समाचार 01 फ़ोटो 01
तीन लोगों को मौत का घाट उतारने वाले हाथियों को तीन विशेषज्ञो की टीम ने किया रेस्क्यू
*बाधवगंढ टाइगर रिजर्व, संजय दुवरी टाइगर रिजर्व व मुकुंदपुर सफारी को मिली सफलता*
उमरिया
विगत दिनों जंगली हाथियों के पैरो से कु रेचलने से जिले के ब्यौहारी वन क्षेत्र में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई थी। एक के बाद एक तीन हुई तीन ग्रामीणो की मौत से पूरे क्षेत्र मे भय, तनाव और रोष फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन हादसों पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को 25-25 लाख रूपये सहायता की घोषणा कर दी गई। हादसे के 24 घंटे के भीतर ही बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व से एक बड़ा दल सीधी टाईगर रिजर्व रवाना कर दिया गया। बाधवगंढ टाइगर रिजर्व, संजय दुवरी टाइगर रिजर्व तथा मुकुंदपुर जू के विशेषज्ञो की टीम बनाकर इन हाथियों के रेस्क्यू करने का अभियान चलाया गया। जिसमे खुद क्षेत्र संचालक डॉ. अनुपम सहाय, उप संचालक पीके वर्मा, रेस्क्यू प्रभारी अर्पित मैराल सहित कुछ हांथी तथा बड़ी संख्या मे अधिकारी, कर्मचारी तथा वाहन शामिल हैं।
जंगली हाथी का बुधवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एवं संजय टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम ने विभागीय हाथियों की मदद से रेस्क्यू कर लिया है,संजय टाइगर रिजर्व के रिजर्व फारेस्ट आरएफ 291, बीट कुरमाड़, रेंज पौड़ी के जंगल से हाथी का रेस्क्यू किया गया है, रेस्क्यू टीम बुधवार की सुबह से जंगली हाथी के ऊपर निगरानी बनाए हुए थी और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के प्रशिक्षित हाथियों की मदद से जंगली हाथी का रेस्क्यू किया गया।
उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पीके वर्मा ने बताया कि रेस्क्यू किए गए जंगली हाथी को संजय टाइगर रिजर्व से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व लाया जाएगा, जिन्हें हाथी कैंप में रखकर चिकित्सा एवं आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा। रेस्क्यू अभियान में बांधवगढ टाइगर रिजर्व बांधवगढ, संजय दूबरी नेशलन पार्क के क्षेत्र संचालक, उपसंचालक, सहायक संचालक, वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी, बांधवगढ़ ओर मुकुंदपुर, रेस्क्यू प्रभारी, रेस्क्यू टीम, 6 हाथी ओर अन्य लगभग 100 से अधिक फील्ड स्टाफ ने सहयोग दिया।
*हाईकोर्ट ने दी थी गाईडलाईन*
वहीं जानकारों का मानना कि जंगली जीवों के रेस्क्यू के संबंध मे उच्च न्यायालय द्वारा हाल ही मे दिये गये कुछ फैसलों और गाईडलाईन को देखते हुए पकड़े गये हाथियों को पुन: उसी जंगल मे छोडऩा अनिवार्य है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि ऐसे मामलों मे परिस्थिति के सांथ जानवर व नागरिकों के हित को ध्यान मे रख कर निर्णय लेना जरूरी है। इसके अलावा जंगली हाथियों को पकड़ कर पालतू भी बनाया जा सकता है, इसके लिये निर्धारित प्रक्रिया का पालन और अनुमति जरूरी है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने सचिव को धर दबोचा
अनूपपुर
जिले के अनूपपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भाद सचिव बृजेश तिवारी को रीवा लोकायुक्त के द्वारा 15 हजार रिश्वत लेते ग्राम पंचायत चुकान से पकड़ा गया है। ग्राम पंचायत चुकान सचिव बृजेश तिवारी अतिरिक्त प्रभार में थे। जिसकी कार्यवाही एसईसीएल भालूमाड़ा गेस्ट हाउस में लोकायुक्त की टीम के द्वारा की जा रही है। लोकायुक्त एस राम मरावी निरीक्षक ने बताया कि भाद ग्राम पंचायत उप सरपंच शिवकुमार प्रजापति तथा राजेंद्र सोनी के द्वारा रीवा लोकायुक्त में शिकायत किया गया था कि ग्राम पंचायत सचिव बृजेश तिवारी के द्वारा भाद ग्राम पंचायत मे पुलिया निर्माण के लिए 20 हजार का रिश्वत मांगा गया था। रिश्वत की पहली किस्त 5 हजार रुपए सचिव को दे दिया गया था। आज रिश्वत की दूसरी किस्त 15 हजार लेते सचिव ब्रजेश तिवारी को रंगे हाथों लोकायुक्त के द्वारा पकड़ा गया जिसकी कार्यवाही की जा रही है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
बाघ के हमले से चाचा भतीजा घायल, मेडिकल कॉलेज रेफर
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा कोर सीमा से लगे गांगीताल में मवेशी चरा रहे दो चरवाहों के ऊपर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया है, हमले में बृजभान सिंह एवं आदित्य सिंह घायल हुए हैं, जो रिश्ते में चाचा भतीजा हैं, घटना की जानकारी के बाद ग्रामीण मौके पर एकजुट हो गए और आक्रोश व्यक्त करते हुए पार्क प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी की है, घटना की जानकारी के बाद पार्क की टीम मौके पर पहुंची जहां मौजूद ग्रामीणों ने पहले तो घायलों को उपचार कराने जाने से रोक दिया और बाघ को क्षेत्र से हटाने की मांग करने लगे, पार्क प्रबंधन की समझाइश पर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर ले जाया गया जहां चाचा बृजभान की गंभीर हालत को देखते हुए शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। पार्क प्रबंधन का आरोप है की जब भी ऐसी घटना होती है तो जनप्रतिनिधियो द्वारा लोगो को प्रतिबंधित क्षेत्र में निस्तार हेतु प्रवेश के लिए उकसाया जाता है , जिसकी वजह से ऐसी मानव वन्यप्राणी द्वंद्व की स्थिति बनती है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
अवैध रेत उत्तखनन पर खनिज विभाग ने तीन वाहनों पर की कार्यवाही
अनूपपुर
जिले भर में चल रहे अवैध उत्खनन तथा परिवहन पर रोक लगाने को लेकर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने खनिज विभाग को निर्देशित किया गया है, जिस पर मंगलवार को कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली के निर्देशन पर उपसंचालक खनिज विभाग आशा लता वैद्य के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक ईशा वर्मा के द्वारा कोतमा क्षेत्र में मिल रही अवैध उत्खनन एवं परिवहन की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए रेत का परिवहन कर रहे, 3 वाहनों को जब्त करते हुए, खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। कार्यवाही के संबंध में बताया गया कि बिजुरी के पास ग्राम छोटी बेलिया के समीप ट्रैक्टर वाहन क्रमांक एमपी 18 ए बी 6233 एवं बिजुरी के पास होटल अतुल्यम पैलेस के समीप वाहन क्रमांक एमपी 54 ए ए 1366 तथा ट्रैक्टर क्रमांक सी जी 16 सी एम 6268 जिनमें रेत का परिवहन कर पास के ग्राम ले जाया जा रहा था, जिस वाहन चालक से वैध दस्तावेजों की मांग की गई जिस प्रस्तुत न करने पर तीनों वाहनों को जब्त कर बिजुरी थाने में खड़ा करवाया गया है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
डीजल में मिलावट से किसान की बोलेरो हुई खराब, दो लाख का नुकसान विभाग ने झाड़ा पल्ला
शहडोल
जिले की एक किसान को पेट्रोल पंप से खरीदा गया डीजल इतना भारी पड़ गया कि उसका कृषि कार्यों में इस्तेमाल होने वाला बोलेरो वाहन पूरी तरह से खराब हो गया। यह डीजल शहर के चर्चित रुंगटा पेट्रोल पंप से खरीदा गया था। बताया गया कि डीजल भरवाने के बाद बोलेरो वाहन मुश्किल से 10-20 किलोमीटर ही चला और फिर बंद हो गया। बाद में वाहन को जब मैकेनिक के पास ले जाया गया तो गंभीर तकनीकी खराबी की पुष्टि हुई, जिसके सुधार में लगभग 2 लाख खर्च हो गया।
पीड़िता ने अपनी शिकायत सीएम हेल्पलाइन 181 पर दर्ज कराई। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि शिकायत को "विभाग से असंबंधित" बताकर विलोपित कर दिया गया। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने यह कहकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया कि यह मामला उनके क्षेत्राधिकार में नहीं आता। कानून के अनुसार, पेट्रोल पंपों की गुणवत्ता, माप-तौल और उपभोक्ता शिकायतों पर कार्रवाई के लिए निम्न विभाग उत्तरदायी होते हैं। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, जिला कलेक्टर/प्रशासन, मापतौल विभाग, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (भारत सरकार) ऐसे में सवाल उठता है कि अगर ये विभाग कार्रवाई नहीं करेंगे तो आम किसान या उपभोक्ता अपनी समस्या लेकर कहाँ जाए?*
पीड़िता किसान ने सवाल किया है कि क्या सीएम हेल्पलाइन सिर्फ औपचारिकता है? उनका कहना है कि मैं एक किसान हूं, खेती के काम में बोलेरो का उपयोग करता हूं। मेरे पास सीमित संसाधन हैं। पेट्रोल पंप की लापरवाही से 2 लाख का नुकसान हुआ, और अब शासन भी सुनवाई नहीं कर रहा। क्या न्याय पाना अब केवल बड़े लोगों का अधिकार है? जनता की मांग हैं कि दोषियों पर कार्रवाई हो, किसान को मुआवज़ा मिले, स्थानीय किसान संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि रुंगटा पेट्रोल पंप से लिए गए डीजल की फॉरेंसिक जांच कराई जाए। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। पीड़ित किसान को समुचित मुआवज़ा दिया जाए।सीएम हेल्पलाइन की जवाबदेही तय की जाए। यह केवल एक किसान की बात नहीं, बल्कि हर उस नागरिक की आवाज़ है जो व्यवस्था से न्याय की उम्मीद करता है।
अनूपपुर 06 फ़ोटो 06
प्रकृति के साथ बहुत छेड़खानी हुई है लेकिन प्रकृति चक्र चलकर अपना संतुलन बना लेती है- पं. सागर मिश्रा
अनूपपुर
यदि आपके साथ सब कुछ अच्छा होता है तो उसे आप हरि कृपा कहते हैं और यदि कुछ गड़बड़ हुआ ठीक नहीं हुआ तो उसे हरि इच्छा कहते हैं। महापुरुषों ,भजनानंदियो सत्संगियों संतों से कभी भी उनकी कुशलता नहीं पूछनी चाहिए वह तो ईश्वर कृपा से साधना जब तप करते हुए हमेशा प्रसन्न रहते हैं, साधु संत हमेशा भगवान की स्मरण हरि नाम में मगन रहते हैं, उन्हें बाहरी माया मोह से क्या लेना देना हमेशा भगवान में मस्त रहते हैं । हर हाल में खुश रहना संतों से सीखे। उक्त आशय के भावपूर्ण उद्गार पंडित सागर मिश्रा श्रीमद् भागवत महापुराण के चतुर्थ दिवस मृत्युंजय आश्रम में उपस्थित भक्त श्रद्धालुओं श्रोता जनों को व्यासपीठ से सुना रहे थे। कुर्सी कोई मुझसे ज्यादा पावरफुल आदमी छुड़ा ना ले जबकि जमीन में बैठे व्यक्ति को कोई चिंता नहीं होती, उन्होंने कहा कि इंद्रदेव महाराज भी ऐसे ही डरते हैं की ज्यादा पूजा पाठ हवन यज्ञ से कही उसके इंद्रासन पर कोई दूसरा ना बैठ जाए । ऐसा सब लोग कहते हैं कि मरने के बाद मुक्ति होती है
पंडित मिश्रा ने कथा में कहा कि वर्तमान समय में भूमि धरा धेनु गाय का बहुत ही ज्यादा शोषण हो रहा है, अधिक उपजाऊ के चक्कर में जमीन खेतों में रासायनिक खाद डाला जा रहा है, इससे उनकी उर्वरा शक्ति काम हो रही है, बंजर हो रहे हैं, इसी तरह गौ माता से भी अधिक दूध के चक्कर में उन्हें इंजेक्शन लगाकर दूध लिया जा रहा है, गांव के दो थन में ही हमारा अधिकार है, शेष दो थन में उसके बछड़े का अधिकार है, हम उनका दोहन करें उनका शोषण न करें । आजकल तो लोग गाय पालने के लिए स्थान नहीं रखते और कुत्ता पालते हैं गौ पालन करिए गौ हमारी माता है, यह ठीक है कि सुरक्षा के लिए कुत्ता को पालिए। प्राणी सभी प्रेम करना ठीक है । कुछ समय से प्रकृति के साथ बहुत ज्यादा छेड़खानी हुई है, इसलिए प्रकृति अपना चक्र चला कर संतुलन खुद ब खुद बना लेती है। ब्राह्मण देवता इसलिए है कि मंत्र और श्लोक शास्त्र ज्ञान ब्राह्मण को देवता बनाता है ।
उमरिया 07 फ़ोटो 07
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत युवा टीम सदस्यों ने श्रमदान कर दिया जल संरक्षण का संदेश
उमरिया
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह के निर्देशन पर नगर पालिका परिषद पाली मुख्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा सगरा तालाब घाट क्रमांक 3 में श्रमदान कर जल संरक्षण का संदेश दिया। युवाओं ने उमरिया जिले के सगरा तालाब के घाट क्रमांक 3 पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. उन्होंने तालाब से कचरा, पॉलीथिन और प्लास्टिक अपशिष्ट निकाला. युवाओं ने इस अभियान के माध्यम से जल संरक्षण के महत्व और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया।
टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से हम जल संरचनाओं को स्वच्छ कर परिवर्तन संरक्षण में अहम भागीदारी दे सकते हैं। यदि आज हम सब मिलकर पर्यावरण को बचाने की कोशिश नहीं करेंगें तो, भविष्य में हमारे लिए बहुत मुश्किलें आयेंगी।पृथ्वी एक ही है और हम सब की है, इसीलिए इसके संरक्षण का दायित्व हम सब का है। इस अभियान का मकसद लोगों का ध्यान पानी के महत्व की ओर आकर्षित करना है। समय रहते इस ओर सचेत हो जाने की जरूरत है। जीवन के लिए जितना भोजन का महत्व उससे अधिक जल का महत्व है।जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसलिए जल का दुरुपयोग न करें तथा जल गंगा संवर्धन अभियान में अपना योगदान करना चाहिए।
समाचार 08 फ़ोटो 08
झाडिय़ों मे मिला लापता युवक-युवती के शव
उमरिया
जिले के मानपुर जनपद मुख्यालय से लगभग दो किमी दूर बनबेई नदी के पास गत दिवस एक युवक और युवती के क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई है। मृतकों की शिनाख्त शिवम पिता संतोष साहू 24 निवासी दुलहरा एवं मनोरमा पिता अनिल वर्मा 19 निवासी मानपुर के रूप मे की गई है। जो विगत चार-पांच दिनो से लापता थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लाश के कई हिस्सों को जंगली जानवरों द्वारा खा लिया गया था। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया तथा शवों को पीएम के लिये रवाना किया। इस घटना को लेकर शहर मे तरह-तरह की चर्चायें व्याप्त हैं। पुलिस मामले की विवेचना मे जुटी हुई हैं।
समाचार 09
खाद्य विभाग ने कई दुकानों पर जाँच कर की कार्यवाही
उमरिया
जिले के मानपुर में खाद्य विभाग का चला चाबुक उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के आदेशानुसार कई दुकानों पर जांच कर सेम्पल लिया गया है खाद्य विभाग की इंस्पेक्टर मंजू बर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उमरिया जिला कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के आदेश पर उमरिया जिला के मानपुर में खाद्य पदार्थ,दूध,खोवा, घी,पनीर, मिठाइयां, कोल्ड ड्रिंक एवं किराना दुकानों में खाद्य सामग्रियों की जांच की कईजांच के दौरान छोटा हाथी क्रमांक MP 54 GA 1033 में स्प्राइट से मिलता जुलता कोल्ड्रिंक स्प्रीट बिना बिल का लोड था, ऊपर छोटू मोटू की बोरिया लोड कर ले जा रहा था लेकिन फ़ूडस्पेक्टर मंजू बर्मा ने पकड़कर मानपुर थाना में सुरक्षित खड़ा करवाया गया है। बिजौरी तिराहा में गणेश भोजनालय में साफ सफाई न होने की काफी दिनों से शिकायत मिलने पर जाँच कर 15 दिन में वव्यवस्थित करने की हिदायत दी गई है तथा मिस्टर गुप्ता की किराना दुकान जो श्री ओम किराना के नाम से संचालित है जहाँ से एक्सपायरी सड़ा गला महगे रेट में समान मिलने की काफी दिनों से शिकायत मिलने पर सेम्पल लिया गया, बिजौरी के रिंकू गुप्ता की होटल एवं किराना दुकान से सेम्पल ले कर कार्यवाही की गई।