समाचार 01 फ़ोटो 01
दहेज के लोभी भेड़ियों का युवती हुई शिकार, बारात के आठ दिन पूर्व शादी से किया मना
*दहेज में 7 लाख नगद, बुलट मोटर साइकिल तथा तीन तोला सोना की कर रहा है मांग*
अनूपपुर
जिला मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पिपरिया में एक बड़ा ही पीड़ा दायक मामला सामने आया है, जो समाज के कुंठित लोगों को झकझोर कर रख देने वाला है, दहेज के लोभी भेड़ियों के द्वारा शादी का कार्ड प्रिंट होने के बाद वितरित कर निमंत्रण भी लोगों को दे दिए जाने के बाद और जो भी शादी के अन्य रस्म है वह भी हो जाने के पश्चात मात्र शादी के 8 दिन पूर्व युवती पर अनावश्यक लांछन लगाते हुए इनकार कर दिया जाता है। इसके संबंध में पीड़िता युवती एवं उसकी माता जो विधवा है, उनके द्वारा गत दिनांक 5 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को लिखित शिकायत की गई है जिस पर आज दिनांक का कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
*यह पूरा मामला*
पुलिस अधीक्षक को प्रेषित पत्र में लेख किया गया है कि मैं मुन्नू उर्फ मुन्नी बाई पटेल पति स्व० नन्दलाल पटेल निवासी ग्राम पोस्ट दुलहरा, वर्तमान ग्राम पिपरिया जिला अनूपपुर म०प्र० की पुत्तैनी निवासी हूँ। मेरी एक पुत्री राजकुमारी पटेल है।जिसका विवाह मैंने ग्राम मेडियारास जिला अनूपपुर के किशन प्रसाद पटेल के पुत्र चंद्रप्रकाश पटेल के साथ तय किया है। चन्द्रप्रकाश और राजकुमारी पटेल की मगनी ओली का कार्यक्रम सम्पन्न हो चुका है तथा विवाह की तारीख भी चंद्रप्रकाश के पिता के द्वारा तय कर दिया गया था। जिसमें तिलक 8 मई 2025 को होना तय हुआ है। लडकी के तरफ से शादी के सभी समानों को क्रय कर लिया गया है तथा विवाह के कार्ड भी छप चुके है। जिसके अनुसार 9 मई 2025 को माँगरमाटी, मंडप, 10 मई 2025 को मात्रिकापुजन, एवं 11 मई 2025 को बारात एवं शादी होना तय हुआ हैं। निमंत्रण पत्र भी बाटे जा चुके हैं और सभी रिश्तेदारों को विवाह की जानकारी दी जा चुकी है।आस-पडोस एवं समाज के लोग भी इस विवाह के संबंध में जानते हैं। चंद्रप्रकाश के पिता किशन प्रसाद पटेल एवं लड़के की मां निर्मला पटेल के द्वारा 3 मई 2025 को मेरे घर आकर दहेज के लेन-देन को लेकर मेरी बेटी राजकुमारी से शादी करने से इंकार कर रहे हैं। उनके द्वारा दहेज में 7 लाख रूपये नगद बुलट मोटर साइकिल तथा तीन तोला सोना की मांग की जा रही है। मैं बेवा महिला हूँ मेरे पति और सास, ससुर का देहांत हो चुका है। मैं बेवा महिला किसी तरह से अपनी व्यवस्था करके अपने बेटी राजकुमारी का विवाह किशन प्रसाद पटेल के बेटे चंद्रप्रकाश से तय की हैं, अब विवाह के लिए इंकार करने के कारण मेरी समाज में बेइज्जती हो रही है। मेरी बेटी की लगी लगाई शादी दहेज के कारण टूट गई है, जिससे मेरे बेटी के भविष्य पर दाग लग रहा है। लोग तरह-तरह के टोका-टिप्पणी कर रहे हैं। जिससे मैं और मेरी बेटी समाज में बदनाम हो रहे है। विवाह न होने से मुझे काफी आर्थिक क्षति हो रही है और समाज में मेरी प्रतिष्ठा गिरी है। किशन प्रसाद पटेल धमकी दे रहे हैं कि मुझे जहां ज्यादा दहेज मिलेगा मैं वहीं अपने बेटे की शादी करूंगा।
*न्याय की मांग*
पीड़िता एवं उनकी मां ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर मांग की है कि ग्राम मेडियारास के किशन प्रसाद पटेल, मति निर्मला पटेल एवं उसके पुत्र चंद्रप्रकाश पटेल के विरूद्ध दहेज मागने, शादी से इंकार करने, दूसरे जगह शादी करने की धमकी देने के संबंध में तत्काल कानूनी कार्यवाही की जाए। ज्ञात हो कि पीड़िता के द्वारा महिला थाना अनूपपुर में शिकायत दर्ज कराई गई एवं साथ ही पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन प्रस्तुत कर न्याय की मांग की गई हैं, लेकिन ना तो समाज के लोग इस संबंध में निर्णय लेने में सक्षम है और प्रशासन भी न्याय दिलाने में आनाकानी आखिर क्यों कर रही है।
*इनका कहना है-*
महिला थाने में हमें शिकायत प्राप्त हुई है, जिस पर जांच की जा रही है, अभी तक जांच के दौरान दहेज मांगने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है, स्वतंत्र गवाहों से प्राप्त जानकारी अनुसार लड़का और लड़की के कद काठी फिजिकल तौर पर मेल नहीं हो रहे हैं, जिस कारण से शादी से इनकार हुआ है, अभी प्रकरण जांच में है, जो भी वस्तु स्थिति मिलेगी उसके अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
*रत्नाम्बर शुक्ला, महिला थाना प्रभारी, अनूपपुर*
समाचार 02 फ़ोटो 02
श्रद्धा बियानी को लंदन के यूनिवर्सिटी में मिली मास्टर्स इन आर्किटेक्ट डिजाइनिंग की डिग्री
*प्रदेश सहित जिले का बढ़ा मान-सम्मान*
अनूपपुर
जिले में होनहार विद्यार्थियों की कोई कमी नहीं है।यदि छात्र-छात्राओं में हुनर है तो सफलता उसके कदम चूमती है। विश्व की नंबर वन रैंकिंग कॉलेज इन आर्किटेक्ट यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में पूरे विश्व के सुपर 40 स्टूडेंट को एडमिशन मिलता है।जिसमें भारत के 2 आर्किटेक्ट इंजीनियर को एडमिशन मिला।जिसमें मध्यप्रदेश से एकमात्र छात्रा श्रद्धा बियानी को यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में एडमिशन मिला जो अनूपपुर जिले के लिए और पूरे मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात है। यहां जाकर छात्र श्रद्धा बियानी ने पूरे मनोयोग से आर्किटेक्ट की पढ़ाई पूरी की।जहां उसे मास्टर्स इन आर्किटेक्ट डिजाइनिंग की डिग्री प्राप्त हुई।इस अवसर पर उसके मम्मी,पापा जयश्री-विवेक बियानी यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में उपस्थित थे। बताया जा जाता है कि 200 साल पुरानी यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से ही रवींद्रनाथ टैगोर,महात्मा गांधी ने शिक्षा प्राप्त की थी।वही यूसीएल के 32 पूर्व छात्रों को नोबेल पुरस्कार मिल चुका है।
ज्ञातव्य हो कि आर्किटेक्ट इंजीनियर के लिए यह दुनिया की नंबर वन रैंकिंग की कॉलेज हैं जहां कुमारी श्रद्धा बियानी को एडमिशन मिला।कुमारी श्रद्धा बियानी की प्राथमिक शिक्षा संत तुलसी मॉडल स्कूल अनूपपुर में हुई।इसके बाद कल्याणीका स्कूल अमरकंटक में 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की है जहां वह प्रथम स्थान पर रही है।इसके बाद एनआईटी रायपुर में आर्किटेक्ट इंजीनियरिंग की पढ़ाई पुरी की।यहां पढ़ते हुए राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।एनआईटी रायपुर में पढ़ाई पूर्ण करने के बाद हैदराबाद में 2 वर्ष पढ़ाई पूरी की।इसके बाद मास्टर्स की डिग्री के लिए विश्व के सबसे बड़े कॉलेज यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में एडमिशन मिल जाना अनूपपुर जिले ही नहीं वरन पूरे विंध्य एवं प्रदेश के लिए गौरव की बात रही।कुमारी श्रद्धा बियानी के दादा अशोक बियानी क्षेत्र के बड़े ठेकेदार रहे हैं।दादी किरण बियानी विभिन्न संस्था की अध्यक्ष और संत तुलसी मॉडल स्कूल की भी अध्यक्ष है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
सोमेश्वर महादेव मंदिर के स्थापना दिवस पर, पूजा अर्चना के साथ हुआ विशाल भंडारा
अनूपपुर
जिला मुख्यालय अनूपपुर के वार्ड नं. 13 में उज्ज्वल कॉलोनी में सोमेश्वर महादेव के मंदिर के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर सुबह से ही महिला पुरूष भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिली, मंदिर में स्थापना के 2 वर्ष पूर्ण होने पर द्वतीय स्थापना दिवस के मौके पर सोमेश्वर महादेव अभिषेक कराया गया, जिसमे सैकड़ो भक्तजनो शामिल होकर महादेव जी आशीर्वाद लिया। मंदिर प्रांगण में पूजा, अर्चना, अभिषेक के बाद भजन कीर्तन चलता रहा, शाम को 4 बजे से रात्रि तक विशाल भंडारा का आयोजन चलता रहा। जिसमे हजारो श्रद्धालुओं ने महादेव जी का प्रसाद ग्रहण किया। उस वार्ड में निवासी व भक्त रवि पनिका ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमेश्वर महादेव के स्थापना दिवस में अनूपपुर के भक्तजनो ने बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग प्रदान किया। यह मंदिर का निर्माण सभी के सहयोग से बना है, वार्ड के निवासी मंदिर में जो भी कमी होती हैं उसे वार्ड के निवासी। आपस में मिलकर दूर करते हैं। 2 वर्षो में ही इस मंदिर प्रतिष्ठा अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित गांव-गांव तक प्रसिद्ध हो गयी हैं।
समाचार 04 फ़ोटो 04
पीएम मोदी व शहीद सैनिकों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, कांग्रेस नेता पर मामला हुआ दर्ज
*विरोधी और भड़काऊ पोस्ट कर समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश*
शहडोल
जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री और शहीद सैनिकों के संबंध में सोशल मीडिया पर भ्रामक, आपत्तिजनक और राष्ट्र विरोधी पोस्ट की गई है। भ्रामक सामग्री साझा करने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। कथित नेता के मोबाइल की जांच की मांग की जा रही है।
सिंहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक कथित कांग्रेसी नेता द्वारा सोशल मीडिया पर एक एडिटेड वीडियो पोस्ट किया गया , जिसमें देश के प्रधानमंत्री और देश के वीर शहीदों के बारे में भ्रामक और आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित की गई थी। यह वीडियो कथित रूप से फेसबुक आईडी Yadvendra Pandey से वायरल किया गया था। जिस पर राकेश कुशवाहा ने थाना सिंहपुर पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। कथित नेता के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
शिकायतकर्ताओं के अनुसार, आरोपी लगातार राज्य विरोधी और भड़काऊ पोस्ट कर समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। उक्त वीडियो को शिवनारायण द्विवेदी के मोबाइल में सेव किया गया है, जो पुलिस को साक्ष्य स्वरूप सौंपा गया। थाना प्रभारी सिंहपुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो और पोस्ट की जांच साइबर सेल की मदद से की जा रही है, और यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन और पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक व राष्ट्र विरोधी पोस्टों के प्रति सख्ती बरतने की चेतावनी दी है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि इस प्रकार की किसी भी संदिग्ध गतिविधि या कंटेंट की तुरंत सूचना पुलिस को दें। वहीं इस पूरे मामले में शहडोल एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान का कहना है कि राकेश कुशवाहा नामक व्यक्ति द्वारा सिंहपुर थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि यादुवेन्द्र पांडेय द्वारा प्रधानमंत्री के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी कर सोशल मीडिया में वीडियो डाला गया है ,जिस पर से धारा 197,352,162,BNS के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
गर्मी की चिलचिलाती धूप में युवा टीम ने वितरण किया जरूरतमंद वृद्ध जनों को देशी फ्रिज
उमरिया
गर्मी का मौसम प्रारंभ होते ही लोगों को ठंडे पानी के लिए देसी फ्रिज मटको की आवश्यकता महसूस होने लगी है। इसी क्रम में जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा असहाय व जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर व वृद्ध पुरुष व महिलाओं को देशी फ़्रिज (मटके) वितरण किया गया।
पाली थाने से प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि युवाओं की अनोखी पहल है जो कि सराहनीय है। युवाओं के द्वारा मटके पर आकर्षित चित्र बनाकर जरूरतमंदों को मटके वितरण किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा की देसी फ्रीज कहे जाने वाले घड़े अपने खास गुणों के कारण हर वर्ग की पसंद और जरूरत बन रहे है। अब तक घड़े केवल ठंडे पानी और उसके कहे सुने गुणों तक ही लोगों की जानकारी सीमित थी। लेकिन अब इसकी वैज्ञानिकता लोगों ने इसकी उपयोगिता को एक सौ गुना बढ़ा दिया है। टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चिन्हित 12 वृद्ध महिलाओं को देसी फ्रिज यानी कि मटके वितरण किया गया है निश्चित रूप से इस देसी फ्रिज से इस भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझा सकेंगे।उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों के अनुसार मटके की पक्की हुई मिट्टी पानी को ठंडा करने का काम करती है। वहीं यह पानी में मौजूद बैक्टीरिया वायरस और पानी के पीएच जल के क्षारीय एवं अम्लीय गुण को अपने आप मेंटेन कर देती है। घड़े में मौजूद अति सूक्ष्म से हर समय पानी की कुछ मात्रा बाहर सतह की ओर आती रहती है। जिससे अंदर का पानी ठंडा होता रहता है।इस सेवा कार्य के दौरान प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र कुमार दुबे ,टीम संयोजक हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,शिखा बर्मन,वैष्णवी बर्मन एवं सभी उपस्थित रहे।
समाचार 06
अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा ग्राम ताराडांड़ बैरहनीटोला में अवैध मादक पदार्थ गांजा का विक्रय करने वाले आरोपी रामदास सिहं गोड़ निवासी बैरहनीटोला ( ताराडांड़ ) को रंगे हाथों गांजा ले जाते हुए पकड़ा जाकर एन.डी.पी.एस. एक्ट में कार्यवाही की गई है। टी. आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सुखीनंद यादव प्रधान आरक्षक शेख रसीद, प्रधान आरक्षक रितेश सिंह, आरक्षक प्रकाश तिवारी, अब्दुल कलीम, अमित यादव एवं महिला आरक्षक अंकिता सोनी के द्वारा ग्राम ताराडांड़ में कुछ दिनो से अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचे जाने की शिकायतें प्राप्त होने पर बुधवार की दोपहर पुलिस टीम द्वारा रामदास सिहं गोड़ पिता जेठू सिहं गोड़ उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम ताराडांड के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 638 ग्राम गांजा कीमती 6500 रूपये एवं नगदी 4885 रूपये जप्त किया जाकर अपराध क्रमांक 236/25 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया है।
समाचार 07
घर के सामने से मोटरसाइकिल चोरी, थाना में हुई शिकायत
अनूपपुर
जिले के कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 03 गुरुद्वारा रोड निवासी अनिल सोनी की मोटरसाइकिल विगत रात्रि उनके घर के सामने से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। पीड़ित ने इस संबंध में कोतमा थाने में लिखित शिकायत देकर न्याय की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सनिल सोनी प्रतिदिन की तरह दिन में अपनी हीरो स्प्लेंडर वाहन क्रमांक MP 65 MD 5305 मोटरसाइकिल को घर के सामने खड़ी करके गए थे। अगले दिन सुबह जब वह दुकान जाने के लिए बाहर निकले, तो उन्होंने देखा कि मोटरसाइकिल वहां मौजूद नहीं है। आसपास खोजबीन करने पर भी वाहन का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
पीड़ित का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से कोतमा बाजार क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे क्षेत्रवासी दहशत में हैं। अनिल सोनी का कहना है कि उनकी मोटरसाइकिल का उपयोग वे प्रतिदिन दुकान आने-जाने के लिए करते थे, और वाहन के चोरी हो जाने से उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत में उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र जांच की जाए और उनकी मोटरसाइकिल को बरामद किया जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। क्षेत्रवासियों ने भी प्रशासन से गश्त बढ़ाने और रात्रि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
समाचार 08
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी बनी गंभीर समस्या
अनूपपुर
जिले के कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की लगातार कमी से क्षेत्र के निवासियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी दीपक पटेल ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि कोतमा में डॉक्टरों की नियमित अनुपलब्धता से स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। शिकायत संख्या 32342575 के अनुसार, पूर्व में कोतमा में डॉक्टरों की आवश्यकता को देखते हुए मांग की गई थी, लेकिन वर्तमान में पदस्थ डॉक्टर को अनूपपुर जिला चिकित्सालय में ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है। इससे कोतमा क्षेत्र में डॉक्टरों की स्थिति और भी जटिल हो गई है। शिकायत में कहा गया है कि कोतमा में लगातार डॉक्टर की कमी बनी हुई है, बावजूद इसके विभाग द्वारा इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इससे मरीजों को प्राथमिक उपचार तक के लिए अन्य क्षेत्रों का रुख करना पड़ रहा है, जिससे समय और संसाधनों की भारी बर्बादी हो रही है। स्थानीय नागरिकों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि कोतमा में जल्द से जल्द स्थायी डॉक्टर की नियुक्ति की जाए ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
समाचार 09
भारतीय सेना के सम्मान व राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए निकाली जाएगी तिरंगा
अनूपपुर
17 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के अप्रतिम पराक्रम के लिये अनूपपुर जिला मुख्यालय मे तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिये जिले वासियों से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये नागरिक मंच ने आह्वान किया है।ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के अदभुत पराक्रम और पाकिस्तान को मुँह तोड़ जवाब देने के लिए उनके शौर्य व वीरता के सम्मान में अनुपपुर जिले के लोग तिरंगा यात्रा के माध्यम से सम्मान करेंगे ।
इस हेतु शनिवार 17 मई को दोपहर तीन बजे जिला मुख्यालय स्थित सामतपुर के शिव मारुति मन्दिर के समीप सभी लोगों का एकत्रीकरण होगा। तिरंगा यात्रा सामतपुर शिव - मारुति मन्दिर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, स्टेट बैंक चौक, आदर्श मार्ग, रेलवे स्टेशन तिराहा से पीएचई तिराहा होकर वापस सामतपुर मन्दिर पहुंच कर वहाँ सेवानिवृत्त सैनिकों का सार्वजनिक अभिनन्दन करने के साथ पूर्ण होगी। सभी से निवेदन किया गया है कि भारतीय सेना के सम्मान में इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर उनके इस पराक्रम को सलाम करेंगे । जिलावासियों से अपील की गयी है कि आप सभी इस कार्यक्रम के आयोजक है, आइये सभी लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हो कर देश के वीर सैनिकों का अभिनन्दन करें।
समाचार 10
पुलिस प्रशासन ने रुकवाया बाल-विवाह
अनूपपुर
कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम द्वारा विकासखण्ड अनूपपुर के ग्राम परासी में परिवारजनों को समझाईश देकर बाल-विवाह को रोका गया। ग्राम परासी में बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा गांव में उपस्थित होकर वर एवं वधु पक्ष के परिजनों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों से अवगत कराते हुए समझाइश दी गई। टीम ने परिवारजनों के साथ ही ग्रामीणजनों को भी बाल विवाह के दुष्परिणाम और कम उम्र में बालक-बालिका का विवाह करने पर कानूनी कार्यवाहियों की जानकारी दी, जिससे वर एवं वधु पक्ष के परिजनों ने बालिका की 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के पश्चात् ही विवाह करने की बात कही।