कंपनी का नकली डीईएफ यूरिया बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

कंपनी का नकली डीईएफ यूरिया बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर

थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस को  Gulf Oil Lubricants India Limited कंपनी का नकली डीईएफ यूरिया बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को सूचना प्राप्त हुई कि अनूपपुर में अमरकंटक तिराहे के पास  जायसवाल मोटर पार्टस की दुकान मे ट्रक आदि वाहनों में डाला जाने वाला Gulf Oil Lubricants India कम्पनी का डीईएफ यूरिया डुप्लीकेट बेच रहा है। सूचना पर टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक गोविन्द प्रसाद पनिका प्रधान आरक्षक विनय बैस, रितेश सिंह, ज्ञानेन्द्र पासी, आरक्षक प्रकाश तिवारी के द्वारा जायसवाल मोटर पार्टस की दुकान से golf ad blue r max शील बंद डिब्बा में नकली 20 लीटर डीईएफ यूरिया जप्त किया जाकर आरोपी उमेश जायसवाल पिता मोती लाल जायसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम किरगी हर्रा टोला थाना राजेन्द्रग्राम हाल उज्जवल कालोनी वार्ड न. 13 अनुपपुर के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 01/25 धारा 106 बी.एन.एस.एस. पंजीबद्ध किया जाकर golf ad blue r max डीईएफ यूरिया का परीक्षण सिलवासा ( दमन दीव ) सम्बंधित कंपनी के लेब में कराया गया जो नकली होना पाये जाने पर अपराध क्रमांक 330/25 धारा 318(4) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर  आरोपी  उमेश जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget