बस ऑटो में जबरदस्त टक्कर, 3 की मौत, 5 घायल अस्पताल में भर्ती

बस ऑटो में जबरदस्त टक्कर, 3 की मौत, 5 घायल अस्पताल में भर्ती


अनूपपुर


बस ऑटो में जबरदस्त टक्कर, 3 की मौत, 5 घायल अस्पताल में भर्ती

अनूपपुर

कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं 5 घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। घटना की सूचना पर कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान जिला चिकित्सालय पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना और चिकित्साको को इलाज के निर्देश दिये।

जानकारी अनुसार सुबह 11 बजे नफीस बस क्रमांक एमपी 18 जेड एफ 9786 जो शहडोल से डिंडौरी जा रहीं थी इसी दौरान ग्राम किरर के पास ऑटो क्रमांक एमपी 65 जेडबी 3401 ग्राम बडहर से अनूपपुर आ रहा जो सीधे बस से जा टकराया ऑटो में 8 लोग सवार थे घटना में 3 लोगों की मौक पर ही मृत्यु हो गई। वहीं 4 घायलों के नाम समाने आये हैं। जबकि घायलो की संख्याा 5 बताई जा रहीं हैं। मृतकों में मोहवती सिंह गोड़ पति जगन्नाथ सिंह उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम बरहर अनूपपुर, सुखिया बाई गोड़ पति मोतीलाल सिंह गोड़ उम्र 50 वर्ष ग्राम भमरहा, राजेन्द्रग्राम, रामकुमार सिंह गोड़ पिता दशरथ सिंह गोड़ उम्र 40 वर्ष ग्राम बड़हर अनूपपुर हैं। घायलों में 65 वर्षीय माधव सिंह पिता रामा, अमित चौधरी पिता कतकु, दुगावती पति बालकरण गोड तीनो निवासी ग्राम बड़हर 45 वर्षीय छोटेलाल उर्फ लल्लू यादव ग्राम पिता कठा ग्राम खोह एवं राजबती निवासी धनपुरी शहडोल निवासी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। जहां इलाज जारी हैं। पुलिस मार्ग कायम कर पूरे मामले कि जांच में जुट गयी है। नफीस बस ड्राइवर सत्तार अहमद पिता फारुन अहमद उम्र 65 वर्ष निवासी वार्ड़ न. 12 नरेंद्रनगर रीवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह हादसा किस वजह से हुआ पुलिस की जांच के बाद सच सामने आ जायेगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget