समाचार 01 फ़ोटो 01
पीकप व बोलेरो पलटी, रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, 6 लोगो की मौत, 20 से ज्यादा घायल
*जिले के तीन अलग-अलग घटनाएं*
शहडोल
जिले के लिए बेहद मनहूस साबित हुआ, जब अलग-अलग स्थानों पर हुई तीन भीषण सड़क दुर्घटनाओं में कुल 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। इन हादसों ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। सभी घटनाओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिले के में बारातियों से भरी पिकअप पलटने से हादसा हो गया, इसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, मामला देवलौंद थाना के करौंदिया गड़ा रोड का है, जहां शादी में शामिल होने के बाद पिकअप सवार बाराती वापस लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही बाइक से टक्कर के बाद हादसा हो गया, वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जिनमें 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर डॉक्टर केदार सिंह और एसपी रामजी श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे हैं, वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, पुलिस और प्रशासन की टीम राहत काम में जुटी है, स्थानीय लोगों के मुताबिक शादी के बाद बारात सीधी के मझौली के लिए रवाना हुई थी, तभी करीब तीन किलोमीटर आगे भीषण हादसा हो गया. हालांकि दूल्हा और दूल्हन दूसरी गाड़ी में थे।
दूसरी घटना जिले के पपौंध थाना क्षेत्र अंतर्गत देवदही से बारात लेकर लौट रही बोलेरो वाहन तीखवा सिरमत नाला स्कूल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा उस समय हुआ जब वाहन का टायर अचानक फट गया, जिससे बोलेरो असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई, इस हादसे में बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल अस्पताल में जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवदही से बारात लेकर लौट रही बोलेरो वाहन तीखवा सिरमत नाला स्कूल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, इस दुर्घटना में वाहन चला रहे शहीद उर्फ पिंटू खान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वाहन में सवार कुल आठ बाराती थे, जिनमें से रमेश साकेत, बाबूलाल साकेत और मोहन साकेत को गंभीर चोटें आई हैं। तीनों घायलों को तत्काल ब्यौहारी सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां वे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। अन्य चार सवारों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। जैसे ही हादसे की सूचना पपौंध पुलिस को मिली, पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा। पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्यवाही पूरी करते हुए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। हादसे के कारण क्षेत्र में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्राथमिक जांच के अनुसार, वाहन का टायर फटना दुर्घटना का प्रमुख कारण माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
तीसरी घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के लुकामपुर के पास घटी, जहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार साही ग्राम निवासी मनोज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को अस्प्ताल में भर्ती किया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई हैं।
समाचार 02 फोटो 02
सेंट जोसेफ स्कूल में मिली कई प्रकार के मिले थे मांस, खतरनाक है कोयला खदान में संचालित स्कूल
*छात्रों से लेते हैं मोटी रकम नही देते रसीद, बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कलेक्टर को दी रिपोर्ट*
अनूपपुर
मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग भोपाल द्वारा जारी (दौरा कार्यक्रम) पत्र क्रमांक/927/बा.अ.सं.आ/दौरा/2025 दिनांक-25/03/2025 के तारतम्य में अधोहस्ताक्षरकर्ताओं द्वारा दिनांक- 29/03/2025 को जिला-अनूपपुर में विभागीय अधिकारियों/स्टेक होल्डर के साथ समन्वय/समीक्षा बैठक कलेक्टर सभागृह में की गई एवं बैठक उपरान्त जिले के विकासखण्ड-बिजुरी के भ्रमण के समय क्षेत्र में संचालित अशासकीय विद्यालय-सेंट जोसेफ मिशन स्कूल का निरीक्षण कर स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्थाओं, शैक्षणिक गुणवत्ता, बाल अधिकारों का अनुपालन एवं बच्चों के अधिकारों की स्थिति का मूल्यांकन कर संबंधित संस्थान की पारदर्शिता का विशलेषण किया गया। निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गई उसको लेकर आयोग के द्वारा अनूपपुर की कलेक्टर को पत्र क्रमांक 1230 के माध्यम से रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण में पाया आवासीय स्कूल की नहीं है मान्यता सेंट जोसेफ स्कूल, सी.बी.एस.ई से मान्यता प्राप्त है, परन्तु स्कूल को राजकीय शिक्षा केन्द्र से आवासीय स्कूल की मान्यता प्राप्त नहीं है। लेकिन निरीक्षण के समय स्कूल में छात्र-छात्राओं हेतु छात्रावास का संचालित होना पाया गया। स्कूल प्रबंधन द्वारा सी.बी.एस.ई. बोर्ड को गुमराह करते हुए यह जानकारी दी गई है कि उनके स्कूल को आवासीय स्कूल की मान्यता प्राप्त है। छात्रावास में निवासरत बालक-बालिकाओं से बातचीत करने पर ज्ञात हुआ कि छात्रों से लगभग सत्तर हजार से एक लाख बीस हजार तक की वार्षिक राशि छात्रावास शुल्क के रूप में ली जाती है, लेकिन इसकी किसी भी प्रकार की रसीद स्कूल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध नहीं करायी गई।
स्कूल द्वारा संचालित किये जा रहे छात्रावास में कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी प्रबंधन द्वारा उपलब्ध नहीं करायी गई ।स्कूल की मान्यता आवेदन के प्रारूप-1 में भी छात्रावास से संबंधित मदों का कोई उल्लेख नहीं किया गया है। स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रावास में निवासरत छात्रों से प्राप्त की जाने वाली राशि को छात्रों के हित में व्यय ना करते हुए किसी अन्य कार्य में उपयोग किया गया, जो कि स्कूल द्वारा सी.बी.एस.ई को दिए गए शपथ-पत्र में उल्लेखित कंडिका का उल्लघंन है।
स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रावास में निवासरत छात्र-छात्राओं हेतु भोजन व्यवस्था सहःशुल्क की जाती है। स्कूल में अधिकांश छात्र शाकाहारी है परन्तु निरीक्षण के समय यह पाया गया कि खाद्य साम्रगी भण्डार हेतु किचन के फ्रिज में विविध प्रकार का मांस पाया गया, यह शाकाहारी छात्रों के हित में उचित नहीं है। स्कूल का संपूर्ण भवन कोयले की खदान पर निर्मित है, जिस संबंध में एस.ई.सी.एल. लिम. द्वारा स्कूल प्रबंधन को उक्त परिसर खाली कराने के संबंध में नोटिस भी जारी किया गया है। इस प्रकार की भूमि पर भवन का निमार्ण बच्चों की सुरक्षा के संबंध में उचित नहीं है।
निरीक्षण के उपरांत मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने अनूपपुर कलेक्टर को रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कार्यवाही योग निर्देश जारी करते हुए कहा कि विद्यालय की मान्यता की समीक्षा चूँकि विद्यालय द्वारा आवासीय विद्यालय के रूप में संचालन किया जा रहा है, किंतु उसके लिए आवश्यक मान्यता प्राप्त नहीं है, अतः सी.बी.एस.ई. एवं राज्य शिक्षा केन्द्र (शिक्षा विभाग) द्वारा तत्काल विद्यालय की मान्यता की समीक्षा की जानी चाहिए । विद्यालय का निर्माण कोयला खदान क्षेत्र में किया गया है, जो सुरक्षा की दृष्टि से असुरक्षित है। इस विषय में प्रशासन एवं खनन विभाग द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाए।
