सिंचाई विद्युत मोटर चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 मोटर जप्त
अनूपपुर
कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा सिंचाई मोटर चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर चोरी गई दो सिंचाई मोटर कीमत 20 हजार रूपये जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। 28 जून 2025 को मंगल सिहं गोड़ पिता जयसिहं गोड़ उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम छुलहा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि अपने खेत में बने कुंआ में सिंचाई के लिए मोटर पम्प लगाया था जो लूबी कंपनी की करीब दस हजार रूपये की सिंचाई मोटर पम्पर को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 332/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।
टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शेख रसीद, आरक्षक अब्दुल कलीम, चालक प्रधान आरक्षक खेमराज एवं आरक्षक मनोज गुर्जर की टीम के द्वारा सिंचाई मोटर चोरी करने के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरोपी अमित कोल पिता रामप्रसाद कोल उम्र 19 वर्ष 07 माह निवासी ग्राम छुलहा, रामलाल चर्मकार पिता रामकृपाल चर्मकार उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम छुलहा, सोनू चर्मकार पिता श्री दुलारे चर्मकार उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सेन्दुरी को गिरफ्तार किया जाकर चोरी गई सिंचाई मोटर के साथ साथ चोरी की गई एक अन्य टेक्समो कंपनी की सिंचाई मोटर कीमती करीब 12 हजार रूपये की जप्त की गई है। आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर क्षेत्र में चोरी गई अन्य सिंचाई मोटरो के बारे में पूछताछ की जा रही है।