2 सटोरियों गिरफ्तार, 12 हजार का अवैध शराब किया जप्त
![]() |
अनूपपुर
जिले के बिजुरी पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति अलग अलग स्थानो में सट्टा खिला रहे है जिसे घेराबंदी कर पकडा जा सकता है। सूचना पर बिजुरी पुलिस द्वारा कपिलधारा कालोनी में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई, जहाँ पर धर्मेन्द्र मिश्रा पिता शिवशंकर मिश्रा उम्र 41 वर्ष निवासी कपिलधारा कालोनी बिजुरी एवं उमेश दास मानिकपुरी पिता भीखमदास मानिकपुरी उम्र 36 वर्ष निवासी कपिलधारा कालोनी बिजुरी के मौके पर अवैध सट्टा पट्टी काटते पाए गए जिनके पास से सट्टा पर्ची , एक सट्टा पर्ची लिखने की डाट पेन एवं कुल नगदी रकम 970 रुपये बरामद हुआ। उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना बिजुरी में धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया।
जिले के राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत चौकी सरई में मंगल प्रसाद पनिका पिता बुद्धू प्रसाद पनिका उम्र 36 वर्ष निवासी अहिरगंवा चौकी सरई के कब्जे से खाकी रंग के तीन कार्टून में पहला कार्टून में 40 पाव सफेद प्लेन मदिरा, दूसरे कार्टून में 40 पाव अंग्रेजी गोवा, तथा तीसरे कार्टून में 28 पाव अंग्रेजी 08 पी. एम. कुल 21 ली. कीमती 12760/- रू. का उक्त शराब आरोपी के कब्जे से उक्त शराब जप्त कर पुलिस ने कब्जे में लिया गया। आरोपी के विरूध्द धारा 34- ए आब. एक्ट का अपराध पाये जाने से पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया ।