समाचार 01 फ़ोटो 01

विद्यालय की भूमि पर वक्फ बोर्ड का दावा, सचिव ने बाउंड्री वाल का कार्य कराया बंद, कलेक्टर हुई शिकायत

अनूपपुर

जिले के शांत माहौल में जहर घोलने की कोशिश की जा रही है। जिला मुख्यालय से लगे जैतहरी विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम मेडियारास स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की वर्षों पुरानी भूमि पर वक्फ बोर्ड ने दावा ठोंकते हुए बाउंड्री वाल निर्माण पर रोक लगा दी है। इसके चलते गांव का माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडवोकेट भूपेन्द्र सिंह सेंगर ने कलेक्टर हर्षल पंचोली को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

एडवोकेट भूपेन्द्र सिंह द्वारा कलेक्टर को दिये गये पत्र में कहा गया है कि ग्राम मेडियारास की आ०ख०नं० 839/1, 840, 845/1/2 जो (म०प्र०) के शासन की आराजी है। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालित है। जिसे ग्राम पंचायत सचिव द्वारा वक्फ बोर्ड की जमीन बताकर बाउंड्री निर्माण का कार्य बंद करा दिया गया है। इस विषय में उन्होंने शिकायत की है कि ग्राम पंचायत मेड़ियारास की आ०ख०नं० 839/1 रकवा 0.636 हे०, आ० ख०नं० 840 रकवा 0.837 हे०, आ०ख०नं० 845/1/2 रकवा 0.040 हे०, जो म०प्र० शासन की आराजी है जिसमें विगत 50 वर्षों से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निर्मित है एवं संचालित है। जिसमें 15 दिवस पहले बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसे वक्फ बोर्ड की भूमि बताकर ग्राम पंचायत सचिव अजय पटेल द्वारा कार्य बंद करा दिया गया है। जबकि विषयांकित आराजी में विद्यालय 50 वर्षों से संचालित है। उसी विद्यालय में स्वयं ग्राम पंचायत सचिव पढ़ाई किए है, और पढ़-लिखकर ग्राम पंचायत सचिव बने जो वर्तमान में मेडियारास में पदस्थ है। उसे विद्यालय जमीन की वास्तविकता पता होने के बावजूद एवं शासकीय कर्मचारी होने के बावजूद विद्यालय के छात्र छात्राओं सुरक्षा और उनके हितों से खिलवाड़ कर रहा है। सचिव अजय पटेल इस मामले में वक्फ बोर्ड का पक्ष लेकर ज्यादा रुचि ले रहे है।

कलेक्टर से निवेदन किया गया है कि उक्त विषय की जांच कराकर तत्काल बाउंड्री निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया जाएं। मामले से जुडे सूत्रों के अनुसार स्कूल की जमीन पर वक्फ बोर्ड का दावा करने के पीछे कांग्रेस सेवा दल का एक पदाधिकारी है। जिसके कारण गांव में विवाद की स्थिति बनने की आशंका है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

बोलेरो से कुचलकर जान से मारने की कोशिश करने वाले तीनों आरोपियों को, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर/कोतमा

जिले के कोतमा नगर शुक्ला ढाबा के पास घटित घटना में कोतमा पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को 24 घन्टो के भीतर किया गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जप्त किया गया हैं। 15 जून 25 को दरम्यियानी रात में थाना कोतमा क्षेत्रांतर्गत NH-43 शुक्ला ढ़ाबा कोतमा के बाहर बैठकर खाना खा रहे कोतमा नगर के युवकों से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विवाद कर जानबूझकर अमन नामदेव नामक युवक को जान से मारने की नियत से सफेद कलर की बिना नम्बर की बोलेरो वाहन से टक्कर मार दिये एवं घीसटकर करीब 30-40 कदम ले गये व गाडी को स्पीड मे भगा ले गये थे।

बोलेरो गाडी की टक्कर व घसीटने से अमन नामदेव को पूरे शरीर मे कई जगह चोटे आई थी उक्त घटना पर 15 जून 2025 को थाना कोतमा में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना अज्ञात व्यक्तियों की पहचान संदीप साहू पिता पीथल दास साहू निवासी बहरहा थाना गोहपारू जिला शहड़ोल ,कुलदीप यादव पिता रामसुमन यादव निवासी ग्राम तगावर थाना ब्यौहारी जिला शहड़ोल हाल वार्ड क्र. 17 शहडोल , शिवम सिंह पिता शिवनाथ सिंह उइके निवासी ग्राम बसनगरी थाना जहसिंहनगर जिला शहड़ोल के रूप में हुए जिनको थाना कोतमा पुलिस द्वारा 24 घण्टो की भीतर पता तलाश कर गिरफ्तार किया गया एवं उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की बोलेरो वाहन एवं मोटर सायकल को जप्त किया गया है। उक्त तीनो गिरफ्तार आऱोपियों को न्यायालय कोतमा के समक्ष प्रस्तुत किया गया एवं माननीय न्यायालय द्वारा जारी जेल वारंट पर जिला जेल अनूपपुर दाखिल किया गया है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

पति ने पत्नी को डंडा से की पिटाई से पत्नी की हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज

अनूपपुर/अमरकंटक

पवित्र नगरी अमरकंटक नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 जमुना दादर निवासी दुर्गेश बैगा ने पत्नी इंद्रावती बैगा की डंडा से पैसों के विवाद रखरखाव के चलते जमकर डंडे से की पिटाई जिससे पत्नी इंद्रावती की मौत हो गई। 

वार्ड क्रमांक 15 जमुना दादर अमरकंटक निवासी जय लाल बैगा पिता सेम लाल बैगा उम्र 34 वर्ष ने थाना अमरकंटक में आकर रिपोर्ट किया कि मैं मजदूरी का काम करता हूं। संतोषी बाई राय सिंह तथा दुर्गेश बैगा सभी लोग दुर्गेश बैगा के घर के बाहर बिही के पेड़ के नीचे बैठे थे, उसी समय दुर्गेश की पत्नी इंद्रावती बैगा वहां पर आई जो शराब पिए हुए थी, दुर्गेश बेगा ने अपनी पत्नी इंद्रावती से पूछा कि जो मजदूरी का पैसा 1800 रुपए मैंने तुमको रखवाया था, वह कहां रखी हो लाकर दो तो मैं बाजार से सब्जी एवं किराना का सामान सामान लेकर आऊं, इंद्रावती बोली की पैसा कहीं गिर गया है खोजने में नहीं मिला, उसी बात से नाराज होकर दुर्गेश बैगा अपनी पत्नी इंद्रावती को अपने पास में रखें बांस के डंडा से उसके सिर में दो डंडा लगातार मारा, जिससे इंद्रावती के सर से खून बहने लगा तथा दो डंडा उसके दाहिने पैर में जोर-जोर से मारा तो वह चिल्लाते हुए बेहोश होकर गिर गई, हम लोग बीच बचाव करने लगे तो मुझे भी मारने को दौड़ाया, वह अपनी पत्नी का हाथ पकड़ कर घसीटते हुए अपने कमरा के अंदर ले जाकर जमीन पर लेटा दिया। सुबह दुर्गेश मेरे घर आकर बताया कि मारपीट करने से मेरी पत्नी की रात में मृत्यु हो गई है, पड़ोसियों के साथ जाकर देखे यो उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

थाना अमरकंटक में उक्त प्रकरण पर अपराध क्रमांक 112 /25 बी एन एस  की धारा 103(1) कायम कर विवेचना में लिया है हत्या के प्रकरण की विवेचना थाना अमरकंटक पुलिस कर रहीं हैं। मृतका के  शव का  पंचनामा तथा पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया हैं, परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। आरोपी को दुर्गेश बैगा को गिरफ्तार करके पूछताछ कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय में पेश किया गया ।

समाचार 04 फ़ोटो 04

भारत विकास परिषद की प्रांतीय कार्यशाला दायित्व ग्रहण के साथ होटल स्टार में सम्पन्न

*दायित्व उसी को देना चाहिए जिसमें दायित्व को निर्वहन करने की क्षमता हो* 

अनूपपुर

भारत विकास परिषद विन्ध्य प्रान्त की प्रांतीय परिषद की कार्यशाला एवं दायित्व ग्रहण का कार्यक्रम रीजनल अंकेक्षक सी.ए. सत्यम केशरवानी के मुख्य आतिथ्य में तथा प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप प्रान्तीय संरक्षक राकेश अग्रवाल, प्रान्तीय सलाहकार प्रो0 बी.पी. सूरी तथा पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष मेघा पवार उपस्थित रही। कार्यशाला का संचालन प्रांतीय महासचिव योगेश जैन एवं रीवा शाखा सचिव राजेन्द्र ताम्रकार ने किया। कार्यशाला का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पण कर हुआ तत्पश्चात् सामूहिक वन्देमातरम का गायन हुआ। इसके पश्चात् अतिथियों का तिलक लगाकर एवं श्रीफल भेट कर स्वागत किया गया । तथा स्वागत उद्बोधन शाखा अध्यक्ष कमल सूरी ने दिया। कार्यशाला के प्रथम सत्र् में रीजनल अंकेक्षक सी.ए. सत्यम केशरवानी ने भारत विकास परिषद विध्यप्रांत 2025-26 की कार्यकारिणी को दायित्व ग्रहण कराते हुए संगठन के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई।

कार्यशाला के द्वितीय सत्र् में प्रांतीय संरक्षक राकेश अग्रवाल ने विन्ध्य प्रांत की नवीनतम कार्यकारिणी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि- दायित्व उसी को देना चाहिए जिसमें दायित्व को निर्वहन करने की क्षमता हो तथा दायित्व ग्रहणकर्ता को भी चाहिए यदि दायित्व उसके अनुकूल नही है तो उसे पूर्णरूप से मनः स्थिति बनाकर ग्रहण नहीं करना चाहिए। ताकि उचित व्यक्ति को दायित्व मिले  और वह संगठन के प्रति निष्ठा से कार्य कर सके।

प्रांतीय सलाहकार प्रो0 बी0पी0 सूरी ने कहा कि- कोई भी संगठन बिना जनता के सहयोग के नही चलता जिसके लिए सतत् सम्पर्क की आवश्यकता होती है भारत विकास परिषद के पॉच सूत्रों में प्रथम सूत्र सम्पर्क है इसलिए सदस्यो नगर के गणमान्य नागरिकों, चिकित्सकों, शिक्षाविदों, प्रशासनिक एवं वरिष्ठ व्यक्तियों के सतत् सम्पर्क में रहकर संगठन के विकास के लिए कार्य करना चाहिए। रीजनल अंकेक्षक सी.ए. सत्यम केशरवानी ने प्रांन्त एवं शाखाओं लेन-देन के लिए रखे जाने वाले लेखा पत्रों के रख-रखाव की जानकारी प्रदान की तथा प्रतिवर्ष शाखाओ को आडिट रिपोर्ट तैयार करने और बैंक खातों के लेन-देन की जानकारी प्रदान की। प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र तिवारी ने  सोशल मीडिया के माध्यम से संदेशों की आदान प्रदान की जानकारी प्रदान करते हुए शाखाओं द्वारा  वर्ष भर किये जाने वाले कार्यो के संबंध में जानकारी प्रदान की।  कार्यशाला के अंत में जिज्ञासा समाधान का सत्र् रखा गया  तथा कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र सिंह बघेल ने सभी आमंत्रित अतिथियों, प्रातीय पदाधिकारियों, एवं उपस्थित शाखाओं के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

समाचार 05 फ़ोटो 05

हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद नहीं हो सका चिकित्सकों की पदस्थापना, याचिकाकर्ताओं ने लगाई पुनः गुहार

अनूपपुर/कोतमा

उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा पारित आदेश के बाद भी  अस्पताल कोतमा में तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों का पदस्थापन और आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की गई है। इस लापरवाही को लेकर याचिकाकर्ताओं ने पुनः उच्च न्यायालय का रुख किया है और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। याचिकाकर्ता देवशरण सिंह और दीपक कुमार पटेल द्वारा उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका क्रमांक 16295/2025 प्रस्तुत की गई थी, जिसमें कोतमा  में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति का उल्लेख करते हुए समाधान की मांग की गई थी। न्यायालय ने  17 मई 2025 को अपने आदेश में निर्देश दिया था कि अनूपपुर जिला के कोतमा अस्पताल में एक-एक विशेषज्ञ फिजिशियन, सर्जन तथा महिला रोग विशेषज्ञ का पदस्थापन शीघ्र किया जाए। साथ ही 15 दिनों के भीतर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे।

इसके बावजूद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक इन निर्देशों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस संबंध में मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग भोपाल को भी पत्राचार किया गया, परन्तु अब तक कोई विशेषज्ञ चिकित्सक नियुक्त नहीं हो सके हैं। इस पर पुनः याचिकाकर्ताओं ने  न्यायालय की शरण ली है और आदेश के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु गुहार लगाई है। याचिकाकर्ताओं ने यह भी अनुरोध किया है कि जब तक विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना नहीं होती, तब तक अस्थायी रूप से निजी चिकित्सकों की सेवाएं लेकर मरीजों को राहत दी जाए। इसके साथ ही मरीजों को उचित और समय पर उपचार मिल सके, इसके लिए निर्देश जारी किए जाएं।

समाचार 06 फ़ोटो 06

दूलहा तालाब जल भराव हेतु पक्की नहर बनाकर पांच तालाब को जोड़ा जाए, मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

अनूपपुर

क्षेत्रीय नगर वासी एवं ग्राम वासियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल के नाम पर कलेक्टर अनूपपुर को चंदास डायवर्सन योजनान्तर्गत निर्मित कच्ची नहर को पक्की नहर एवं 05 तालाबों (रजहा तालाब, बोकरा तालाब, सोहारी तालाब, देमांद तालाब एवं डोलिया तालाब) को पाईप लाईन से जोड़ने विषय को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में लेख है कि मुख्यमंत्री से निवेदन है कि जिले में विकासखण्ड जैतहरी के अन्तर्गत चंदास नाले में चंदास डायवर्सन योजना वर्ष 1962 में पूर्ण हुआ था, इस योजना से निस्तार एवं सिंचाई सुविधा का आंशिक लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है। वर्ष 2008-09 में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के मांग पर इस योजना में निर्मित नहर 1800 मी. से आगे 3600 मी. फीडर नहर का विस्तार करते हुये दुलहा तालाब को भरने के लिये राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत किया गया।नहर कच्ची एवं रेतीली होने के कारण नहर का पानी रिसाव होकर व्यर्थ हो जाता है। जिसके कारण से कृषकों की आवश्यकता पूर्ण नहीं हो पाती हैं।जिसके संबंध में पूर्व में भी जल उपभोक्ता संस्था समिति के अध्यक्षों के द्वारा भी प्रस्ताव प्राप्त हुये थे। 6 मई 2025 को जन सुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत दुलहरा व लखनपुर द्वारा लाईनिंग के साथ-साथ दुलहा तालाब के आस-पास स्थित 05 तालाबों (रजहा तालाब, बोकरा तालाब, सोहारी तालाब, देमांद तालाव एवं डोलिया तालाब) को उक्त पाईप लाईन से जोडने हेतु लेख किये गये हैं तथा विधानसभा क्षेत्र 87- अनूपपुर पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक बिसाहू लाल सिंह के द्वारा भी पत्र में लेख किया गया है। नहर में लाईनिंग हो जाने से पानी का रिसाव कम हो जायेगा जिसके कारण से जल प्रवाह सुगमता से दुलहा तालाब पहुंच सकेगा साथ ही आस-पास के पांचों तलावों को पाइप लाईन से जोड़े जाने से कृषकों को अतिरिक्त सिंचाई हेतु जल प्राप्त होगा तथा दुलहा तालाब की लगभग 3 कि. मी. की परिधि में भू-गर्भ जल स्तर में वृद्धी होगी।जिसके फलस्वरुप पर्यावरण संतुलन में इजाफा हो सकेगा। तत सम्बंध में आस-पास के क्षेत्रों एवं लगभग 06 गाँवों में जल अभाव को दृष्टिगत रखते हुए विगत 17 वर्षों से विभिन्न जल उपभोक्ता संस्था समिति एवं ग्रामीण जनों तथा नगरवासियों के द्वारा जल आन्दोलन कर मांग किया जाता रहा है. लेकिन प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण आज तक यह योजना पूर्ण नहीं हो पाया, जिसके संबंध में जन आक्रोश है। लोगो वमांग की है कि चंदास डायवर्सन योजनान्तर्गत निर्मित कच्ची नहर को पक्की नहर एवं 05 तालाबों (रजहा तालाब, बोकरा तालाब, सोंहारी तालाब, देमांद तालाब एवं डोलिया तालाब) को पाईप लाईन से जोड़ा जाए।

समाचार 07 फ़ोटो 07

30 लाख का ट्रकों के 6 इंजन, 20 कमानी पट्टे, गियर बॉक्स सहित अवैध कबाड़ ट्रक सहित जप्त

शहडोल/सोहागपुर

जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से ट्रकों के 6 इंजन, 20 कमानी पट्टे, गियर बॉक्स सहित अन्य वाहन के महंगे पार्ट्स जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव की स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की, जिसमें करीब 30 लाख रुपये मूल्य का मशरूका बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक जब्त किए गए ट्रक का नंबर एमपी 18 जीए 3200 है और इसे गोरतरा निवासी 56 वर्षीय मुन्ना उर्फ यादवेन्द्र सराफ के पास से पकड़ा गया है। यह कार्रवाई तब की गई, जब पुलिस को सूचना मिली कि गोरतरा के पास एक ट्रक कबाड़ का खेप लेकर आ रहा है।

थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि इस मामले में हमने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में पाया कि जब्त किए गए मशरूका की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। पुलिस ने कबाड़ के उद्देश्यों और इसकी गंतव्य के बारे में भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में और भी आरोपी शामिल हो सकते हैं। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह कबाड़ कहां से आया और इसकी बिक्री का नेटवर्क क्या है। यह संभव है कि कई और लोग इस गिरोह में शामिल हों सकते हैं। थाना प्रभारी ने कहा पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये वाहन के पार्ट्स किससे संबंधित हैं और क्या ये चोरी के हैं और कहां से चोरी हुई है। शहडोल जिले के बुढार एवं सोहागपुर क्षेत्र के बाईपास एवं वार्ड नंबर 1 में कबाड़ के अवैध दुकानें लंबे समय से संचालित हैं। पुलिस ने समय-समय पर इन पर कार्रवाई की, लेकिन कबाड़ माफिया मानने को तैयार नहीं हैं।

समाचार 08 फ़ोटो 08

पेड़ में चढ़कर जानवरो के लिए तोड़ रहा था पत्ते, करेंट की चपेट में आने से बुजुर्ग की हुई मौत

शहडोल/जैतपुर

जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना में 72 वर्षीय बुजुर्ग लोटन यादव की करंट लगने से मौत हो गई। घटना कुंडेली गांव में उस समय हुई जब वे अपने मवेशियों के लिए पेड़ पर चढ़कर पत्तियां तोड़ने गए थे। पत्तियां तोड़ते समय वे 11 हजार वोल्ट की बिजली की तार की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि लौटन यादव सोमवार की सुबह अपने मवेशियों के लिए चारों तरफ चराई करने निकले थे। जब वे देर रात तक घर नहीं लौटे, तो हमने उनकी तलाश शुरू की। गांव के बाहर कुंडेली के एक पेड़ के नीचे उनके शव को देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया। इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया रात होने की वजह से पोस्टमार्टम की कार्रवाई नहीं हो सकी थी।

जैतपुर थाना प्रभारी जिया-उल-हक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बुजुर्ग करंट की चपेट में आ गए थे। हमने मर्ग कायम कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम मंगलवार की सुबह किया गया और इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

कुंडेली गांव के निवासी इस घटना से गहरे दुखी हैं। एक स्थानीय निवासी अमृत ने कहा लोटन एक बहुत ही अच्छे इंसान थे। उनकी मौत ने पूरे गांव को दुख में डाल दिया है। हम सभी उनके परिवार के साथ हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वह अकेले ही मवेशियों को लेकर निकले थे, उनके साथ कोई नहीं था। इसकी वजह से घटना की जानकारी तुरंत नहीं मिल पाई। जब वह रात में घर नहीं आए तब तलाश की गई तब घटना का पता लग पाया है।

समाचार 09

हल्की बारिश में घर मे घुसा पानी, कभी भी गिर सकती है दीवाल

अनूपपुर

जिले के ग्राम पंचायत सोन मौहरी में बन रहे सीसी रोड की पोल खुल रही है लोगो के घरों मे पानी घुसा घुस गया है, दीवाल कभी भी टूट सकती है, इस मामले में जब ग्रामीणों ने सरपंच महोदया से बात की तो वह बोली कि घर गिरता हैँ तो गिर जाये मुझे सड़क बनाने से मतलब है।अभी हल्की बारिश में पूरे घर में पानी भर गया जिसके बाद सरपंच, उप सरपंच को मौके पर देखने को बुलाया तो कोई भी देखने नहीं आया, सीसी सड़क तो बना दिया गया जिससे सड़क की ऊंचाई बढ़ गयी और सड़क के किनारे जो खाली जगह रह गई वहा पर पानी भरने के कारण दीवाल में नमी आ रही हैं, बरसात आने वाली हैं तब तो घरो में पानी भरेगा और दीवाल टूटने से बड़ी घटना हो सकती है, रोजगार सहायक से जब पीड़ित ने शिकायत की तो उनका कहना है कि आंगन को सीमेंट गिट्टी से ढलाई करवाके के ऊंचा करवा लो। सड़क के कारण ग्राम पंचायत में लोगो का घर गिर जाए ये कैसा विकास है। प्रशासन को इस मामले में संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करनी चाहिए।



Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget