनोवा गाड़ी तरफ चली गई जिससे विवाद हुआ, वह तभी जाकर गाड़ी में बैठा और गाड़ी का कांच बंद करके गाड़ी को पीछे रिवर्स किया तो पीछे कई लोगो को धक्का लगा फिर गाड़ी आगे बढाकर गाड़ी के सामने खड़े लोगो को जान से मारने कि नियत से गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने का प्रयास किया, तेजी से खतरनाक ढ़ंग से गाड़ी चलाते सबको टक्कर मारके वहा से भाग गया, कई लोगो को गाड़ी से टक्कर लगी जिसमे 4-5 लोग घायल हुए थे, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गाड़ी के ड्रायवर एवं मालिक का नाम मुनी खांन पिता हाजिर खांन निवासी सारबहरा सरकारीटोला थाना गौरेला जिला जीपीएम छ.ग. का होना पता चला, रिपोर्ट पर अपराध धारा 109(1), बीएनएस 184 एम.व्ही. एक्ट कायम कर दोरान विवेचना प्रकरण में धारा 3(2)5 एस.सी.एस.टी. एक्ट का इजाफा किया गया जो फरार आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी, आरोपी बरकत अली उर्फ मुनी पिता हाजि मोहम्मद उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम सारबहरा थाना गौरेला जिला जी.पी.एम. (छ.ग.) वेंकटनगर में मिलने पर पूछतांछ कर घटना में प्रयुक्त इनोवा क्रिस्टा कार क्र.  सी.जी.11 ए.डव्लू. 1928 कागजात सहित जप्त की। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय अनूपपुर पेश किया गया, न्यायालय से जेल वांरट वनने पर उक्त आरोपी को जिला जेल अनूपपुर दाखिल किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget