संदिग्ध अवस्था मे मिला शव, हत्या की आशंका, जांच मे जुटी पुलिस
उमरिया
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सिगुड़ी मे मिले शव मामले मे पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इस प्रकरण मे मर्ग के उपरांत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। गौरतलब है की सुबह गांव मे एक शव संदिग्ध अवस्था मे पाया गया था। जिसकी शिनाख्त तम्मा उर्फ आशादीन साहू पिता सुखई साहू 52 निवासी सिगड़ी के रूप मे हुई। जिस जगह पर तम्मा की लाश मिली है, वह उसके घर से करीब एक मील दूर है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव के सिर तथा अन्य हिस्सों पर घातक चोटों के निशान हैं। जिससे प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पीएम के उपरांत शव परिजनो को सौंपा गया है। थाना प्रभारी मानपुर मुकेश मर्सकोले ने बताया कि परिजनो तथा अन्य सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार कुछ संदेहियों से पूंछतांछ की जा रही है। जल्दी ही हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।