पेट्रोल पम्प मे मारपीट करने वाले आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
तीरथ राठौर पिता रम्मू राठौर उम्र 49 वर्ष निवासी वार्ड नं.15 पुरानी बस्ती जैतहरी थाना जैतहरी का उपस्थित थाना आकर शिकायत किया कि मेरे पास टाटा 912 डग्गी है, मै टीपी कटवाकर रेत खदान बलबहरा तिपान नदी से रेत लिया था, जिसका 5400 रुपये /-रेत कम्पनी मे जमा करना था, रात मे रेत कम्पनी के आफिस मे गया था मै टीपी का पैसा वहां के कर्मचारी के पास जमा किया, तब कम्पनी के कर्मचारी बोले की कम्पनी इंचार्ज हेमन्त को बता दो तब मै बोला की आप खुद बता दो की तीरथ पैसा जमा कर दिया है, इसी बात को लेकर रेत कम्पनी के कर्मचारी ने मुझे गालियाँ देने लगे एंव डंडा एवं प्लास्टिक की पाईप से मारपीट करने लगे, तब मै नीरज प्रजापति के पेट्रोल पम्प के आफिस मे जाकर घुसा तो थोडी देर मे रेत कम्पनी के कर्मचारी नीरज पेट्रोल पम्प के आफिस मे आकर मेरे साथ डंडा एवं पाईप से मारपीट करने लगे, तब वहां पर मौजूद पेट्रोल पम्प के कर्मचारी बीच बचाव करने आये फिर मुझे पेट्रोल पम्प के कर्मचारी व मेरे भाई थाना पहुंचाए, रिपोर्ट पर अपराध धारा 191(2) , 296, 115(2), 351(2),190, 324(4) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । जैतहरी पुलिस के व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये जैतहरी पुलिस द्वारा सभी आरोपीगण अंकित सिंह तोमर, दिलीप सिंह, गोविंद सिंह जादौन, गोविन्द सिंह भदौरिया, विपिन जादौन और सुमित राजावर को को गिरफ्तार कर न्यायालय मे रिमाण्ड पर पेश किया गया है।