डीएसपी के घर चोरो ने बोला धावा, पुलिस भी असुरक्षित, तो आम जनता का क्या होगा
शहडोल
जिले में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस अधिकारी के घर हुई चोरी ने कोतवाली पुलिस पर अब सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। उप पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रीवा गए हुए थे, तभी उनके सरकारी आवास में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। घटना की शिकायत उनके नौकर ने कोतवाली में दर्ज करवाई है। इसमें लैपटॉप और एक घड़ी अलमारी से चोरों ने पार कर दिया है। जब उप पुलिस अधीक्षक रीवा से अपने सरकारी आवास वापस लौटे तो देखा तो उनके घर चोरी की वारदात हो गई थी।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि योगेंद्र सिंह विशेष शाखा शहडोल में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार योगेंद्र सिंह रीवा गए हुए थे, जब वापस लौटे तो उनके घर में रखी अलमारी से लैपटॉप एवं एक घड़ी गायब थी। काफी तलाश करने के बाद भी लैपटॉप एवं घड़ी उन्हें नहीं मिली। सरकारी आवास की खिड़की टूटी हुई दिखाई दी, जिससे उन्हें इसका एहसास हो गया कि उनके घर में चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है। यह चोरी की घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के जेल बिल्डिंग के पीछे सरकारी आवास से हुई है।
पुलिस अधिकारी के यहां काम करने वाले कन्हैया लाल सोंधिया ने कोतवाली थाने में चोरी की घटना पर शिकायत दर्ज करवाई है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार खिड़की तोड़कर चोर अंदर घुसे होंगे और इस चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है, जब डीएसपी वापस लौटे और उन्हें लैपटॉप और घड़ी की आवश्यकता पड़ी तो वह गायब मिले, जिससे यह चोरी की बात सामने आई और इस मामले पर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।