सनातन सेवा सत्संग कानपुर के तत्वाधान में तीर्थ नगरी में गुप्त नवरात्रि पर धार्मिक अनुष्ठान
अनूपपुर
पावन पवित्र नगरी अमरकंटक में सनातन सेवा सत्संग कानपुर के तत्वाधान में चतुर्थ गुप्त नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान का भव्य एवं विशाल आयोजन संवत 2082 सिद्धार्थी नाम आषाढ़ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा आर्दा नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र तक नौ दिवसीय धार्मिक आध्यात्मिक आयोजन बर्फानी आश्रम के राजराजेश्वरी के हाल में विभिन्न अंचलों से आए लगभग 50 से भी अधिक भक्त श्रद्धालुओं के द्वारा पूरे भक्ति भाव के साथ विधि विधान एवं परंपरागत ढंग से आयोजित किया जा रहा है ।
बताया गया है कि सनातन सेवक सत्संग के द्वारा आयोजित धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम में दैविक दैविक भौतिक तापों के शमन के हेतु एवं आत्म जीवन कल्याणार्थ आयोजित नौ दिवसीय शिविर में वरिष्ठ पुरुषों एवं महिलाओं के भक्तिमय आयोजन में श्री राम कथा श्रीमद् भागवत गीता पाठ दुर्गा सप्तशती पाठ चतुषश्लोकी भागवत पाठ एवं ज्ञान यज्ञ प्रवचन प्रकांड साधु संतों विद्वानों तथा आचार्य द्वारा किया कराया जा रहा है ।
सनातन सेवा सत्संग के द्वारा आगंतुक शिवरार्थियों द्वारा प्रत्येक दिवस योग प्राणायाम प्रातः संध्योपासन प्रार्थना चतुश्लोकी भागवत व गीता पाठ दुर्गा सप्तशती पाठ श्री राम कथा साधु संतों के प्रवचन हवन पूजन अर्चन निरंतर किया जा रहा है फल स्वरुप पवित्र नगरी अमरकंटक में आध्यात्मिक एवं धर्म मय वातावरण बना हुआ है । सनातन सेवा सत्संग सत्संग के धार्मिक आध्यात्मिक अनुष्ठान शिविर में मार्कंडेय आश्रम के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी रामकृष्णानंद जी महाराज ने विभिन्न विषयों पर सारगर्भित ओजस्वी उद्बोधन दिया उन्होंने पतित पावनी मां नर्मदा जी का जीवन चरित्र का विस्तृत व्याख्यान देकर शिवरात्रि का ज्ञानार्जित किया।