सूने घर मे चोरो ने बोला धावा, 10 लाख सामान हुआ चोरी, परिवार वापस आया तो टूटा मिला ताला
शहडोल
जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के गोरतरा में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। दीपक गुप्ता का परिवार जब वृंदावन की यात्रा करके सोमवार सुबह वापस लौटा, तो उन्हें अपने घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर जाकर देखा तो सभी सामान बिखरा पड़ा था और कीमती सामान गायब था।
पीड़ित दीपक गुप्ता ने बताया कि लगभग 10 लाख रुपये का माल चोरी हुआ है, जिसमें 46 हजार रुपये की नगद राशि भी शामिल है। इस वारदात ने स्थानीय निवासियों में भय और आक्रोश उत्पन्न कर दिया है, क्योंकि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। घटना के तुरंत बाद थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया, हम सभी आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा, हम स्थानीय लोगों से भी अपील करते हैं कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें।
इस घटना ने न केवल पीड़ित परिवार को चिंता में डाला है, बल्कि आस-पास के अन्य निवासियों के बीच भी असुरक्षा की भावना पैदा की है। क्योंकि कोतवाली और सोहागपुर थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाओं ने लोगों को परेशान कर रखा है। हालांकि, पुलिस ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए ही हाल में गश्त बढ़ाई है, लेकिन घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दो दिन पहले ही कोतवाली थाना क्षेत्र में एक घर से चोरी की बड़ी घटना सामने आई थी, जिस पर पुलिस ने चोरों को पकड़ने टीम का गठन किया था, लेकिन अब तक चोरों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।