क्षतिग्रस्त जर्जर भवनों को हटाने नपा ने की कार्यवाही
अनूपपुर
राज्य शासन के दिशा निर्देशानुसार कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देश पर वर्षा पूर्व क्षतिग्रस्त भवन एवं जर्जर संरचनाओं को हटाने के दिए गए निर्देश के परिप्रेक्ष्य में नगर पालिका कोतमा द्वारा सघन बाजार क्षेत्र में ऐसे भवन जो जर्जर एवं क्षतिग्रस्त हैं तथा जिनके गिरने से जनधन की हानि की आशंका है ऐसे भवन मालिकों को नोटिस देकर नगर पालिका कोतमा द्वारा क्षतिग्रस्त भवन को हटाने की कार्यवाही की गई। जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों में निवासरत भवन मालिकों को सुरक्षित स्थान पर रहने हेतु समझाइश दी गई कुछ भवन मालिकों के द्वारा आगामी एक सप्ताह में सुधार करने हेतु लिखित में आश्वासन देने के उपरांत कार्यवाही लंबित रखी गई है ।उक्त कार्यवाही में नगर पालिका के अध्यक्ष श्री अजय सराफ उपाध्यक्ष वैशाली बद्री ताम्रकार के अलावा मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं उनकी टीम उपस्थित रही।