जिला जेल में जेल प्रहरी जेलर के नाम पर कैदियों के परिजनो से लिया 2 हजार रिश्वत, मचा हड़कंप
अनूपपुर
जिला जेल अनूपपुर में प्रधान आरक्षक महिला से 2 हजार रुपये रिश्वत लेने का मामला सामने आया है, जेल में बंद पति मिलने आई पत्नी से जेल प्रहरी ने रिश्वत की डिमांड की. जिसके बाद महिला ने रुपए देते समय वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिला जेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक एमएस ठाकुर कैदियों से मुलाकात करवाने और व्हीआईपी ट्रीटमेंट दिलवाने के नाम पर परिजनों से रुपयों की डिमांड करता है। इस मामले की खुलासा तब हुआ, जब शहडोल जिले के बुढ़ार सरईकापा की रहने वाली एक महिला अपने पति ने मिलने अनूपपुर जिला जेल पहुंची, जो कि एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल में बंद है।
महिला की मुताबिक, मुख्य गेट पर तैनात प्रधान आरक्षक ने 2 हजार रुपये जेलर और 200 रुपये अपने नाम पर मांगे, महिला ने होशियारी दिखाते हुए घूस लेते समय प्रधान आरक्षक का वीडियो बना लिया, वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। लंबे समय से चल रहा वसूली का खेल, प्रधान आरक्षक एमएस ठाकुर लंबे समय से कैदियों के परिजनों से रुपए वसूलने का काम करता आ रहा हैं। कैदियों से मिलने वाले परिजनों से मुलाकात पर कथित तौर पर ‘जेलर साहब के नाम’ पर मोटी रकम वसूली करता आ रहा हैं, ऐसे में जेल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
इनका कहना है।
कैदियों के परिजनों से रुपए लेने की जानकारी मिली है, जिस पर प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया हैं।
*इंद्रदेव तिवारी जेलर जिला जेल अनूपपुर*