समाचार 03 फ़ोटो 03
पयारी में पीसीसी रोड निर्माण में भ्रष्टाचार, सरपंच,सचिव व इंजीनियर की मिलीभगत से हो रहा गोलमाल
अनूपपुर
जनपद पंचायत अनूपपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पयारी नंबर 02 में सुंदर सिंह के घर से लेकर पुरानियां तालाब तक पीसीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है जो कि पूर्णतः गुणवत्ताविहीन है। सूत्रों का कहना है कि पीसीसी रोड नियम के विपरीत बन रही है रोड निर्माण में बड़ा घपला सामने आया है। मानकों के अनुसार रोड बनाने के लिए सीमेंट, रेत, बालू और गिट्टी का उपयोग कम मात्रा में किया जा रहा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पीसीसी रोड कितने दिन तक चलेगी लेकिन सरपंच सचिव के इशारे में ठेकेदारों ने रेत और गिट्टी मिलाकर निर्माण कार्य कर रहा है जिससे सड़क की मजबूती पर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह काम सरपंच सचिव ठेकेदार और इंजीनियर की मिलीभगत से हो रहा है है। शिकायत के बावजूद अभी तक कोई ठोस जांच नहीं हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले की तुरंत जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सरकारी पैसे की लूट और गुणवत्ता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब देखना है कि प्रशासन इस मामले में कितनी गंभीरता से लेता है
*इनका कहना है*
गुणवत्ता विहीन पीसीसी सड़क निर्माण पर इंजीनियर को भेज कर जांच करवा लेती हूं
*उषा किरण गुप्ता, सीईओ, जनपद पंचायत अनूपपुर*
समाचार 04 फ़ोटो 04
शिव मारुति युवा संगठन की पहल, अब जानवरों,पशु पक्षियों को नहीं रहना पड़ेगा प्यासा
अनूपपुर
पूर्व वर्ष की भांति शिव मारुति युवा संगठन की एक पहल ,जिसके चलते अब जानवरों, पशु- -पक्षियों को प्यासा नहीं रहना पड़ेगा।परोपकार का अर्थ ही भलाई करना है जिसे कर दिखाया है शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर अनूपपुर ने। मनुष्यों को पानी पिलाने के लिए तमाम सामाजिक संगठन एवं निकाय आगे आते हैं।लेकिन जानवरों,पशु- पक्षियों के लिए कोई कोई ही आगे आ पाता है।हर घर नाद मुहिम अब इस तरह से रंग ला रही है जिसकी उम्मीद किसी ने सपने में भी नहीं कि थी।
सर्वप्रथम बीते वर्ष से शिव मारुति युवा संगठन ने एक छोटी सी पहल 80+नाद रखवा कर इस भीषण गर्मी में शुरू की थी।इस वर्ष भी अधिक से अधिक नाद रखाने का लक्ष्य जिससे कोई भी मूक जीव प्यासा न रहे।वही युवाओं का कहना हैं कि हर घर नाद एक पहल है जिससे जानवरों और पशु-पक्षियों को पानी की व्यवस्था हो सके।इसके लिए सबसे पहले शुरुआत में शिव मारुति युवा संगठन ने लोगों से अपील की वो अपने घर में नाद रखें, जिसके बाद इसे कुछ घरों में रखवाया, इस शर्त के साथ कि वो लोग नाद में पानी हर दिन समय से भरेंगे और फिर उसके बाद धीरे-धीरे लोगों ने इस शुरुआत और नेक काम को देखा तो अन्य लोग भी अपने घर के बाहर नाद रखने के लिये अग्रसर हुए। शिव मारुति युवा संगठन ने कहा कि ये मुहिम आगे बढ़ती रहेगी और हम युवाओं की मेहनत एक दिन हर घर नाद की मुहिम सफल होती नजर आएगीl युवाओं की दृढ़ इच्छा शक्ति,अच्छी सोच ने कुछ दिन पहले एक छोटी सी पहल थी जो आज रंग ला रही है। इस मुहिम से प्रभावित होकर आज खुद ही लोग अपने घर के बाहर नाद रखवा रहे हैं और खुद ही समय से पानी भर रहे हैं। इस भीषण गर्मी में पशुओं को पानी पिलाने हेतु नाद के लिए इच्छुक नागरिक भी 9754554615 9131003341 तथा 7747035734 फोन नंबरों पर संपर्क करके हर घर नाद के इस मुहिम को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान कर सकते है।
समाचार 05 फोटो 05
