जमीनी विवाद में मारपीट, 2 घायल
अनूपपुर
जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी वेंकटनगर के ग्राम मुंडा में जमीनी विवाद में कर सर फोड़कर मारपीट का घायल करने की घटना सामने आई है। जहां जैतहरी पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम मुंडा में बिहार राठौर की 95 डिसमिल खेती मौजूद है, जो खुद बिहारी राठौर के नाम पर है। जिसे अजीत राठौर, राधेश्याम राठौर, बद्री राठौर, नत्थू राठौर जो ट्रैक्टर से खेत की जोताई करवा रहे थे, मना करने पर बिहारी राठौर, शिवशंकर राठौर साथ लाठी डंडा से मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया है। झगड़े में दोनों के सर फूटे हैं, वही शिवशंकर को 6 टांके लगे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी अमर वर्मा ने राधेश्याम राठौर, नत्थू राठौर, बद्री राठौर, अजीत राठौर व एक महिला के विरुद्ध बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, जांच की जा रही है।