आकाशीय बिजली की चपेट में आने एक की मौत एक घायल
शहडोल
जिले के बुढार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका साला गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों खेत में स्थित बोरवेल पर नहाने गए थे। इसी दौरान तेज गरज-चमक और बारिश के बीच बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर जीजा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि साला गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। यह घटना बुढार के जेल बिल्डिंग के पास घटी।
पुलिस के अनुसार, इमली टोला निवासी राजू प्रसाद केवट (45), जो राजमिस्त्री का कार्य करते थे, अपने साले डीओ केवट के साथ जेल बिल्डिंग के समीप खेत में नहाने गए थे। नहाते समय अचानक तेज हवा और बारिश शुरू हो गई। दोनों बचने के लिए एक पेड़ के नीचे छिप गए, तभी आकाशीय बिजली उसी पेड़ पर गिर पड़ी। इसकी चपेट में आने से राजू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डीओ गंभीर रूप से घायल हो गया।