घर पर सो रहे व्यक्ति का धारदार हथियार से अज्ञात ने गला रेतकर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
*मृतक मिनी ट्रक व ट्रैक्टर से करता था रेत का व्यवसाय*
शहडोल
जिले के सोहागपुर थाना अंतर्गत घर में अकेले सो रहे एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच अपनी जांच कर रहे हैं। मृतक रेत का कार्य करता था और उसके पास ट्रैक्टर एवं मिनी ट्रक है। घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के गोरतरा की है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि सोहगापुर थाना एरिया के गोरतारा के रहने वाले मनोज सिंह पिता राम जी सिंह (54) की लाश उसके घर के कमरे में खून से लथपथ मिली है। पुलिस के अनुसार मनोज सिंह का परिवार मायके गया था, और वह बीती रात घर में अकेला सो रहा था। थाना प्रभारी के अनुसार शव को देख ऐसा लग रहा है कि यह हत्या का मामला है। हल्की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे के अनुसार शुक्रवार सुबह मनोज सिंह की बहन जब घर आई तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था, काफी आवाज देने के बाद भी मनोज ने जब दरवाजा नहीं खोला तो, बहन ने खिड़की से झांक कर देखा तो मनोज मृत अवस्था में घर के कमरे में पड़ा था। इसके बाद आस पड़ोस के लोगों को मामले की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने थाना पुलिस को इस घटना के बारे में बताया जानकारी लगते ही थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी के अनुसार मनोज की हत्या गला रेत कर की गई होगी, या किसी धारदार हथियार से गले में वार कर की गई है। हालांकि पुलिस अभी मामले की पड़ताल कर रही है। हत्या करने वाले आरोपी अंदर से दरवाजा बंद कर पीछे के रास्ते से भाग गए होंगे।
पुलिस ने बताया कि मृतक रेत का कार्य करता था, उसके पास ट्रैक्टर एवं मिनी ट्रक है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले पर मर्ग कायम किया गया है। शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस मामले को गंभीरता से देखते हुए पड़ताल कर रही है।