चोरो ने सूने घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी, मामला दर्ज, जाँच में जुटी पुलिस
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के पसगढ़ी गांव में सूने घर का ताला तोड़ कर लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। घटना उस वक्त घटी जब घर में मौजूद महिला गांव में स्थित दूसरे घर में सोने चली गई थी। सुबह पड़ोसियों ने घर में चोरी की घटना की जानकारी परिवार को दी। इसके बाद परिजन घर पहुंचे तो देखा तो घर में चोरी हो चुकी थी।
पुलिस ने बताया कि भगवानदीन के घर यह चोरी की वारदात हुई है। भगवानदीन का कहना है कि गांव में हमारे दो घर हैं। जिस घर में चोरी हुई उस घर में केवल मां रहती है। खाना खाने के लिए मां मेरे घर आ गई और रात में यहीं सो गई थी। दूसरे घर में उस दौरान ताला लगा हुआ था। इसका चोरों ने फायदा उठाया और घर में लगे ताले को तोड़कर चोर अंदर घुस गए और घर में रखे सोने-चांदी के जेवर एवं नगद लेकर कर चोर फरार हो गए हैं।
भगवानदीन के अनुसार घर में सोने-चांदी के जेवर एवं नगद 80 हजार रखे थे जिसे चोर चोरी कर ले गए हैं। पीड़ित ने बताया कि सुबह पड़ोस के लोगों ने घर का ताला टूटा देखा तो हमें फोन कर इसकी जानकारी दी। हमारा दूसरा घर भी गांव में ही कुछ दूरी पर स्थित है। हम सभी लोग घर पहुंचे तो घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था, और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसे देखने से यह पता लग गया कि घर में चोरी की वारदात हो गई है। इसके बाद हमने पुलिस को मामले की खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस अब जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार यह चोरी लगभग चार लाख रुपए की है। शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना क्षेत्र में भी लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, और चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम है।