कुएं में गिर अधेड़, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस, बीमारी से ग्रसित था मृतक

कुएं में गिर अधेड़, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस, बीमारी से ग्रसित था मृतक


शहडोल 

जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के मलाया गांव में शनिवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव कुएं में उतरता मिला। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान मलाया गांव निवासी अमर सिंह गोड (50) के रूप में हुई है, जो पिछले एक साल से टीबी की बीमारी से पीड़ित था। परिजनों के मुताबिक, अमर सिंह घर के आंगन में बने कुएं से पानी निकाल रहा था, तभी वह अचानक उसमें गिर गया। पानी में गिरते समय जोर की आवाज हुई, जिसे अमर सिंह के पोते ने सुना और परिवार को जानकारी दी।

परिजन जब मौके पर पहुंचे तो कुएं में पानी उफान पर था और हलचल नजर आ रही थी। स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए और पंप की मदद से कुएं का पानी निकालना शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद जब पानी निकाला गया तो अमर सिंह का शव कुएं में मिला। सूचना मिलने पर जैतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। प्राथमिक जानकारी में परिजनों ने बताया कि अमर सिंह टीबी से पीड़ित था और संभवतः पानी निकालते वक्त कुएं में गिर गया होगा। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पूरी पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget