मुड़ना नदी में तैरते मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
शहडोल
जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत आकाशवाणी केंद्र के पास स्थित मुड़ना नदी में रविवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध अवस्था में तैरता हुआ मिला। शव दिखाई देने की सूचना मिलते ही मौके पर शहडोल पुलिस तत्काल पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई शुरू की। स्थानीय लोगों ने सुबह नदी में एक युवक का शव तैरते हुए देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। युवक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।