समाचार 01 फ़ोटो 01

5 जिलो में फिक्स डिपाजिट एवं लोन दिलाने के नाम 1.51 करोड़ की धोखाधड़ी, सीइओ व ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार

*IDCS INDIA कंपनी कार्यालय सील कर दस्तावेज किए जप्त, मकान मालिक पर मामला दर्ज*

अनूपपुर

अनूपपुर पुलिस द्वारा अनूपपुर सहित मध्यप्रदेश के 05 जिलो डिण्डौरी, मण्डला, बालाघाट एवं इन्दौर में फिक्स डिपाजिट एवं लोन दिलाने IDCS INDIA नाम से बैंकिंग कार्यालय खोलकर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

अभिजीत सिहं पिता चारधाम सिहं उम्र करीब 32 साल निवासी वार्ड न. 14 पुरानी बस्ती अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि तहसील कार्यालय के पास गिरधारीलाल सोनी के किराये के भवन में खोली गई IDCS INDIA नाम की बैकिंग कंपनी के ब्रान्च मैनेजर दीपक उपाध्याय एवं सी.ई.ओ. योगेश श्रीवास के द्वारा सम्पर्क किया जाकर जमा राशि पर 6 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज देने का बताया जाकर 3 दिसम्बर 2024 को एक लाख रूपये की फिक्स डिपाजिट कराया जाकर बाण्ड लेटर देकर धोखाधड़ी की गई है, पिछले तीन माह से कंपनी का आफिस बंद है एवं ब्याज राशि भी मिलना बंद हो चुकी है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 221/25 धारा 318(4),338,336(3),340(2) 3(5) बी.एन.एस. एवं धारा 6 म.प्र. निक्षेपको के हितो का संरक्षण अधिनियम पंजीबद्ध किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा तत्परता पूर्वक IDCS INDIA के अनूपपुर कार्यालय को सीलबंद कर दिया गया और जिला मण्डला पहुंचकर उक्त कंपनी के मालिक एवं सी.ई.ओ. योगेश श्रीवास पिता कन्हैयालाल श्रीवास उम्र 22 साल निवासी महराजपुर थाना महराजपुर जिला मण्डला एवं ब्रान्च मैनेजर दीपक उपाध्याय पिता चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय उम्र 28 साल निवासी भुआ बिछिया जिला मण्डला को गिरफ्तार कर न्यायालय से आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पूछताछ कर कार्यवाही की जा रही है।। 

13 अक्टूबर 2023 को योगेश श्रीवास द्वारा फाइनेंशियल कंसल्टेंसी  पर्सनल बिजनेस एंड होम लोन सपोर्ट का काम किये जाने हेतु IDCS INDIA नाम से जी.एस.टी. रजिस्ट्रेशन कराया गया एवं कंपनी का पेन नम्बर प्राप्त किया गया, साथ ही मिनिस्टरों ऑफ कारपोरेट अफेयर्स से रजिस्ट्रेशन कराया गया, उक्त कंपनी को केवल वित्तीय परामर्श दिये जाने हेतु खोले जाने की अनुमति प्राप्त की गई थी, किन्तु आरोपियो द्वारा निवेशको को IDCS INDIA का स्टेट बैंक आफ मारीसिस से अनुबंधित होने के फर्जी दस्तावेज तैयार कर ऊंची ब्याज दर का लालच देकर फिक्स डिपाजिट कराई गई। योगेश श्रीवास निवासी मण्डला द्वारा सर्वप्रथम डिण्डौरी में इसके उपरांत मण्डला, बालाघाट, अनूपपुर एवं इन्दौर पांच जिलो में विभिन्न स्थानो पर किराये से भवन लिया जाकर अपने आफिस खोले गये। गिरधारीलाल सोनी के बिल्डिंग कार्यालय में आरोपियो से एफ.डी. एवं लोन के कई दस्तावेज स्मार्ट फोन,05 लैपटाप, 02 प्रिन्टर, बैंक चेक, स्टेट बैंक आफ मारीसिस के फर्जी तैयार बैकिंग फार्म विभिन्न बिल, स्टेशनरी सामान आदि जप्त किया गया है। अभी तक की विवेचना में आरोपीगण द्वारा 81 निवेशको से कुल 01 करोड़ 51 लाख रूपये की राशि धोखाधड़ी कर अर्जित किये जाने का रिकार्ड पुलिस को प्राप्त हो चुका है। 

मुख्य आरोपी योगेश श्रीवास के द्वारा निवेशको की गाढी कमाई से प्राप्त धनराशि से 20 लाख रूपये की महंगी लक्जरी कार, साढे तीन लाख रूपये की BMW मोटर सायकल, पांच लाख रूपये के सोने के जेवरात, मण्डला में पचास लाख रूपये का आवासीय प्लाट खरीदे जा चुके है जिन्हे पुलिस द्वारा जप्त किया जा रहा है। गिरधारीलाल सोनी पिता स्व. जियालाल सोनी निवासी कालेज रोड तहसील कार्यालय के पास अनूपपुर के द्वारा अपने मकान को कंपनी को किराये से भवन दिये जाने की जानकारी पुलिस थाना में नहीं दिये जाने पर धारा 223 बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

नगर परिषद के द्वारा कराए गए बोर में हुआ घोटाला, ठेकेदार व अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ गोलमाल

*बाल मजदूरों से कराया गया काम, कलेक्टर से निष्पक्ष जाँच की हुई मांग*

उमरिया

जिले के मानपुर नगर परिषद के सीएमओ राजेन्द्र कुशवाहा आए दिन सुर्खियों में रहते है सूत्रों के द्वारा जानकारी लग रही है की मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जनहितैषी सरकार के द्वारा करोड़ो रुपए खर्च करके पीएचई विभाग के माध्यम से क्षेत्र की जनता के लिए पीने के पानी हेतु जगह-जगह पर बोर खनन कर हैण्डपम्प लगावाये जाते है, शासन के द्वारा चलाई गई योजना में भारी भ्रष्टाचार किया गया है यहाँ तक की माही कांट्रेक्शन कंपनी के द्वारा एचएमडी बोरबेल कम्पनी की गाड़ी क्रमांक KA 01 MN 2232 से सरकारी बोर कराया गया है।

मानपुर नगर परिषद अंतर्गत अभी तक लगभग 40 से 50 बोर किए जाने ली जानकारी मिल रही है, सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है की 200 फिट से ज्यादा गहराई का कोई भी बोर नही किया गया है, लेकिन नगर परिषद के सीएमओ राजेन्द्र कुशवाहा के द्वारा ठेकेदार से साठगांठ कर 300 फिट गहराई का पंचनामा बनवाया गया है, सभी बोर में आईएसआई मार्का की केसिंग पाइप डालना था, लेकिन लोकल केसिंग पाइप डाली गई है, दिखाने के लिए ऊपर 5 फुट आइ एस आई मार्का की केसिंग पाइप डाली गई है जिसकी विधिवत जांच कराई जाए, जिससे माही कांट्रेक्शन कम्पनी एवं मानपुर नगर परिषद के सीएमओ के साथ मिलकर किया गया भ्रष्टाचार उजागर करते हुए क्षेत्र की जनता को शासन के द्वारा चलाई गई योजना का लाभ मिल सके।

शासन के द्वारा चलाई गई योजना के पैसो का बंदर बाट करने वाले ठेकेदारों के द्वारा बोर होल खनन में किए गए भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए ठेकेदार का ठेका तत्काल निरस्त किया जाए, जिससे इस तरह की पुनरावृत्ति कही अन्यत्र जगह ना कर सके, इसी तरह वार्ड क्रमांक 2 में शासकीय बोर खनन कार्य के दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई थी। बोर खनन के कार्य में नाबालिग बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही थी, जिसका विडियो भी जमकर वायरल हुआ था, बाल श्रम कानून का स्पष्ट उल्लंघन किया गया है, लेकिन विभाग के द्वारा आज तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई है।

कार्य में गुणवत्ता से समझौता करते हुए लोकल स्तर की बिना आइएसआइ मार्का की लोकल केसिंग पाइप का उपयोग किया गया है, जिससे भविष्य में जल आपूर्ति और संरचना की मजबूती पर सवाल खड़े होंगें, सबसे चिंताजनक बात यह है कि मौके पर नगर परिषद का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी उपस्थित नहीं रहते थे, जिससे कार्य की निगरानी और पारदर्शिता पर भी प्रश्न चिन्ह उठ रहे हैं।

स्थानीय निवासियों ने उमरिया जिला के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन से मांग की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच कराई जाए जिससे शासन के द्वारा क्षेत्र की जनता के लिए पीने के पानी हेतु चलाई गई योजना का सही तरीके से उपयोग किया जा सके और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाए। साथ ही,बच्चों से मजदूरी कराए जाने की वायरल हुई विडीओ का संज्ञान लेते हुए संबंधित ठेकेदार व नगर परिषद के अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही की जाए।

समाचार 03 फ़ोटो 03

9 हजार का 1.5 क्विंटल अवैध कोयला जब्त, आरोपी पर मामला हुआ दर्ज

अनूपपुर

जिले के थाना रामनगर पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी और भंडारण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए ग्राम जमुड़ी में एक मकान से खनिज (कोयला) जब्त किया है। कार्रवाई में लगभग 1500 किलोग्राम कोयला, जिसकी अनुमानित कीमत ₹9000/- करीब है, बरामद किया गया। यह कोयला 30 जूट की बोरियों में छिपाकर रखा गया था। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जमुड़ी में पंकज केवट नामक व्यक्ति के घर के पीछे बड़ी मात्रा में अवैध कोयला छिपाकर रखा गया है। इस सूचना पर टीम ने छापा मारकर कार्यवाही की।

तलाशी के दौरान पंकज केवट पिता रमेश केवट उम्र 25 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 13, ग्राम जमुड़ी के घर के पीछे से कुल 30 जूट की बोरियों में अवैध खनिज कोयला बरामद हुआ। जब आरोपी से पुलिस ने मौके पर धारा 94 बीएनएसएस के तहत नोटिस दिया और कोयले के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। आरोपी पर अपराध क्रमांक 108/25 मध्यप्रदेश खनिज अधिनियम की धारा 4/21, भादंवि की धारा 303(2) एवं बीएनएस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया जाकर विवेचना की जा रही है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

अवैध पशु तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

जिले के थाना कोतमा के अपराध क्रमांक 174/ 25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के आरोपी मुस्ताक खान पिता वकील खान उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम उमरपुर थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश एवं मोहम्मद नसीम पिता शमसुद्दीन निवासी सतना के निशानदेही पर ग्राम बसखली खेत से 21 नग भैसा बिना चारा भूसा पानी के नायलोन की रस्सियों में क्रूरता पूर्वक बल्लू खान, वाजिद खान के लोगों के द्वारा बांधना बताने पर मौके से मवेशी 21 नग कीमत 5 लाख 25 हजार रूपया जप्त कर आरोपी मुस्तहीफखान, नसीम खान, वाजिद खान एवं बल्लू खान के विरुद्ध अप.क्र.175/25धारा 11घ,ड.च पशुओं के प्रति क्रूरता  निवारण अधि. एवं 6(क),10 म. प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मामले में पशु तस्करी के उपरोक्त आरोपी के अलावा लखन साहू निवासी गढ़ी ,रामकुमार साहू निवासी डुल्लू खान निवासी लहसुई गांव, दीपक पनिका  निवासी कोतमा गुलाम रसूल निवासी कोतमा एवं पप्पू  निवासी कोतमा की संलिप्त एवं पशु तस्करी करना पाए जाने पर आरोपी असहर अली उर्फ पप्पू पिता मुस्ताक अली उम्र 50 साल, निवासी लहसुई कैंप कोतमा, दीपक पनिका पिता चौथमल पनिका उम्र 25 साल निवासी मवेशी बाजार कोतमा, मोहम्मद वासिफ उर्फ डूल्लू पिता मोहम्मद हाजी यूसुफ उम्र 30 साल निवासी लहसुई गांव कोतमा एवं रामकुमार साहू पिता राम सुहाय साहू उम्र 38 साल निवासी छुल्हा को मामले में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

समाचार 05 फ़ोटो 05

रेत के ट्रैक्टर का विरोध करने पर दबंगो ने युवक को जमकर पीटा, बाइक को फेंकी नदी में

*दबंगो ने कहा थाना प्रभारी हमारा रिश्तेदार है*

शहडोल 

जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ दबंगों ने बुरी तरह मारपीट की। मारपीट करने के बाद युवक का अपहरण कर आरोपी उसे अपने साथ ले गए और कार में दोबारा मारपीट की। इस दौरान गांव के एक व्यक्ति ने कार को देखकर सड़क पर अपने वाहन को रोका और दबंगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया, इसके बाद पीड़ित युवक को उसके घर पहुंचाया गया। युवक को गंभीर चोटें आई हैं। दबंगों ने पीड़ित से कहा कि थाना प्रभारी हमारा रिश्तेदार है, तू कुछ भी कर ले, हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा। युवक ने बताया कि विवाद केवल इतना था कि अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर उसके घर के सामने से गुजर रहे थे। इसका उसने विरोध किया था। जिससे दबंग नाराज हो गए और अकेला पाकर युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी।

