चोरी व गुम हए 11 मोबाइल पुलिस ने वापस दिलाया
अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को मोबाईल फोन गुमने अथवा चोरी जाने की रिपोर्ट दर्ज कराये जाने पर तत्काल सी.ई.आई.आर. पोर्टल में में रिपोर्ट दर्ज की जाकर तत्परता पूर्वक गुम अथवा चोरी गये मोबाईल को प्राप्त कर रिपोर्टकर्ता को सौंपे जाने हेतु निर्देशित किया गया है। दीपक कुमार गुप्ता पिता काशी गुप्ता निवासी आदर्श मार्ग अनूपपुर का ओप्पो कंपनी का स्मार्टफोन कीमती 13 हजार रूपये, हीराकली बैगा निवासी ग्राम बिजौड़ी का रियलमी कंपनी का स्मार्टफोन कीमती 10 हजार रूपये, ओमप्रकाश सिहं पिता संतोष सिहं निवासी बैरीबांध का ओप्पो कंपनी का स्मार्टफोन कीमती 16 हजार रूपये एवं मोहम्मद इरफान पिता मो. इसहाक निवासी मस्जिद मोहल्ला अनूपपुर का रियलमी कंपनी का स्मार्टफोन कीमती 18 हजार रूपये का गुम हो जाने की रिपोर्ट करने पर टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर, रीतेश सिहं, राजकुमार साहू के द्वारा रिपोर्ट सी.ई.आई.आर. पोर्टल में में दर्ज कराया जाकर गुम मोबाईल की तलाश कर मोबाईल धारको को वापस दिलाया गया है। गुम मोबाईल प्राप्त होने पर सभी के द्वारा अनूपपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है। जिले के थाना प्रभारी कोतमा रत्नाम्बर शुक्ल द्वारा गुम हुए मोबाइल फोनो को दस्तयाब करने हेतु टीम बनाई गई , पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल अनूपपुर की मदद से 07 मोबाइलों को दस्तयाब कर आज दिनांक 13 जून 2025 को संबंधित मोबाइल फोन के मालिकों को सुपर्द किया गया । मोबाइल मिलने पर संबंधित आवेदकों ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए खुशी जाहिर की है।