बाबूलाल को डसा कोबरा नांग, सर्प प्रहरियो ने किया घायल कोबरा नांग का इलाज

बाबूलाल को डसा कोबरा नांग, सर्प प्रहरियो ने किया घायल कोबरा नांग का इलाज


अनूपपुर

जिले के जैतहरी थाना एवं तहसील अंतर्गत गोबरी गांव में घर के पीछे मिट्टी ढेर को समतल कर रहे 45 वर्षीय बाबूलाल कोल को मिट्टी के ढेर में घायल स्थिति में बैठे कोबरा नांग साप ने पैर के पास डस लिया, जिन्हें उपचार हेतु जैतहरी अस्पताल में भर्ती किया गया, वहीं घायल कोबरा नांग का सर्प प्रहरियो द्वारा उपचार कर शनिवार की सुबह स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोड़ा।

दोपहर जैतहरी तहसील एवं थाना अंतर्गत गोबरी गांव निवासी एवं ग्राम पंचायत गोबरी के सरपंच पति 45 वर्षीय बाबूलाल कोल जो अपने घर के पीछे ट्रैक्टर से लाये गए मिट्टी के ढेर को समतल कर रहे थे, तभी अचानक खेत से जेसीबी से खोद कर लाये गये मिट्टी के साथ घायल चार फिट लम्बा अत्यंत जहरीला कोबरा नांग मिट्टी ढेर में फंसे होने पर पैर के पास डस लिया, घायल बाबूलाल को उपचार हेतु जैतहरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार पर उनकी स्थिति नियंत्रण में है, वहीं घटना की जानकारी मिलने पर गोबरी पंचायत के ठेंगरहा के सर्पप्रहरी देवलाल कोल मौके पर पहुंचकर मिट्टी देर में दबे घायल कोबरा नांग का रेस्क्यू कर घायल होने की सूचना जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल को दिये जाने पर शशिधर अग्रवाल जैतहरी अस्पताल पहुंच कर बाबूलाल से मिल कर चल रहे उपचार की जानकारी ले कर सर्पप्रहरी देवलाल के साथ बाबूलाल के घर पर रेस्क्यू कर डिब्बे में रखे गए कोबरा नांग को बाहर निकाल कर विभिन्न तरह की औषधि लगाकर उपचार करते सांप को पानी पिला कर कुछ ठीक होने की स्थिति में शनिवार की स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोड़ा गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget