एचडीएफसी बैंक में लगी भीषण आग, आग पर पाया काबू
अनूपपुर
जिला मुख्यालय स्थित एचडीएफसी बैंक में सुबह आग लग गई, खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँच गया, समय रहते 2 घंटे में आग को काबू पा लिया गया। आग बुझाने के लिए नगरपालिका अनूपपुर और जैतहरी नगर पालिका की अग्निशमन टीमों के साथ-साथ मोजर वेयर पावर और चचाई थर्मल पावर की दमकल गाड़ियों ने संयुक्त रूप से आग बुझाने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी थाना प्रभारी अनूपपुर तथा कोतवाली पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंच गए और स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा। त्वरित और समन्वित कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई।