श्रमिकों का क्रमिक अनशन, श्रमिकों का हक मिलने तक संघर्ष रहेगा जारी
अनूपपुर
जिले के जमुना कोतमा कोयला मजदूर सभा (एच एम एस) द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय के सामने कामगारों से जुड़ी विभिन्न मुद्दों को लेकर क्रमिक अनशन का दूसरा दिन आज के अनशन में रवि शाहू तथा सदन सिंह बैठे है, दोनों अनशनकारी साथियों को श्रीकांत शुक्ला द्वारा तिलक लगाकर माल्यार्पण कर आज के अनशन की शुरुआत कराई गई, कार्यक्रम में सैकड़ों की तादात में संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता तथा श्रमिक शामिल हुए, सब ने संगठन के इस कार्य की सराहना की तथा हर परिस्थित में साथ रहने का वादा किया, संगठन की सभा को कौशलधीश द्विवेदी उप महामंत्री बासुकी सिंह संगठन मंत्री,महामंत्री रमाशंकर तिवारी ने संबोधित किया, रमाशंकर तिवारी ने अपने संबोधन में बताया कि लोडर के एमजीबी का एरियर्स नारायण खदान में माइनिंग सरदार का चार्ज अलाउंस 2025 के मेन पावर बजट के आधार पर स्टॉफ एवं कर्मचारियों की पदोन्नति के साथ साथ अनुकंपा नियुक्ति के पेंडिंग प्रकरण की मांग पर लगभग 6 माह से प्रबंधन आंख मिचौली का खेल खेल रहा है, साथ में ऐसा लग रहा है जैसे प्रबंधन तंत्र संगठन को गुमराह करने की असफल कोशिश कर रहा है, जिससे संगठन में काफी आक्रोश है, अंत में क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला द्वारा सभा को संबोधित करते विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला गया और उनके द्वारा ये कहा गया कि इस बार की लड़ाई आर पार की लड़ाई है, शुक्ला जी ने कहा कि हमारी मांग जायज है और हम अपनी मांगों को मनवाकर ही दम लेंगे इन्हीं सब बातों के साथ सभी ने करतल ध्वनि के साथ शुक्ला जी का समर्थन किया अंत में नारों की गुज के साथ आज के कार्य क्रम को विराम दिया गया।