सीएम करेंगे 14.71 करोड़ के कार्यो का भूमिपूजन, 39.14 करोड़ के 22 कार्यो का लोकार्पण

 सीएम करेंगे 14.71 करोड़ के कार्यो का भूमिपूजन, 39.14 करोड़ के 22 कार्यो का लोकार्पण

*सीएम पेसा सम्मेलन मे लेंगे हिस्सा*


उमरिया 

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल जिले के बिरसिंहपुर की ग्राम पंचायत गोरैया अंतर्गत पाली प्रोजेक्ट मे आयोजित पेसा सम्मेलन मे हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे 14.71 करोड़ रूपये की लागत वाले चार कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। जिनमे मानपुर विधानसभा के तहत नगर पालिका परिषद पाली मे अमृत-2 अंतर्गत लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु नालो का डायवर्सन एवं एसटीपी निर्माण कार्य, नगर परिषद मानपुर मे एसबीएम 2.0 योजना के अंतर्गत तरल अपशिष्ट प्रबंधन, बांधवगढ़ विधानसभा के धनवार मे शासकीय मिडिल स्कूल भवन का निर्माण तथा नगर पालिका परिषद मानपुर के वार्ड क्रमांक 7 मे नवीन कार्यालय भवन का निर्माण शामिल है।

*22 कार्यो का लोकार्पण*

इसके अलावा सीएम 39.14 करोड़ की लागत वाले 22 कार्यो का लोकार्पण भी करेंगे। इनमे पाली-डिंडौरी मार्ग के बीच ग्राम पौड़ी मे जोहिला नदी पर 8.63 करोड़ की लागत वाले पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण, ग्राम भिम्माडोंगरी मे 7.81 करोड़ की लागत वाले सोहागपुर-मानपुर मार्ग से एनएच 78 मार्ग, 89 बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नरवार 25 मे 5.88 करोड़ वाले कौडिय़ा से नरवार 25 तक सडक़, 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चंसुरा मे 3.7 करोड़ वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जी तथा एच टाईप क्वार्टर, बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जलधरा मे 3.7 करोड़ वाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 89 बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खेरवाखुर्द मे 0.87 करोड़ रूपये की लागत वाली नल जल प्रदाय योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

नल-जल योजनाओं का उद्घाटन

इसी तरह 90 मानपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम पटेहरा मे 0.86 करोड़ रूपये वाली नल जल प्रदाय योजना, ग्राम रोहनिया मे 0.84 करोड़, ग्राम मझगवां मे 0.79 करोड़, ग्राम मालाचुआ मे 0.72 करोड़, ग्राम हथपुरा मे 0.71 करोड़, ग्राम बस्कु्टा मे 0.67 करोड़, ग्राम बरहाई मे 0.63 करोड़, चाका में 0.47 करोड़, ग्राम गोरैया मे 0.44 करोड़, ग्राम मझौली मे 0.62 करोड़, ग्राम माला मे 0.61 करोड़, ग्राम कुदरीटोला मे 0.52 करोड़, ग्राम घुंसु मे 0.49 करोड़, ग्राम गोबराताल मे 0.48 करोड़ तथा ग्राम कुरावर मे 0.48 करोड़  जबकि 89 बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम काशपानी मे 0.48 करोड़ रूपये वाली नल जल प्रदाय योजना का लोकार्पण सीएम द्वारा किया जायेगा।

प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एक दिवसीय भ्रमण पर आज 4 जून को पाली आयेंगे। श्री पटेल 11.15 बजे सैनिक सोसायटी शक्ति नगर जबलपुर से प्रस्थान कर डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेगे। दोपहर 12 बजे वे डुमना से मुख्यमंत्री के साथ हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.35 बजे पाली पहुंंचेगे और पेसा क्षेत्र के प्रतिनिधियो के जागरूकता सम्मेलन मे भाग लेंगे। श्री पटेल दोपहर 3 बजे पाली से मुख्यमंत्री के साथ प्रस्थान कर दोपहर 3.45 बजे मनगवां हेलीपैड जिला रीवा पहुंचेगे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget