सीवर लाइन की हुई सफाई ,गंदा बदबूदार पानी बहना हुआ बंद
अनूपपुर
जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक के रामघाट स्थित सीवर लाइन के दो चैंबरों से विगत एक सप्ताह गंदा बदबूदार मैला पानी का रिसाव होकर पवित्र नर्मदा नदी में सीधे जा मिलने तथा जमा होने के चलते पर्यटक तीर्थ यात्रियों भक्त श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों हो रही थी, जिसका समाचार प्रमुखता से छायाचित्र सहित प्रकाशित हुआ था, जिसके बाद प्रशासन जागा जिससे सीवर लाइन के कर्मचारियों ने सीवर लाइन के चैंबरों की सफाई का कार्य तत्परता से किया, सीवर लाइन में फंसे कचरो को निकाला गया तथा नर्मदा में जा रहे गंदे पानी का रिसाव एवं बहती गंदा पानी की धारा बंद हुई । इस कार्यवाही से नागरिकों ने तथा पर्यटक तीर्थ यात्रियों श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों ने राहत की सांस ली। घाट आना जाना पुनः निर्बाध ढंग से शुरू हो गया ।