इंटरलॉकिंग के कारण 18 यात्री ट्रेन का परिचालन रहेगा बन्द
उमरिया
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के झलवारा तथा पश्चिम मध्य रेलवे के कटंगी खुर्द स्टेशनो के बीच सीधी कनेक्टिविटी हेतु होने वाले इंटरलॉकिंग कार्य के चलते आगामी 1 से 9 जून तक शहडोल संभाग से गुजरने वाली कई गाडिय़ां प्रभावित रहेंगी। रेलवे द्वारा उक्ताशय की जानकारी देते हुए एक सूचना जारी की गई है। जिसके मुताबिक इस दौरान 18 यात्री गाडिय़ां कुछ अंतराल के लिये रद्द रहेंगी। जबकि दो ट्रेने परिवर्तित मार्ग से संचालित कराई जायेंगी।
*रद्द रहेंगी ये ट्रेने*
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेन नंबर 18236 भोपाल-बिलासपुर दिनांक 1 से 7 जून तथा 18235 बिलासपुर-भोपाल 3 से 9 जून तक नहीं चलेंगी। इसके अलावा 11265 जबलपुर-अंबिकापुर 2 से 7 जून, 11266 अंबिकापुर-जबलपुर 3 से 8 जून, 11751 रीवा-चिरमिरी 2, 4 एवं 6 जून, 11752 चिरमिरी-रीवा 3, 5 तथा 7 जून, 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ 2 व 5 जून, 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ 3 व 6 जून, 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन 3 व 6 जून, 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग 4 और 7 जून, 18213 दुर्ग-अजमेर 1 जून, 18214 अजमेर-दुर्ग 2 जून, 18205 दर्ग-नौतनवा 5 जून, 18206 नौतनवा-दुर्ग 7 जून तक रद्द रहेगी। इसके अलावा 51755 चिरीमिरी-अनूपपुर तथा 51756 अनूपपुर-चिरीमिरी पैसेंजर 3, 5 और 7 जून, 61601 कटनी-चिरीमिरी पैसेंजर 2, 7 एवं 61602 चिरीमिरी-कटनी पैसेंजर 3 तथा 8 जून को स्थगित रहेगी। इस दौरान 2 से 6 जून तक 15231 बरौनी-गोंदिया तथा 15232 गोंदिया-बरौनी ट्रेन परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर होकर आवागमन करेगी।
*तीसरी लाईन की अंतिम इंटरलॉकिंग*
सूत्रों के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का यह अंतिम इंटरलॉकिंग है। जिसके बाद ट्रेने एनकेजे की बजाय झलवारा से ही कटंगी खुर्द रेलवे स्टेशन होते हुए सिंगरौली जा सकेंगी। अभी तक सभी ट्रेनो को न्यू कटनी जंक्शन मे इंजिन का छोर बदल कर प्रस्थान करना पड़ता था। इससे समय तथा खर्च की काफी बचत होगी। गौरतलब है कि बीत कुछ साल तक इस रूट पर तीसरी लाईन के निर्माण के बाद से विभिन्न स्टेशनो के बीच लाईनो को जोडऩे के कारण कई बार ट्रेनो को रद्द करना पड़ा। जानकारों का मानना है कि अब आने वाले दो-तीन साल तक ऐसी स्थिति नहीं आयेगी।