पीएमजीएसवाई की सड़क की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल सड़क की हालत खराब ग्रामीण नाराज
अनूपपुर
जिले के राजेंद्रग्राम अंतर्गत करौंदी गांव से आमाटोला तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे कुछ ही समय में सड़क खराब होने लगी है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने कई बार निर्माण विभाग जिला प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में हेराफेरी की गई है और ठेकेदार द्वारा निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि सड़क बनते ही उसमें गड्ढे पड़ गए हैं। बारिश के मौसम में तो हालात और भी बिगड़ जाते हैं। हमने कई बार शिकायत की, लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने भी इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए विभागीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यदि सड़क निर्माण में गड़बड़ी पाई जाती है, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़क संपर्क से जोड़ना है, लेकिन अगर निर्माण कार्य में ही भ्रष्टाचार और लापरवाही होगी, तो इस योजना का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंच पाएगा। ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराई जाए और दोषी ठेकेदार व अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
इनका कहना है-
आपसे मुझे जानकारी प्राप्त हुई है, की रोड खराब बनाया जा रहा है, मैं जांच करवा लेता हूं
*महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अनूपपुर*
