जिला अस्पताल के प्रसूती वार्ड में घुसा युवक, महिलाओ से की अभद्रता, सुरक्षा व्यवस्था फेल
शहडोल
जिला चिकित्सालय शहडोल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। बीती रात की घटना ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया। करीब 12 बजे रात एक युवक बिना किसी रोक-टोक के प्रसूति वार्ड में दाखिल हो गया और महिला मरीजों को परेशान करने लगा। युवक महिला मरीजों और यहां तक कि एक नवजात बच्चे तक पहुंच गया था। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में युवक की गतिविधियां कैद हो गईं, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने शुरुआत में इसे दबाने की कोशिश की।
वार्ड में घुसे मरीजों के परिजनों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह गाली-गलौज करते हुए भाग निकला। घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से युवक की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान ऋषि गुप्ता पिता श्रीकांत गुप्ता निवासी कल्याणपुर के रूप में हुई है।
कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. शिल्पी सराफ ने घटना पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, मैं भोपाल में मीटिंग में थी। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, मैंने टीम को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। यदि सुरक्षा में लापरवाही पाई गई तो सुरक्षा एजेंसी को नोटिस जारी किया जाएगा। यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी जिला अस्पताल में छेड़छाड़, चोरी और मरीजों को परेशान करने की घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद सुरक्षाकर्मी अंजान लोगों को कैसे बिना पूछताछ के वार्ड में घुसने दे रहे हैं।