शादी के चंद घंटे बाद ही उजड़ गया सुहाग, दुल्हन के लिए तोहफा लेने गए दूल्हे की हादसे में मौत
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना में दूल्हा समेत दो युवकों की मौत हो गईं। शादी के अगले ही दिन दूल्हे की मौत से मातम पसर गया। शादी के बाद दूल्हा अपनी पत्नी के लिए तोहफा लेने बाइक से गया था। ये बाइक उसको शादी में ही मिली थी। तोहफा लेकर लौटते समय विपरीत दिशा से आ रही बाईक से उसकी टककर हो गई। हादसे में दूल्हा और सामने से आ रही बाइक सवार युवक की मौत हो गईं। हादसे के जानकारी मृतक (दूल्हा) के घर पहुंची तो कोहराम मच गया। घर में मौजूद नई नवेली दुल्हन का सुहाग शादी के चंद घंटे बाद ही उजड़ गया।
ब्यौहारी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम झिरीया निवासी दीपेंद्र साकेत पिता कमलेश साकेत 22 वर्ष की गत 20 अप्रैल को सीधी जिला के मगरोहर गांव में बारात गईं थी। विवाह के बाद कल 21 अप्रैल की दोपहर एक बजे विदाई के बाद बारात घर लौटी। दूल्हे को शादी में एक मोटर साइकिल भी उपहार में मिली थी। जिसमें सवार होकर वह कल शाम अपनी पत्नी के लिए सुहागरात का तोहफा लेने गांव से ब्यौहारी गया था। वहां से तोहफा लेकर लौटते समय घर से करीब दो किलोमीटर पहले ग्राम सराई सांधा के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से उसकी बाइक टकरा गईं। टककर इतनी तेज थी कि इस हादसे में बाइक में सवार दूल्हा समेत सामने वाली बाइक के चालक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस हृदय विदारक हादसे के बाद बारात वाले घर की सारी खुशियां मातम में बदल गईं। घर के कमरे में सज संवरकर जो दुल्हन अपने जीवन साथी का इंतजार कर रही थी, उसे यह मनहूस खबर मिली कि उसका सुहाग अब उजड़ गया है। घर में चीखने और रोने की आवाजें गुजने लगीं। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि पुलिस द्वारा मार्ग कायम कर मामले कि जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। ब्यौहारी अस्पताल में दोनों शवों का पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है। उसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा
समाचार 06 फ़ोटो 06
पृथ्वी दिवस पर तालाब तट में पांच पौधे रोपण कर, पृथ्वी संरक्षण व जल संरक्षण का दिया संदेश
उमरिया
पृथ्वी का श्रृंगार हैं पेड़, पौधे,जल, फूल, झरने और हवा। इन्हें बचाने और धरती को हरा-भरा रखकर पृथ्वी पर जीवन व जल को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। जल गंगा संवर्धन अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा प्राचीन तालाब पाली तट पर पाली थाना प्रभारी मदनलाल मारवी की उपस्थिति में आंवला एवं नीम के पौधे लगाकर पौधा रोपण कर पृथ्वी को हरा भरा बनाने व जल संरक्षण का संकल्प लिया।
थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने कहा कि 22 अप्रैल 1970 से पर्यावरण, पृथ्वी और जीवन के संरक्षण के लिए प्रत्येक वर्ष पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह हमारा कर्तव्य है कि हम प्रकृति को बचाने और संरक्षित करने में मदद करें। क्योंकि पृथ्वी सभी जीवों के लिए जीवनदायिनी है। जीवन जीने के लिए जिन प्राकृतिक साधनों की जरूरत, एक पेड़, एक जानवर या फिर एक इंसान की होती है, वहीं पृथ्वी वह सब हमें प्रदान करती है।
पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने पौधे ही जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं।पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को जीवन में एक-एक पौधे का रोपण जरूर करना चाहिए। धरती को स्वस्थ रखने के लिए पौधों का महत्वपूर्ण भूमिका है।पृथ्वी के संरक्षण के लिए सबसे जरूरी पौधारोपण है। पृथ्वी का हम जितना दोहन कर रहे हैं, उसी के दुष्परिणाम हम आज झेल रहे हैं। पृथ्वी पर प्रदूषण को दूर करने के लिए सबसे अहम पौधारोपण है। इसके जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नदियों, तालाबों में श्रमदान कर जल संरक्षण कर रहे । अंतिम में उपस्थित सभी लोगों ने पृथ्वी को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया। पौधारोपण के दौरान पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, आरक्षक रेवा शंकर,पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी,खुशी सेन, व सभी उपस्थित रहे।
समाचार 07 फ़ोटो 07
मध्य प्रदेश का प्रथम जिला जिसने ग्रामीण क्षेत्र में पहुँचकर 26 युवाओ को बनाया “ट्रैफिक मित्र”
अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा आज अनूपपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ के लिए एक अनोखा एवं नया नवाचार करते हुए “ट्रैफिक मित्र योजना” का शुभारंभ किया गया । ट्रैफिक मित्र योजना के माध्यम से जिले के ग्रामीण क्षेत्र से चुनकर आए 26 युवाओ को ”ट्रैफिक मित्र“ बनाया गया । पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा सभी युवाओ को “ट्रैफिक मित्र किट”प्रदाय कर योजना को प्रारंभ किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को यातायात के प्रति जागरूक कर उन्हें ट्रैफिक मित्र योजना से जोड़ने जैसा नवाचार करने वाला जिला पूरे मध्य प्रदेश में एक मात्र अनूपपुर होगा ।
योजना का शुभारंभ करते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने बारी-बारी सभी युवाओ से परिचय प्राप्त किया एवं किस प्रकार अनूपपुर पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करना है,इसका प्रशिक्षण दिया । सभी युवाओं को ट्रैफिक मित्र किट प्रदाय की गई । प्रारंभिक चरण में 26 युवाओं को इस योजना से जोड़ा गया है । आगामी समय में जिले के प्रत्येक ग्राम से ट्रैफिक मित्र चुना जावेगा। नर्मदा सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान अति० पुलिस अधीक्षक ,यातायात हाईवे चौकी प्रभारी अपने बल के साथ उपस्थित रहे ।
समाचार 08 फ़ोटो 08
महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने रुकवाया बाल-विवाह
अनूपपुर
कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम द्वारा विकासखंड पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम मोंहदी में परिवारजनों को समझाईश देकर बाल-विवाह को रोका गया। ग्राम मोंहदी में बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग विनोद परस्ते तथा उनकी टीम द्वारा गांव में उपस्थित होकर वर एवं वधु पक्ष के परिजनों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों से अवगत कराते हुए समझाइश दी गई। उन्होंने परिवारजनों के साथ ही ग्रामीणजनों को भी बाल विवाह के दुष्परिणाम और कम उम्र में बालक-बालिका का विवाह करने पर कानूनी कार्यवाहियों की जानकारी दी, जिससे वर एवं वधु पक्ष के परिजनों ने बालिका की 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के पश्चात् ही विवाह करने की बात कही।
समाचार 09 फ़ोटो 09
जहरीले पदार्थ खाने पर डायल-112/100 पहुँचाया अस्पताल
अनूपपुर
जिले के थाना जैतहरी क्षेत्र के कुकुर गोड़ा गाँव में एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में को रात्रि 09:42 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल जैतहरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक ओम प्रकाश पायलेट सूरज केवट ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात कारणों से 30 वर्षीय युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था । डायल-112/100 जवानों ने पीड़ित युवक को एफ आर व्ही से ले जाकर शासकीय अस्पताल जैतहरी में भर्ती करवाया।