10 साल से फरार वारन्टी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अनूपपुर
जिले के थाना राजेन्द्रग्राम पुलिस ने 10 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा, थाना राजेन्द्रग्राम के प्रकरण में 9-10 साल से फरार स्थायी वारन्टी खेलनलाल वर्मन अमलाई बाजार के पास घूम रहा है, मुखबिर के सूचना कर बाजार अमलाई पहुंचकर वारन्टी को मय स्टाफ के घेराबंदी कर पकडा, थाना राजेन्दग्राम के अप.क्र. 105/2011 धारा 379,511,34 ताहि. का स्थायी वारन्टी खेलनलाल पिता रूप लाल वर्मन उम्र 48 वर्ष निवासी वरगांव थाना शहपुरा जिला डिण्डोरी हाल बिजुरी थाना बिजुरी म.प्र. को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा।