शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 3 ट्रक चालकों पर कार्यवाही
अनूपपुर
सड़क दुर्घटना घटित का मुख्य कारण शराब के नशे में वाहन चलाना है। जिस पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक अनूपपुर रहमान विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग की जा रही है। पिछले तीन माह में 102 वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़ा गया इनमें अधिकांश हैवी व्हीकल चलने वाले वाहन चालक है इन पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए गए ।न्यायालय द्वारा 10 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया। इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना यातायात के द्वारा तीन ट्रक चालकों को चेकिंग दौरान नशे की स्थिति में वाहन चलाते पाया।गया जिनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किए जो न्यायलय द्वारा 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को रोकना एक्सीडेंट पर विराम लगाने का सबसे महत्वपूर्ण उपाय है। इस दिशा में हमारे प्रयास लगातार जारी रहेंगे।