पीड़ित युवक तैयब खान पिता नासिर (26) ने बताया कि वह गोहपारू थाना क्षेत्र के बरहा गांव का रहने वाला है। राजेश सिंह, देवेंद्र ठाकुर, सूर्या सिंह गांव के दबंग लोग हैं। पीड़ित युवक का आरोप है कि ये सभी मिलकर पास के नदी-नालों से रेत का अवैध उत्खनन कर दिन-रात गांव में इसका परिवहन करते हैं। पीड़ित युवक ने बताया कि रेत से भरे ट्रैक्टर दिनभर उसके घर के सामने से गुजरते हैं, जो आरोपियों के हैं। उसने ट्रैक्टर चालकों से कहा था कि वे घर के सामने से रेत से भरे ट्रैक्टरों को तेजी से न ले जाया करें, क्योंकि घर के बाहर बच्चे खेलते हैं। इसी बात को लेकर ट्रैक्टर मालिक और गांव के दबंग राजेश सिंह, देवेंद्र, सूर्या और अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की।

युवक ने बताया कि वह मोटरसाइकिल से बाजार से वापस गांव लौट रहा था, तभी गांव के जंगल में आरोपी अपने कई साथियों के साथ पहले से ही मौजूद थे। तैयब को आता देख उन्होंने उसे जंगल में रोक लिया और बेरहमी से मारपीट की। इतने पर भी जब आरोपियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वे युवक को कार में बैठाकर शहडोल-रीवा हाईवे पर स्थित एक ढाबे के सामने ले गए और वहां भी कार में उसकी पिटाई की। तभी मोटरसाइकिल से गुजर रहे गांव के एक शख्स ने कार को पहचान लिया और रुककर देखा तो उसमें मारपीट हो रही थी। उस व्यक्ति ने हस्तक्षेप कर समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पीड़ित युवक ने बताया कि उसे गंभीर चोटें आई हैं। उसके चेहरे, हाथ और पैरों पर चोट के निशान हैं। दबंगों ने गांव के जंगल में ही उसकी मोटरसाइकिल को नदी में फेंक दिया।  पुलिस का कहना है कि युवक थाने पहुंचा है, मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

समाचार 06 फोटो 06 

सड़क पर एएसआई से हुई थी गाली गलौज व मारपीट, पुलिस आरोपी को नही कर पाई गिरफ्तार

शहडोल

पुलिस पर हमला गाली गलौज कर मारपीट करने जैसी घटना अब जिले में आम होती जा रही है। कोतवाली में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक के साथ आरोपी युवक ने बीच शहर में गाली गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर मारपीट की, और जान से मार देने की धमकी के साथ पुलिस कर्मी का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया, और घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, तीन दिन बीत गए लेकिन पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।

पीड़ित पुलिसकर्मी ने बताया कि वह गुरूवार सुबह प्रभात गस्त में शहर का भ्रमण कर रहे थे। तभी कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुनानक चौक जब एएसआई सुरेश कुमार अहिरवार पहुंचे तो उन्हों ने देखा कि एक कार जो सड़क पर खड़ी होकर वाहनों को रोक रही है। इसके बाद पुलिसकर्मी ने तत्काल कार चालक के पास पहुंच उसे ऐसा करने से रोका, तो आरोपी युवक गौरव मिश्रा ने ड्यूटी कर रहे सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार अहिरवार के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगा और जान से मार देने की धमकी के साथ-साथ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की, और पुलिसकर्मी का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। गाली गलौज सुनकर आसपास खड़े लोग मौके पर दौड़ पड़े जिसे देख आरोपी मौके से भाग गया।

पीड़ित पुलिसकर्मी ने घटना के बाद थाने पहुंच मामले की शिकायत दर्ज करवाई, पुलिस ने आरोपी गौरव मिश्रा के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा एवम गाली गलौज कर मारपीट एवं अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं घटना को तीन दिन बीत गए लेकिन पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकाम है ,बीते माह पहले बुढार पुलिस पर भी ईरानी मोहल्ला में हमला हुआ था, लगातार पुलिस पर हमले के मामले जिले में सामने आ रहा है। वही पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

समाचार 07 फ़ोटो 07

पशु तस्करी के विरोध में बजरंग दल ने शुरू किया आंदोलन

अनूपपुर

जिले के कोतमा गाँधी चौक  में पशु तस्करों की गिरफ्तारी की माँग को लेकर सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलनकारी लोगों ने शनिवार को एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की माँग की। नवल किशोर सराफ विशेष आमंत्रित सदस्य भारतीय जनता पार्टी एवं धर्मेंद्र वर्मा सांसद प्रतिनिधि के  नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन में बड़ी संख्या में नागरिक और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में भगवा झंडे लिए नारेबाजी की और गांधी चौक पर धरने पर बैठे।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार पशु तस्करी की घटनाएँ बढ़ रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा। आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है, लेकिन जनता की नाराजगी और प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर माहौल में तनाव देखा गया। हालांकि पुलिस ने 4 पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

विश्व मातृ दिवस पर युवाओं ने वृद्ध माताओ को उपहार स्वरूप भेंट किये कपड़े व चप्पले

उमरिया

विश्व मातृ दिवस के अवसर पर सेवा भाव के उद्देश्य से हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा जिले के ग्रामीण व वार्ड क्षेत्र में चिन्हित वृद्ध व असहाय 20 महिलाओं को भीषण गर्मी से बचाव हेतु फुट स्लीपर व साड़ी कपड़े उपहार स्वरूप भेंट किया गया।

कार्यक्रम मे उपस्थित प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे ने युवाओं की इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि माताओं के त्याग व बलिदान की याद मे मातृ दिवस मनाया गया है। मां का दर्जा भगवान से भी ऊंचा है।मातृशक्ति को नमन करते हुए सभी को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि मां जीवन में सही रास्ते पर चलने में बच्चों का मार्गदर्शन करती हैं हमें हमेशा अपनी मां का सम्मान करना चाहिए।

टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने कहा कि माता के समान कोई छाया और सहारा नहीं है।माता का स्थान कोई नहीं ले सकता है। आदमी कितना भी अमीर हो जाए उसे सुविधाएं मिले लेकर मां के बिना सबकुछ बेकार है। माता जननी ही नहीं बल्कि पहली गुरु है। हमें अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे की सबसे पहली शिक्षिका उसकी माता होती है। मां की ममता और उसने तथा पिता का अनुशासन ही बच्चों के व्यक्तित्व को विशेष बनाने में एम भूमिका निभाता है। अपने संदेश में कहा कि माताएं पहले शिक्षक होती हैं उनके दिए गए संस्कार जीवन भर काम आते हैं इस दुनिया में मन ही एक मात्र ऐसी इंसान होती है जो हमें कभी अकेला नहीं छोड़ता तथा अपनी जिम्मेदारियां को लगातार बिना रुके और बिना थके निभाती हैं।  माता का उदाहरण देते हुए कहा कि मात्र शक्ति ही सृष्टि का आधार है।  उन्होंने बताया कि मातृ दिवस कार्यक्रम की तैयारी पूर्व में ही कर ली गई थी। कार्यक्रम पाली थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे व गोरे विश्वकर्मा के सहयोग से सफल हुआ। 

समाचार 09 फ़ोटो 09

नेशनल लोक अदालत में 800 प्रकरण निराकृत, 1 करोड़ 85 लाख रुपए की राशि अवार्डेड

अनूपपुर 

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनूपपुर माया विश्वलाल के मार्गदर्शन में 10 मई, 2025 को जिला एवं सत्र न्यायालय अनूपपुर एवं तहसील सिविल न्यायालय कोतमा/राजेन्द्रग्राम में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला न्यायालय अनूपपुर में आयोजित नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ माॅ सरस्वती जी के चित्र में पुष्पमाला अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 

उक्त नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला स्तर पर 08 खण्डपीठ, तहसील सिविल न्यायालय कोतमा हेतु 03 खण्डपीठ एवं राजेन्द्रग्राम हेतु 03 खण्डपीठ का गठन किया गया। इस प्रकार जिले में कुल 14 खण्डपीठों का गठन किया गया। नेशनल लोक अदालत में आपराधिक 74, चैक बाउंस 23, क्लेम प्रकरण 06, वैवाहिक प्रकरण 20, विद्युत प्रकरण 75 एवं अन्य 265 एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरण 328, इस प्रकार कुल 800 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें कुल 1,85,90,517/-(एक करोड पचासी लाख नब्बे हजार पांच सौ सत्तह रूपयें) की राशि अवाॅडिड की गई।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget