शोषण विहीन समाज के निर्माण के लिए महिलाओं की भागीदारीनबहुत महत्वपूर्ण- नीना शर्मा

शोषण विहीन समाज के निर्माण के लिए महिलाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण- नीना शर्मा

*अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का सम्मेलन सम्पन्न*


अनूपपुर

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला अनूपपुर का सम्मेलन। सरलगन पैलेस अनूपपुर में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की कार्यवाही के पूर्व जनवादी महिला समिति जिला अनूपपुर के निवृतमान अध्यक्ष कामरेड पार्वती राठौर ने ध्वजारोहण किया, तत्पश्चात सम्मेलन की कार्यवाही प्रारंभ हुआ। 

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड नीना शर्मा ने कहा कि समाज में शोषण विहीन समाज के निर्माण के लिए महिलाओं की भागीदारी। बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हम महिलाओं को संगठित होकर सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक असमानता के खिलाफ संघर्ष चलाना होगा और यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक हमें बराबरी का अधिकार नहीं मिल जाता है। आज महिलाओं ‌पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही है‌ इनको रोकने ‌के‌ लिये कदम उठाना होगा।

सम्मेलन में महिला वक्ताओं ने मनरेगा के भुगतान में लेट लतीफी पर सरकार के नीतियों की जम कर आलोचना की और सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार समय रहते समाधान नहीं निकाला तो आने वाले दिनों में सरकार को उखाड़ फेंकने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वक्ता गणों ने कहा कि एक तरफ सरकार ढिंढोरा पीट रही है कि महिलाओं को लाडली योजना का लाभ दे रहे हैं और दूसरी तरफ हमारे बच्चों का स्कालरशिप बन्द की जा रही है जिसके कारण हमारे बाल बच्चों का शिक्षा प्रभावित हो रही है। पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र से आई महिलाओं ने बिजली, पानी, सड़क, एवं स्कूल की समस्याओं पर सरकार के नीतियों पर जमकर लताड़ लगाई  और आने वाले 9 जुलाई को संयुक्त ट्रेड यूनियन के आल इंडिया स्ट्राइक के आव्हान पर बढ़ चढ़ कर सामिल होने पर जोर दिया।

इसके बाद सम्मेलन की कार्यवाही की गई । सर्वसम्मति से ‌पार्वती राठौर को अध्यक्ष,  सुमित्रा सिंह गोड़ को महासचिव, चंदा राठौर ललिता सिंह चमेली सिंह गौड़ उपाध्यक्ष, आरती सिंह गौड़ रानी राठौर, संगीता धुर्वे ज्योति रजक कुसुम राठौर सचिव मंडल के सदस्य सर्वसम्मति से चुनें गए। सम्मेलन की सफलता पर कोयला श्रमिक संघ के नेता देवेन्द्र निराला, सीटू के जिला अध्यक्ष रामू यादव, कार्यकारी अध्यक्ष जुगुल किशोर राठौर, महासचिव इन्द्र पति सिंह, आदिवासी नेता तेरसू सिंह आदि नेता गणों ने शुभकामनाएं दी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget