फ़ैशन इन्स्टा वीएस फ़ाउंडेशन के द्वारा आयोजित संगीत कार्यक्रम सपन्न,जरूरत मंदो को दी गई धनराशि
शहडोल
संभागीय मुख्यालय पर पिछले दिनों फ़ैशन इन्स्टा VS फ़ाउंडेशन के द्वारा संगीत का भव्य कार्यक्रम किया गया जिसमें हरियाणवी सिंगर रेणुका पनवार ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया इसी के साथ चैरिटी का कार्यक्रम सफल रहा। कुछ दिव्यांग और ग़रीब परिवारों के लोंगो को राहत राशि के साथ कुछ गिफ़्ट दिए गए VS फ़ाउंडेशन के द्वारा हर माह उनको राशन एवं मैरीना टाइपिंग के ओनर रंजीत बनर्जी के द्वारा हर माह उनको 5 सौ रुपये की धनराशि दी जाएगी । महिला समिति के द्वारा चलाए जा रहे स्कूल में ग़रीब बच्चों की सहायता हेतु 51, सौ रुपया की नगद राशि प्रदान की गई । विकलांगो व जरूरत मंदो को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संभागायुक्त सुरभी गुप्ता, जयसिंहनगर एस डी एम प्रगति वर्मा, दक्षिण वन मंडल से डी एफ ओ श्रद्धा पेंद्राम, डी आई जी सविता सुहाने और कई ऐसे अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल रहे । कार्यक्रम में हजारों दर्शकों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीक़े से संपन्न हुआ । कार्यक्रम की व्यवस्था बहुत अच्छी रही सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्था की गई थी 30 बाउंसर की उपस्थिति के अलावा पुलिस बल तैनात रहा । कार्यक्रम संयोजिका वर्षा पांडे ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम वे संभाग में कराती रहेंगी काफ़ी लोगों ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया, इसमें श्रेयस रिज़ॉर्ट के मालिक सुधीर सिंह और विशाल भैया, मोनू जसनानी, शंकर जनरल स्टोर ,फ़ैशन आरा बुटिक की रोशनी कटारे, समाजसेवी निभा गुप्ता, महिला समिति की सचिव संगीता दुबे, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश अग्रवाल व हुसैन अली ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अगला कार्यक्रम जो ब्यूटी पैजंट 2025 नैशनल ब्यूटी अवॉर्ड शो दिल्ली में होने जा रहा है जिसमें सेलिब्रिटी मासूम शर्मा होंगे।