गांव में विचरण कर रही बाघिन पिंजरे में कैद, इंलोजर में रखकर किया जाएगा व्यवहार का अध्ययन

गांव में विचरण कर रही बाघिन पिंजरे में कैद, इंलोजर में रखकर किया जाएगा व्यवहार का अध्ययन 


उमरिया

बाघों के लिए प्रसिद्ध उमरिया जिले के राष्ट्रीय बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धनोखर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरिया एवं सेमरिया में विचरण कर रही मादा बाघिन को पी एफ  112, बीट पिपरिया, रेंज धमोखर से पार्क प्रबंधन ने सोमवार की सुबह पिंजरे में कैद कर लिया है,पार्क की रेस्क्यू टीम सुबह से विभागीय हाथी एवं एक्सपर्ट टीम की मदद से बाघिन को जंगल में ढूंढना शुरू कर दिया,बाघिन के मिलने के बाद उसे ट्रेंकुलाइज कर बेहोश किया गया फिर पिंजरे में कैद कर वन्य जीव चिकित्सकों की निगरानी में विशेष वाहन से इनक्लोजर लाकर छोड़ दिया गया है। रेस्क्यू की गई बाघिन को फिलहाल पार्क प्रबंधन ने इनक्लोजर में रखा है जहां एक्सपर्ट वन्य जीव चिकित्सक रोजाना उसके स्वभाव का अध्ययन करेंगे और अनुकूल पाए जाने पर जंगल में छोड़ेंगे।रेस्क्यू के दौरान उपसंचालक BTR, सहायक संचालक धमोखर, सहायक संचालक ताला, वन्य प्राणी स्वास्थ्य अधिकारी, रेंजर धमोखर, रेस्क्यू प्रभारी रेंजर पतौर, रेस्क्यू टीम ओर धमोखर फील्ड स्टाफ मौजूद रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget