सड़क मार्ग पार करते हुए दिखा बाघ, लोगो मे दहशत का माहौल, प्रशासन कर रहा निगरानी
शहडोल
शहडोल-रीवा मार्ग पर रोहनिया टोल प्लाजा के पास बाघ की उपस्थिति से क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। कुछ लोगों ने बाघ को सड़क पार करते हुए वीडियो में कैद किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
दक्षिण वनमंडल के डीएफओ श्रद्धा पन्द्रे ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। यह इस क्षेत्र में दस दिन के भीतर बाघ का दूसरा दर्शन है। इससे पहले क्षीरसागर मार्ग के बिजौरी के समीप भी बाघ देखा गया था। स्थानीय निवासी रोहित यादव ने बताया कि यह मार्ग शहडोल को बिजौरी से जोड़ता है। ग्रामीणों का आवागमन दिन-रात होता है। उन्होंने वन विभाग की गश्ती पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि बाघ दिखने की सूचना के बाद भी विभाग की टीम देर से पहुंचती है।
झीरसागर डिप्टी रेंजर प्रकाश शुक्ला ने कहा कि गश्ती दल लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रहा है। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र बाघ का प्राकृतिक आवास है। वन विभाग स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और बाघ की गतिविधियों पर नजर रख रहा है। बाघ के दिखने वाले स्थान के पास ही गांव की बस्ती होने से लोगों में भय का माहौल है। वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि वे स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन और वन विभाग जल्द से जल्द इलाके मे गश्त, निगरानी तथा कैमरे लगवाने जैसे सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करे, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।